RRB NTPC CBT 2 Admit Card 2025- Download NTPC (Graduate Level) Call Letter @rrbcdg.gov.in

By: Suchit

On: October 11, 2025

Follow Us:

RRB NTPC CBT 2 Admit Card 2025

RRB NTPC CBT 2 Admit Card 2025: जो उम्मीदवार आरआरबी एनपीटीसी ग्रेजुएशन लेवल CEN 05/2024 के अंतर्गत CBT 2 परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उनकी आरआरबी एनटीपीसी एक्जाम सिटी स्लिप 3 अक्टूबर को जारी की गई है। और एनटीपीसी सीबीटी 2 एडमिट कार्ड 9 अक्टूबर 2025 को जारी किया जा रहा है, जिसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 2 परीक्षा का आयोजन 13 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा। सभी कैंडिडेट अपना अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे। क्योंकि एडमिट कार्ड में ही परीक्षा केंद्र से संबंधित विस्तृत जानकारी होती है और उसके बिना आप परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

RRB NTPC CBT 2 Admit Card 2025 : Overview

Vacancy NameNTPC Graduate Level 2024
Total Post8113
Advt No.CEN 05/2024
Department NameIndian Railways
Exam TypeCBT 2 Exam
Exam Date13/10/2025
Exam Conducting BodyRailway Recruitment Board (RRB)
Exam City Slip Date03/10/2025
RRB NTPC CBT 2 Admit Card Date09/10/2025
Official Websiterrbcdg.gov.in

RRB NTPC CBT 2 Admit Card 2025 (Graduate Level)

रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल के अंतर्गत 8113 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी, इसके लिए अब 13 अक्टूबर को cbt 2 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके संबंध में एग्जाम सिटी सिर्फ 3 अक्टूबर को जारी की गई है और एडमिट कार्ड यानी कॉल लेटर 9 अक्टूबर 2025 को आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर मिलेगा।

How To Download RRB NTPC Graduate Level Call Letter 2025?

एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल एक्जाम सिटी स्लिप या कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को निम्न ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना है –

  • स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना है।
  • स्टेप 2: होम पेज पर “CEN 05/2024 NTPC Graduate Level” विकल्प चुने।
  • स्टेप 3: अब आपको Download E Call Letter लिंक मिलेगी इसपर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि से लॉगिन करें।
  • स्टेप 5: आपका RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल कॉल लेटर (एडमिट कार्ड) 2025 डाउनलोड हो जाएगा।
  • स्टेप 6: परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट भी निकलवा लें।

Details Available On Call Letter

यहाँ कुछ मुख्य होती हैं जो RRB NTPC Call Letter / Admit Card पर रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से उपलब्ध कराई जाती है –

  1. Candidate’s Name (उम्मीदवार का नाम)
  2. Father’s / Mother’s Name (पिता / माता का नाम)
  3. Roll Number / Registration Number (रोल नंबर / पंजीकरण संख्या)
  4. Application / Registration ID (आवेदन / पंजीकरण आईडी)
  5. Date of Birth (जन्म तिथि)
  6. Gender (लिंग)
  7. Category (श्रेणी – SC / ST / OBC / General / EWS आदि)
  8. Photograph of the Candidate (उम्मीदवार का फोटो)
  9. Signature of the Candidate (उम्मीदवार का हस्ताक्षर)
  10. Exam Name / Title (परीक्षा का नाम)
  11. Exam Date (परीक्षा की तिथि)
  12. Exam Time / Shift (परीक्षा समय / शिफ्ट)
  13. Reporting Time & Gate Closing Time (रिपोर्टिंग समय एवं गेट बंद होने का समय)
  14. Exam Centre Name (परीक्षा केंद्र का नाम)
  15. Exam Centre Address (परीक्षा केंद्र का पूरा पता)

Useful Links

NTPC Graduate Level Call Letter 2025 (CBT 2)Click Now
Exam City Slip DownloadClick Now
Home PageClick Now
Join Our GroupWhatsApp

Telegram

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment