Bihar NEET UG Round 1 Seat Allotment Result 2025 – 24 अगस्त को जारी यहां डाउनलोड करें

By: Suchit

On: August 24, 2025

Follow Us:

Bihar NEET UG Round 1 Seat Allotment Result 2025

Bihar NEET UG Round 1 Seat Allotment Result 2025: अगर आप भी बिहार नीट यूजी काउंसलिंग में शामिल हुए थे तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने आज 24 अगस्त 2025 को बिहार नीट यूजी राउंड 1 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अलॉटमेंट लेटर उपलब्ध हो गए हैं।

13 अगस्त से 18 ऑनलाइन काउंसलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग प्रक्रिया जारी थी। इसके बाद 20 अगस्त को रैंक कार्ड जारी किया गया था। अगर आप बीच में शामिल हुए हैं, तो यहां से अपना सीट एलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। जिसमें देख पाएंगे की किस कॉलेज में सीट आवंटित दी गई है।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

जिन विद्यार्थियों को सीट आवंटन परिणाम में कॉलेज मिलेगा उन्हें 26 से 28 अगस्त तक अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा कर एडमिशन लेना है। हम आपको यहां एलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं। साथ ही सीधा लिंक भी दी गई है जहां से तुरंत अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar NEET UG 2025 : Overview

ExamBihar NEET UG 2025
Conducting BodyBihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
CounsellingNEET UG Counselling (Round 1)
BCECEB NEET UG 1st Round Allotment Result Date24 August 2025
Allotment Download Window24–28 August 2025
Rank Card Release Date20 August 2025
Document Verification & Admission26–28 August 2025
Official Websitebceceboard.bihar.gov.in
Official PortalUGMAC 2025
Allotment LetterDownload Online
Login CredentialRoll Number + Password

Bihar NEET UG Round 1 Seat Allotment Result 2025

बिहार नीट यूजी राउंड 1 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट BCECEB द्वारा आज 24 अगस्त 2025 को आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जारी कर दिया गया है। सभी स्टूडेंट अपने लॉगिन क्रेडेंशियल से अलॉटमेंट लेटर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। जिन्हें सीट आवंटित हुई है उनके आवंटन परिणाम उपलब्ध हो गए हैं।

BCECEB NEET UG 1st Round Allotment Result कैसे डाउनलोड करें?

नीट यूजी राउंड 1 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए पूरी प्रक्रिया नीचे आसान से स्टेप्स में बताई जा रही है –

  • सबसे पहले बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाएं।
  • होम पेज पर डाउनलोड सेक्शन मिलेगा
  • यहां दी गई NEET UG 1st Round Allotment Result लिंक पर क्लिक करना है।
  • पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा, इसमें अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर से अपना नाम चेक कर सकते हैं।
  • अगर नाम शामिल होगा तो आपको UGMAC 2025 के पोर्टल पर जाना है।
  • यहां से अपने रोल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करके एलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड कर लेना है।

एलॉटमेंट रिजल्ट में उपलब्ध विवरण

सीट एलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद आपको निम्न जानकारी देखने को मिलेगी –

  1. उम्मीदवार का नाम
  2. पिता/माता का नाम
  3. यूजीएमएसी आईडी / आवेदन संख्या
  4. रोल नंबर / नीट रोल नंब
  5. नीट रैंक / राज्य मेरिट रैंक
  6. श्रेणी (कैटेगरी)
  7. Gender
  8. आवंटित कॉलेज का नाम
  9. कोर्स का नाम
  10. कोटा प्रकार
  11. सीट श्रेणी
  12. अलॉटमेंट स्टेटस
  13. रिपोर्टिंग तिथि और समय
  14. दस्तावेज़ सत्यापन केंद्र
  15. महत्वपूर्ण निर्देश

Useful Links

BCECEB NEET UG Round 1 Allotment ResultCheck Now
Opening And Closing RankCheck Now
NEET UG Allotment Letter 2025Check Now
Home PageVisit Now
Join Our GrroupWhatsApp || Telegram

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment