Mp Board 5th 8th Exam Pattern 2025: बदल गया कक्षा 5वीं 8वीं का परीक्षा पैटर्न, अब ऐसे आएंगे प्रश्न

Mp Board 5th 8th Exam Pattern 2025: मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी विद्यालयों एवं समस्त जिले के कलेक्टर को कक्षा पांचवी और आठवीं के पाठ्यक्रमों एवं वर्ष 2025 की परीक्षा के लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न की सूचना देता है। अतः अब पांचवी आठवीं की आगामी परीक्षाएं “एमपी बोर्ड 5th 8th एग्जाम पैटर्न 2025” के आधार पर ही आयोजित की जाएंगे। सभी विद्यार्थी एवं शिक्षकों के लिए परीक्षा पैटर्न की समस्त जानकारी इस लेख में विस्तार पूर्वक उपलब्ध कराई गई है।

राज्य शिक्षा केंद्र ने 23 सितंबर 2024 को मध्य प्रदेश स्टेट एजुकेशन पोर्टल 2.0 की वेबसाइट educationportal.mp.gov.in पर कक्षा 5वीं तथा 8वीं वार्षिक परीक्षा 2025 रूपरेखा एवं बोर्ड परीक्षा हेतु निर्धारित पाठ्य पुस्तकों एवं प्रोजेक्ट कार्यों की सूची जारी करने विषय के रूप में एमपी बोर्ड कक्षा 5 तथा 8 के नवीनतम पाठ्यक्रम तथा एग्जाम पैटर्न की नोटिस जारी की है। आगामी परीक्षाएं इन्हीं परीक्षा पैटर्न पर ही आयोजित की जाएंगी।

यदि आप एमपी बोर्ड कक्षा पांचवी आठवीं के विद्यार्थी हैं या फिर आपके घर में ऐसे विद्यार्थी हैं तो उनके लिए इस पाठ्यक्रम तथा परीक्षा पैटर्न को समझना अनिवार्य है। साथ ही सभी विद्यालय के शिक्षक गण भी इस पर विशेष ध्यान दें। दोनों ही कक्षाओं के परीक्षा पैटर्न को विस्तार पूर्वक इस लेख में समझाया गया है। साथ ही आधिकारिक रूप से जारी नोट इस का पीडीएफ डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक भी एक्टिवेट की गई है।

Mp Board 5th 8th Exam Pattern 2025: Highlights

Board NameMP Board
AuthorityMadhya Pradesh Education Department
ExaminationAnnual Exam
Year2024-25
Class5th, 8th
Mp Board 5th 8th Exam Pattern 2025Released On 23/09/2024
Exam DateMarch 2025
Official Portal NameMadhya Pradesh Education Portal 2.0
Official Websitewww.educationportal.mp.gov.in

Mp Board 5th 8th Exam Pattern 2025 : नया परीक्षा पैटर्न जारी

Mp Board 5th 8th Exam Pattern 2025: शैक्षिक सत्र 2024-25 में अध्यनरत कक्षा पांचवी आठवीं के समस्त विद्यार्थी जो शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय, अनुदान प्राप्त विद्यालयों एवं डाइस कोड प्राप्त मदरसों में अध्ययन कर रहे हैं सभी के लिए परीक्षा के प्रश्न पत्र NCERT द्वारा निर्धारित पाठ्य पुस्तकों से ही बनाए जाएंगे। जारी एग्जाम पैटर्न में दोनों कक्षाओं के लिए प्रोजेक्ट कार्य भी निर्धारित कर दिए गए हैं, जिसे आप पीडीएफ में देख सकेंगे।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

एमपी बोर्ड कक्षा पांचवी आठवीं एग्जाम पैटर्न 2025 के अनुसार प्रत्येक विषय के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा का अधिभार 20 वार्षिक लिखित परीक्षा का अधिभार साथ तथा वार्षिक प्रोजेक्ट परीक्षा का अधिभार अंक 20 निर्धारित किया गया है। सभी विद्यालय में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा निर्धारित ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयार किए गए प्रश्न पत्र एवं समय सारिणी के अनुसार परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।

शासकीय शालाओं में अर्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र राज्य स्तर पर तैयार किए जाएंगे। जबकि अशासकीय शालाएं अपने अर्धवार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र राज्य द्वारा जारी किए गए ब्लूप्रिंट के आधार पर स्वयं तैयार करेंगी। कक्षा पांचवी के पांच विषय तथा कक्षा आठवीं के 6 विषय के लिए परीक्षाएं क्रमशः 500 तथा 600 अंकों के लिए होंगी।

Mp Board 5th Exam Pattern 2025

Mp Board 5th Exam Pattern 2025: एमपी बोर्ड कक्षा पांचवी की पाठ्यक्रम में कुल पांच विषय चुनने का विकल्प विद्यार्थियों को दिया जाता है। वार्षिक परिणाम प्रत्येक विषय से 100 अंक के लिए होता है। प्रथम भाषा, द्वितीय भाषा, अतिरिक्त भासा, गणित/संगीत, पर्यावरण अध्ययन के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा 20 अंक, लिखित परीक्षा पुराणिक 60 अंक तथा प्रोजेक्ट कार्य पूर्ण 20 अंक का होगा। निम्न तालिका में संक्षिप्त विवरण देख सकते हैं।

विषयअर्ध वार्षिक परीक्षा प्राप्तांको का अधिवारलिखित परीक्षा (बाह्य मूल्यांकन) पूर्णांकप्रोजेक्ट कार्य (आंतरिक मूल्यांकन) पूर्णांककुल अंक
प्रथम भाषा (हिंदी /अंग्रेजी / मराठी / उर्दू)206020100
द्वितीय भाषा (अंग्रेजी / हिंदी)206020100
अतरिक्त भाषा (वैकल्पिक)- हिंदी /उर्दू /मराठी /संस्कृत / पंजाबी / गुजराती206020100
गणित / संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु)206020100
पर्यावरण अध्ययन206020100

Mp Board 8th Exam Pattern 2025

Mp Board 8th Exam Pattern 2025: कक्षा आठवीं में भी वार्षिक परिणाम सभी विषयों से अधिकतम 100 अंक का होता है। कक्षा आठवीं में कुल 6 विषय चुनने का विकल्प विद्यार्थियों को दिया जाता है। प्रथम भाषा, द्वितीय भाषा, तृतीय भाषा, गणित/संगीत, विज्ञान, तथा सामाजिक अध्ययन के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा प्राप्तांको का अधिभार 20 अंक, लिखित परीक्षा का पूर्णांक 60 अंक तथा प्रोजेक्ट कार्य का पूर्णांक 20 अंक निर्धारित किया गया।

विषयअर्ध वार्षिक परीक्षा प्राप्तांको का अधिवारलिखित परीक्षा (बाह्य मूल्यांकन) पूर्णांकप्रोजेक्ट कार्य (आंतरिक मूल्यांकन) पूर्णांककुल अंक
प्रथम भाषा (हिंदी /अंग्रेजी / मराठी / उर्दू)206020100
द्वितीय भाषा (अंग्रेजी / हिंदी)206020100
अतरिक्त भाषा (वैकल्पिक)- हिंदी /उर्दू /मराठी /संस्कृत / पंजाबी / गुजराती / उड़िया206020100
गणित / संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु)206020100
विज्ञान206020100
सामाजिक अध्ययन206020100

एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं 8वीं परीक्षा 2025 हेतु ब्लू प्रिंट

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा पांचवी तथा आठवीं परीक्षा 2025 के लिए बनाए गए ब्लूप्रिंट का संक्षिप्त विवरण निम्न हैं। प्रश्न पत्र में 20% प्रश्न सरल, औसत प्रश्न 60% तथा कठिन प्रश्न 20% होंगे।

mp board 5th 8th exam pattern 2025
mp board 5th 8th exam pattern 2025
  • 1-1 अंक के 5 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • खाली स्थान भरो वाले 5 प्रश्न एक एक अंकों के होंगे।
  • 2 अंको के 6 अति लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • 3 अंको के लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे जिसका उत्तर अधिकतम 50 शब्दों में लिखना होगा।
  • 5-5 अंक के चार दीर्घ उत्तरीय प्रश्न दिए जाएंगे जिनके उत्तर अधिकतम 100 शब्दों में लिखना होगा।

Mp Board 5th 8th Exam 2025 Latest News

Mp Board 5th 8th Exam 2025: एमपी बोर्ड कक्षा 5वी तथा 8वीं की परीक्षा तिथि अभी राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी नहीं की गई है। परीक्षा तिथि की जानकारी टाइम टेबल के माध्यम से मध्य प्रदेश स्टेट एजुकेशन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एमपी बोर्ड कक्षा पांचवी तथा आठवीं की परीक्षा मार्च 2025 के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। अतः विद्यार्थी निश्चित तिथि के लिए ऑफिशियल टाइम टेबल आने की प्रतीक्षा करें।

वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद किसी भी विषय में फेल विद्यार्थियों को दो माह के भीतर उस विषय की पुनः परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। पुनः परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को उसी कक्ष में रोका जाएगा। प्रोजेक्ट कार्य में उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी फेल कर दिए जाएंगे।

राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशों के अनुसार प्राथमिक शिक्षक पूर्ण होने तक किसी भी विद्यार्थी को किसी भी कारण से स्कूल से निष्कासित नहीं किया जाएगा। 31 जनवरी 2025 तक प्रोजेक्ट कार्य संपन्न कर लिए जाएंगे। तथा फरवरी से मार्च के बीच कक्षा 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित किए जाएंगे। जिस कारण कक्षा पांचवी तथा आठवीं की परीक्षा 2025 में मार्च में आयोजित की जाएगी।

Mp Board 5th 8th Exam Pattern 2025 Pdf Kaise Download Kare?

प्राथमिक परीक्षाओं के लिए समस्त सूचना राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा मध्य प्रदेश स्टेट एजुकेशन पोर्टल 2.0 पर जारी की जाती है। हाल ही में 23 सितंबर को कक्षा पांचवी तथा आठवीं परीक्षा 2025 के लिए पाठ्यक्रम, एग्जाम पैटर्न तथा मार्किंग स्कीम के संबंध में जारी पीडीएफ निम्न प्रकार से डाउनलोड किया जा सकता है।

Steps To Download Mp Board Class 5th 8th Exam Pattern 2025 Pdf

  • Step 1. मध्य प्रदेश स्टेट एजुकेशन पोर्टल 2.0 की इस आधिकारिक वेबसाइट www.educationportal.mp.gov.in पर जाएं।
  • Step 2. होम पेज पर उपलब्ध परिपत्र क्षेत्र में जाएं।
  • Step 3. अब 23 सितंबर 2024 को जारी एमपी बोर्ड 5th 8th एग्जाम पैटर्न तथा सिलेबस के संबंध में पीडीएफ की लिंक कुछ इस प्रकार मिलेगी – “कक्षा 5 व 8 वार्षिक परीक्षा 2024-25 की रूपरेखा एवं परीक्षा हेतु निर्धारित पाठ्यपुस्तकों एवं सुझावात्मक प्रोजेक्ट कार्य की सूची जारी करने विषयक”.
  • Step 4. लिंक पर क्लिक करते ही पीडीएफ डाउनलोड होकर आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसमें कक्षा 5वीं तथा 8वीं के लिए नए सिलेबस, एक्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम, प्रोजेक्ट कार्य तथा अन्य विवरण चेक करें।
  • Step 5. इस प्रकार एमपी बोर्ड 5th 8th एग्जाम पैटर्न 2025 पीडीएफ डाउनलोड करें।

Important Links

Mp Board 5th 8th Syllabus & Exam Pattern 2024Click Here To Download
Official WebsiteClick Here To Visit

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – (FAQ’s)

एमपी बोर्ड 5th 8th परीक्षा 2025 कब होगी?

एमपी बोर्ड 5th 8th परीक्षा 2025 में मार्च महीने में आयोजित की जाएगी।

एमपी बोर्ड कक्षा 5 तथा 8 का परीक्षा पैटर्न कैसे डाउनलोड करें?

एमपी बोर्ड कक्षा 5 तथा 8 का परीक्षा पैटर्न मध्य प्रदेश स्टेट एजुकेशन पोर्टल 2.0 की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें।

Leave a Comment