UP Board Copy Checking Price And Remuneration 2025 : खुशखबरी! बोर्ड में बढ़ाया कॉपी चेक करने का मूल्य तथा शिक्षकों एवं कर्मचारियों का पारिश्रमिक

By: Suchit

On: November 14, 2024

Follow Us:

UP Board Copy Checking Price

UP Board Copy Checking Price: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज ने अभी-अभी सूचना जारी करते हुए बोर्ड परीक्षा में अपना योगदान देने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारी के पारिश्रमिक में बड़ा बदलाव किया है। अब पहले की तुलना में शिक्षकों एवं कर्मचारियों को ड्यूटी के लिए अधिक पैसे मिलने वाले हैं। “UP Board Copy Checking Price And Remuneration 2025” की नई दरों की चर्चा इस लेख में विस्तार पूर्वक की गई है। यहां से सभी श्रेणी के कर्मचारी का नया पारिश्रमिक देख सकते हैं।

यदि आपकी भी ड्यूटी यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षक के रूप में अथवा किसी कर्मचारी के रूप में बोर्ड द्वारा लगाई जाती है तो अब आपको पहले की अपेक्षा ज्यादा पैसे बोर्ड देने वाला है। परंतु आपके लिए यह जानना आवश्यक है कि यह नहीं करें कब से लागू होगी तथा किस प्रकार के शिक्षक एवं कर्मचारियों को कितने रुपए प्रतिदिन दिए जाएंगे। केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक सहित सभी श्रेणी के कर्मचारी का नया पारिश्रमिक यहां लेख में उपलब्ध कराया गया है।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

UP Board Copy Checking Price And Remuneration 2025 : बढ़ गई पारिश्रमिक दरें

UP Board Copy Checking Price And Remuneration 2025 : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के विशेष सचिव ने हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के उत्तर पत्रिकाओं के मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों एवं परीक्षा के दौरान ड्यूटी करने वाले शिक्षकों तथा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के पारिश्रमिक दरें को बढ़ाते हुए नई दरें 30 अक्टूबर 2024 को आधिकारिक रूप से जारी कर दी है। आईए जानते हैं कि अब किस कितने पैसे दिए जाएंगे-

UP Board Copy Checking Price
UP Board Copy Checking Price

विशेष सचिव आलोक कुमार के निर्देशानुसार अब केंद्र व्यवस्थापक को जिसे वर्तमान समय में ₹80 प्रति पाली तथा ₹160 प्रतिदिन दिए जाते थे अब उन्हें ₹100 प्रति पाली के हिसाब से ₹200 प्रतिदिन दिए जाएंगे। अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक को इस समय ₹300 प्रतिभाशाली के हिसाब से ₹15 प्रतिदिन दिए जाते हैं, परंतु अब उन्हें 60 रुपए प्रतिपाली के हिसाब से 120 रुपए प्रतिदिन दिए जाएंगे।

कक्ष निरीक्षक को वर्तमान में 96 प्रतिदिन दिए जाते हैं, परंतु अब नई पारिश्रमिक दर के अनुसार उन्हें प्रतिदिन ₹100 दिए जाएंगे। लिपिक को वर्तमान में प्रति पाली 33 रुपए दिए जाते हैं, परंतु अब ₹40 प्रति पाली दिए जाएंगे, बंडलवाहक को ₹16 की जगह अब ₹20 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 26 रुपए 50 पैसे की जगह ₹30 दिए जाएंगे।

संकलन केंद्र मुख्य निरीक्षक को 67 रुपए प्रतिदिन के बजाय 75 रुपए प्रतिदिन दिए जाएंगे। बोर्ड परीक्षा के दौरान ड्यूटी करने वाले उप नियंत्रक को ₹53 की जगह अब ₹60,सह उपनियंत्रक को 48 रुपए की जगह 55 रुपए वही कोठारी को 44 रुपए की जगह ₹50 प्रतिदिन के हिसाब से दिए जाएंगे। तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को प्रतिदिन कि रुपए की जगह ₹40 दिए जाएंगे।

चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 14 रुपए के स्थान पर ₹20 प्रतिदिन दिए जाएंगे। मूल्यांकन केंद्र मुख्य नियंत्रक अर्थात कॉपी चेक करने वाले केंद्र पर प्रति परीक्षक ₹6 के स्थान पर अब प्रति परीक्षक 8 रुपए दिए जाएंगे। उप नियंत्रक को ₹5 प्रति परीक्षक के स्थान पर 7 रुपए प्रति परीक्षक तथा तथा सह उपनियंत्रक का पारिश्रमिक 20 रूपये से बढ़ाकर ₹25 कर दिया है।

Also Read: Up Board Roll Number 2025 Kaise Nikale: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं रोल नंबर, ऐसे निकालें आसान तरीके से

इसके अतिरिक्त प्रतिदिन परीक्षा के दौरान ड्यूटी करने वाले कक्ष नियंत्रक को वर्तमान में ₹60 दिए जाते हैं। परंतु बोर्ड द्वारा जारी नई पारिश्रमिक दरों के अनुसार अब उन्हें प्रतिदिन 75 रुपए दिए जाएंगे। आपको बता दें कि यह नई पारिश्रमिक तरह एवं कॉपी चेक करने का मूल्य (UP Board Copy Checking Price And Remuneration 2025) शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से लागू होगा

यूपी बोर्ड की नई पारिश्रमिक दरों का संक्षिप्त विवरण

पद नया पारिश्रमिकपुराना पारिश्रमिक
केंद्र व्यवस्थापक₹160 प्रतिदिन,₹200 प्रतिदिन
अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक₹120 प्रतिदिन₹106 प्रतिदिन
लिपिक₹40 प्रति पाली₹33 प्रति पाली
कक्ष निरीक्षक₹100 प्रतिदिन₹96 प्रतिदिन
कोठारी₹50 प्रतिदिन₹44 प्रतिदिन
बंडलवाहक₹20 प्रति पाली₹16 प्रति पाली
संकलन केंद्र मुख्य निरीक्षक₹75 प्रतिदिन₹67 प्रतिदिन
उपनियंत्रक₹60 प्रतिदिन₹53 प्रतिदिन
सह उपनियंत्रक₹55 प्रतिदिन₹48 प्रतिदिन
मूल्यांकन केंद्र मुख्य नियंत्रकप्रति परीक्षक ₹8प्रति परीक्षक ₹6
उप नियंत्रकप्रति परीक्षक ₹7प्रति परीक्षक ₹5
तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को₹40 प्रतिदिन₹30 प्रतिदिन
चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को₹20 प्रतिदिन₹14 प्रतिदिन
कक्ष नियंत्रक75 प्रतिदिन₹60 प्रतिदिन

जलपान के लिए भी बोर्ड देगा अधिक पैसे

यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान ड्यूटी करने वाले अध्यापकों, प्रधानाचार्य तथा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को प्रतिदिन अथवा प्रतिपाली के अनुसार जलपान के लिए पैसे दिए जाते हैं। वर्तमान में जलपान के लिए प्रति व्यक्ति ₹20 दिए जाते हैं, परंतु अब इसे बढ़कर ₹25 कर दिया गया है। अर्थात ड्यूटी के दौरान जलपान करने के लिए सभी को ₹25 माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा दिए जाएंगे। कुछ इस प्रकार वर्ष 2025-26 से बोर्ड सभी कर्मचारियों को ड्यूटी के लिए पेमेंट करेगा।

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment