WBJEE Result 2025: Check West Bengal JEE Result Scorecard Online @wbjeeb.nic.in

By: Suchit

On: August 7, 2025

Follow Us:

WBJEE Result 2025

WBJEE Result 2025: पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) के अंतर्गत पश्चिम बंगाल जी परीक्षा 27 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम अब अगस्त में जारी किया जा रहा है। लंबे समय के बाद बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल जी परीक्षा का रिजल्ट 7 अगस्त 2025 को आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जारी किया जाएगा।

WBJEE रिजल्ट आज 7 अगस्त को जारी होना था परंतु मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रणाम फिर से स्थगित कर दिया गया है। क्योंकि उच्च न्यायालय में राज्य और WBJEEB सहित अन्य के खिलाफ अवमानना कि याचिका दायर की गई है। जिस पर आज 7 अगस्त को सुबह 10:30 बजे सुनवाई की जाएगी। इसमें पश्चिम बंगाल के उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को अपना पक्ष रखने के लिए अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है।

प्रदेश में WBJEE परीक्षा 27 अप्रैल को दो शिफ्ट में कराई गई थी। दोनों शिफ्ट के उत्तर कुंजी (Answer Key) 9 में को जारी की गई थी। जिस पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 11 में रात 11: 59 बजे तक का समय दिया गया था। विद्यार्थियों ने ₹500 प्रति प्रश्न शुल्क जमा कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। आप सभी के रिजल्ट और रैंक कार्ड जारी किए जा रहे हैं।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर विद्यार्थियों की सूची और अंतिम उत्तर कुंजी भी प्रकाशित की जाती है। विद्यार्थी ध्यान रखें की फाइनल उत्तर कुंजी के अनुसार ही रिजल्ट तैयार किया गया होता है इस पर पुनः किसी भी प्रकार की आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकती हैं। सभी स्टूडेंट यहां से अपना रैंक कार्ड / रिजल्ट डाउनलोड कर लें पूरी प्रक्रिया बताई जा रही है।

WBJEE West Bengal JEE Result : Overview

Exam NameWest Bengal Joint Entrance Examination
Exam Conducting Bodyপশ্চিমবঙ্গ জয়েন্ট এন্ট্রান্স এক্সামিনেশন বোর্ড
West Bengal Joint Entrance Examinations Board
Exam Date27 April 2025 (Sunday)
Exam ModeOffline (Pen‑and‑paper OMR-based)
Answer Key Release Date9 May 2025
Answer Key Challenge DateTill 11 May 2025 , 11:59 PM
WBJEE 2025 Result Date7 August 2025 (Postponed)
Result ModeOnline
Download CredentialsApplication No. + Password or Date of Birth
Official Websitehttps://wbjeeb.nic.in/wbjee/

WBJEE Result 2025

पश्चिम बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का रिजल्ट बोर्ड की तरफ से 7 अगस्त 2025 को जारी किया जाना था जो फिर से स्थगित कर दिया गया है। रिजल्ट की घोषणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर होती है। इसलिए सभी स्टूडेंट को अपने रिजल्ट और स्कोर कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर ही चेक करनी चाहिए। जिसके लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होती है।

How To Check West Bengal JEE Result Scorecard 2025 Online?

पश्चिम बंगाल जेईई रिजल्ट और स्कोरकार्ड ऑनलाइन जारी किए जाते हैं इसलिए सभी परीक्षार्थियों को भी यहां बताई जा रही जानकारी को फॉलो करके डाउनलोड व चेक करना है। डाउनलोड करने से पहले अपने पास एप्लीकेशन नंबर रखें जिसकी आवश्यकता आगे होने वाली है।

  • “WBJEE 2025 Result” चेक करने के लिए सबसे पहले पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (West Bengal Joint Entrance Examinations Board) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • होम पेज पर आने पर यहां “Candidate Activity” का एक क्षेत्र मिलेगा।
  • यहां रिजल्ट चेक करने की लिंक दिखाई देगी।
  • “WBJEE 2025 Rank Card / Scorecard” पर क्लिक करना है।
  • स्क्रीन पर लॉगिन पेज आ जाएगा।
  • एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • सिक्योरिटी पिन भरकर सबमिट करें।
  • आपका वेस्ट बंगाल जेईई रिजल्ट (WBJEE Result 2025) आ जाएगा चेक करके डाउनलोड कर ले।

परिणाम में स्टूडेंट अपने कुल अंक अपने रैंक आदि चेक कर सकते हैं। बेहतर रैंक प्राप्त होने पर काउंसलिंग के माध्यम से बेहतर कॉलेज में सीट मिल जाएगी। रिजल्ट आ जाने के बाद काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। जिसे आप ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर आसानी से चेक कर सकेंगे।

विद्यार्थियों को तय समय के अंदर काउंसलिंग में भाग लेना होगा ताकि रैंक के आधार पर सरकारी एवं प्राइवेट यूनिवर्सिटी या कॉलेज या फिर सेल्फ फाइनेंस संस्थाओं में सीट मिल सके। इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी, फार्मेसी और आर्किटेक्चर पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। कॉलेज मिल जाने पर निर्धारित तिथि तक रिपोर्टिंग कर ऐडमिशन प्राप्त करना होगा।

WBJEE परिणाम में उपलब्ध जानकारी

  1. परीक्षार्थी का नाम (Candidate’s Name)
  2. रोल नंबर (Roll Number)
  3. एप्लीकेशन नंबर (Application Number)
  4. जन्म तिथि (Date of Birth)
  5. श्रेणी (Category – General/OBC/SC/ST, etc.)
  6. विषयवार अंक
  7. कुल अंक (Total Marks)
  8. सामान्य मेरिट रैंक (General Merit Rank – GMR)
  9. श्रेणी रैंक (Category Rank)
  10. काउंसलिंग हेतु योग्यता स्थिति (Eligibility for e-counselling)

WBJEE 2025 Result – Useful Links

WBJEE 2025 RankcardCHECK ONLINE
(Active Soon)
Official GroupWhatsapp | Telegram

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment