Up Polytechnic 7th Round Counselling 2024: संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश ने यूपी पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए सातवें चरण की काउंसलिंग शुरू कर दी है। जिन विद्यार्थियों को अब तक किसी भी चरण में पॉलिटेक्निक कॉलेज में सीट आवंटित नहीं हुई थी, अब “Jeecup Up Polytechnic 7th Round Counselling 2024” के लिए यहां से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फार्मेसी कोर्स के अलावा इंजीनियरिंग और अन्य कोर्स के लिए 7वें चरण काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया गया है।
छठवें चरण की काउंसलिंग समाप्त होने के बाद जिन विद्यार्थियों को किसी भी इंजीनियरिंग कोर्स के लिए सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज में सीट आवंटित नहीं हुई थी उन्हें अगले चरण यानी सातवें चरण की काउंसलिंग शुरू होने की प्रतीक्षा थी जो अब समाप्त हो चुकी है। काउंसलिंग के 5वें चरण में चयनित अभ्यर्थी जो दस्तावेज सत्यापन नहीं कर पाए थे, तथा छठवें चरण तक उम्मीदवारों को सीट नहीं मिली थी या जो अभी तक काउंसलिंग शामिल नहीं हुए थे, अब सातवें चरण की यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।
सातवें चरण में प्रतिभाग लेने से पहले विद्यार्थियों को काउंसलिंग में शामिल होने की सही प्रक्रिया का पता होना बेहद आवश्यक है जो इस लेख में विस्तार पूर्वक बताया गया है। यदि आप इस प्रकार से काउंसलिंग के लिए आवेदन करते हैं तो निश्चित ही किसी राजकीय अथवा प्राइवेट संस्थान में इंजीनियरिंग के अंतर्गत किसी भी ट्रेड में सीट आवंटित हो जाएगी। यूपी पॉलिटेक्निक 7th राउंड काउंसलिंग में शामिल होने के लिए डायरेक्ट लिंक व प्रक्रिया आगे देखें।
Up Polytechnic 7th Round Counselling 2024: Overview
Admission | Up Polytechnic |
Authority | Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradesh |
Admission Type | Counselling Based |
Counselling Round | 7 |
Up Polytechnic 7th Round Counselling 2024 | 04th to 10th October 2024 |
JEECUP 7th Round Seat Allotment Result 2024 | 7th October 2024 |
Official Website | jeecup.admissions.nic.in |
Up Polytechnic 7th Round Counselling 2024
Up Polytechnic 7th Round Counselling 2024: सत्र 2024-25 में प्रवेश आवंटन हेतु वर्तमान में संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा डिप्लोमा इंजीनियरिंग व अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु विशेष राउंड काउंसलिंग के अंतर्गत यूपी पॉलिटेक्निक 7th राउंड काउंसलिंग 2024 का आयोजन किया जा रहा है। अतः विद्यार्थी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करते हुए काउंसलिंग के लिए आवेदन अवश्य करें।
यूपी पॉलिटेक्निक 7th राउंड काउंसलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग करने की तिथि 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। सातवें चरण का सीट आवंटन परिणाम 7 अक्टूबर 2024 को आएगा। ऑनलाइन सीट एक्सेप्टेंस शुल्क जमा करने के लिए अभ्यर्थियों को 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर शाम 5:00 तक का समय दिया गया है। आवंटित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन के लिए भी 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर शाम 5:00 तक का समय निर्धारित है।
जानकारी के लिए बता दे कि राजकीय, अनुदानित, पी०पी०पी अथवा निजी संस्थानों में किसी भी ट्रेड में सीट आवंटित होने पर विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि तक ₹250 रुपए काउंसलिंग फीस तथा ₹3000 सीट एक्सेप्टेंस शुल्क जमा कर अपनी सीट सुरक्षित करनी होगी। इसके अलावा विद्यार्थियों को निर्धारित समय तक आवंटित कॉलेज में मूल दस्तावेजों के साथ रिपोर्टिंग भी करनी होगी अन्यथा एडमिशन निरस्त हो जाएगा।
सातवें चरण की काउंसलिंग में विद्यार्थियों को सीट withdrawal विकल्प दिया जाता है। जिसके अंतर्गत आपको एक्सेप्टेंस शुल्क तथा काउंसलिंग शुल्क वापस किया जाता है। जिन विद्यार्थियों को एडमिशन नहीं लेना होता है वही इस विकल्प का चयन करते हैं। इससे एडमिशन निरस्त हो जाता है और दिए गए शुल्क वापस हो जाते हैं। परंतु जो विद्यार्थी आवंटित कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं करेंगे उनकी शुल्क वापसी नहीं की जाएगी।
JEECUP Polytechnic 7th Round Counselling Schedule 2024
Choice filling and locking | 04/10/2024 to 06/10/2024 |
UP Polytechnic 7th Round Seat Allotment Result | 07/10/2024 |
Online Fee Deposit for Seat Acceptance cum Counselling fee | 08/10/2024 to 10/10/2024 till 05:00 PM |
Document Verification | 08/10/2024 to 10/10/2024 till 05:00 PM |
Online balance fee deposit for Government/Aided/PPP Polytechnic Institutes | 08/10/2024 to 10/10/2024 |
Withdrawal of seats for round 7 | 10/10/2024 |
Up Polytechnic 7th Round Seat Allotment Result 2024
यूपी पॉलिटेक्निक 7th राउंड काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा। काउंसलिंग के लिए सफलतापूर्वक पंजीकृत विद्यार्थियों का यूपी पॉलिटेक्निक 7th राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 7 अक्टूबर 2024 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। विद्यार्थी एप्लीकेशन नंबर तथा पासवर्ड से अपना अलॉटमेंट रिजल्ट चेक तथा डाउनलोड कर सकेंगे।
Up Polytechnic 7th Round Counselling 2024 Apply Online
यूपी पॉलिटेक्निक 7th राउंड काउंसलिंग 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु विद्यार्थी निम्न चरणों का पालन करें –
- संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट “jeecup.admissions.nic.in” पर जाएं।
- “Candidate Activity Board” में उपलब्ध “Round 7 Choice Filling For JEECUP Counselling 2024” लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर नया लॉगिन पेज खुल जाएगा।
- अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड भरकर, सिक्योरिटी पिन दर्ज करें और साइन इन बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको च्वाइस फिलिंग करने के लिए नए पेज में विकल्प दिखाई देंगे।
- विकल्पों का चयन करके शुल्क भुगतान करके फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आप “यूपी पॉलिटेक्निक 7th राउंड काउंसलिंग 2024” के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
JEECUP Polytechnic 7th Round Counselling 2024 Links
Up Polytechnic 7th Round Allotment Result 2024 | Click Here To Check |
JEECUP Polytechnic 7th Round Seat Matrix | Click Here To Check |
JEECUP Polytechnic 7th Round Counselling Schedule | Click Here To Check |
JEECUP 7th Round Counselling 2024 Apply Online | Click Here To Apply |
Official Website | Click Here To Visit |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – (FAQ’s)
यूपी पॉलिटेक्निक 7th राउंड काउंसलिंग 2024 कब होगी?
यूपी पॉलिटेक्निक 7th राउंड काउंसलिंग 4 अगस्त 2024 से शुरू होगी।
यूपी पॉलिटेक्निक 7th राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2024 कब आएगा?
यूपी पॉलिटेक्निक 7th राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 7 अक्टूबर 2024 को आएगा।