RRB Railway Teacher Admit Card 2025 Live – डाउनलोड करें रेलवे टीचर E-Call Letter/Hall Ticket

By: Suchit

On: September 7, 2025

Follow Us:

RRB Railway Teacher Admit Card 2025

RRB Railway Teacher Admit Card 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से निकाली गई 753 टीचर पदों की भर्ती के लिए डीबीटी मोड में परीक्षा का आयोजन 10 से 12 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। भारती के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों का आरआरबी रेलवे टीचर एडमिट कार्ड (Railway Teacher E Call Letter) आज 7 सितंबर 2025 को जारी कर दिया गया है।

रेलवे टीचर भर्ती के तहत अलग-अलग कैटेगरी में भर्ती की जाएगी। 10 से 12 सितंबर तक होने वाली परीक्षा प्रतिदिन तीन शिफ्ट में आयोजित होगी। एग्जाम सिटी चेक करने के लिए 3 सितंबर को ही सिटी इंटीमेशन जारी किया गया था। अतः सभी अभ्यर्थी अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें यहां पूरा प्रोसेस बताया गया है।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

RRB Railway Teacher Admit Card 2025: Overview

Vacancy NameRecruitment for various posts of Ministerial and Isolated categories
DepartmentMINISTRY OF RAILWAYS
Exam Conducting BoardRAILWAY RECRUITMENT BOARDS
Total Seats753
Advt. No.CEN 07/2024 (Min & Iso)
Exam Date10 to 12 September 2025
Exam ModeOnline CBT
Admit Card Release Date7 September 2025
Download CredentialRegistration No. + DOB
Official Websitewww.rrbcdg.gov.in

RRB Railway Teacher Admit Card 2025 (E-Call Letter/Hall Ticket)

रेलवे भर्ती बोर्ड ने सिटी इंटीमेशन स्लिप की तरह ही अपने आधिकारिक वेबसाइट पर रेलवे टीचर Admit Card/E-Call Letter भी आज से सितंबर 2025 को सभी अभ्यर्थियों के लिए डाउनलोड हेतु जारी कर दिए हैं। पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि से लॉगिन करके इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

Steps To Download Railway Teacher Admit Card 2025 PDF

रेलवे भर्ती बोर्ड टीचर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया यहां दी जा रही है इसका पालन करके एडमिट कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं –

  • अभ्यर्थी सबसे पहले अपने क्षेत्रीय रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक मिलेगी।
  • इसपर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने लॉगिन पेज आ जाएगा।
  • अपने पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि से लॉगिन करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके रेलवे टीचर एडमिट कार्ड 2025 पीडीएफ डाउनलोड करें।

Detail Mentioned In Admit Card

  1. उम्मीदवार का नाम (Candidate’s Name)
  2. फोटोग्राफ और हस्ताक्षर (Photograph & Signature)
  3. रोल नंबर / पंजीकरण संख्या (Roll Number / Registration No.)
  4. जन्म तिथि (Date of Birth)
  5. पिता या माता का नाम (Father’s / Mother’s Name)
  6. परीक्षा का नाम (Name of Examination)
  7. परीक्षा तिथि (Exam Date)
  8. परीक्षा समय (Exam Time / Reporting Time)
  9. परीक्षा केंद्र का नाम और पता (Exam Centre Name & Address)
  10. परीक्षा केंद्र कोड (Exam Centre Code)
  11. शिफ्ट विवरण (Shift Details)
  12. लिंग (Gender)
  13. श्रेणी (Category / Caste)
  14. निर्देश (Important Instructions)
  15. बारकोड/QR कोड (Barcode/QR Code)

IMPORTANT NOTE – एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंटआउट अपने पास रखें। इसमें दिए गए परीक्षा केंद्र और परीक्षा समय के अनुसार उपस्थित होकर परीक्षा में शामिल हो। अपने साथ एडमिट कार्ड का काम से कम दो प्रिंट आउट और एक फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी आदि में से कोई एक लेकर जाए।

Important Links

Railway Teacher Hall Ticket 2025
(Coming Today)
Click Now
RRB Teacher City IntimationClick Now
Home PageVisit Now
Official WebsiteVisit Now
Join Our ChannelWhatsApp

Telegram

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment