SSC Phase 13 Admit Card 2025: कर्मचारी चयन आयोग 26 अगस्त 2025 को एसएससी फेज 13 रि एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारो का रि एग्जाम शेड्यूल किया गया है, अपना एसएससी फेज 13 एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। 29 अगस्त को 69500 अभ्यर्थियों की पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी।
जैसा कि पिछले दिनों अनेक प्रकार की समस्याओं के कारण हजारों विद्यार्थी परीक्षा सही तरीके से नहीं दे पाए थे। इसी को ध्यान में रखते हुए जिन विद्यार्थियों को और सुविधा हुई थी उन्हें फिर से 29 अगस्त को परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अब जारी कर दिए गए हैं।
हम आपको यहां एसएससी फेज 13 एग्जाम का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं। कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किया गया है अभ्यर्थियों को अपने लॉगिन क्रैडेंशियल्स से इसे डाउनलोड करना है।
SSC Phase 13 Admit Card 2025 : Overview
परीक्षा का नाम | SSC Phase 13 Re-Exam 2025 |
आयोजन संस्था | कर्मचारी चयन आयोग (SSC) |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | 26 अगस्त 2025 |
परीक्षा तिथि | 29 अगस्त 2025 |
परीक्षा का प्रकार | Re-Exam (पुनः परीक्षा) |
कुल अभ्यर्थी | 69,500 |
परीक्षा शहर स्लिप जारी | 22 अगस्त 2025 |
एडमिट कार्ड डाउनलोड माध्यम | Online (SSC Official Website) |
आधिकारिक वेबसाइट | ssc.gov.in |
लॉगिन क्रेडेंशियल्स | Registration No. + Password |
SSC Phase 13 Admit Card 2025
कर्मचारी चयन आयोग SSC ने फेज 13 कितना परीक्षा का आयोजन 29 अगस्त को करने का निर्णय लिया है। इसी संबंध में नोटिस जारी करते हुए 22 अगस्त को एग्जाम सिटी स्लिप जारी की गई थी। अब 26 अगस्त को सभी 59500 अभ्यर्थियों का एसएससी फेज 13 एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।
जिन कैंडिडेट को अभी यह पता नहीं है कि उनका एग्जाम रीशेड्यूल किया गया है या नहीं आयोग की वेबसाइट पर लॉगिन करके तुरंत इसकी जानकारी प्राप्त कर ले। क्योंकि इसके बाद कोई अवसर नहीं मिलने वाला है। यदि परीक्षा शेड्यूल हुआ है तो अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर परीक्षा केंद्र भी चेक कर ले।
How To Download SSC Phase 13 Admit Card 2025?
एसएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करना है –
- कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर आ जाएं।
- होम पेज पर दिए गए SSC Phase 13 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना है।
- अब दी गई लॉगिन बटन पर क्लिक करके अपने विवरण से लॉगिन कर लेना है।
- आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड होकर आ जाएगा।
- अब इसका प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं।
एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार के गड़बड़ी होने के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या आने पर कर्मचारी चयन आयोग के दिए गए कांटेक्ट नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Detail Mentioned On Admit Card
- Candidate Name (उम्मीदवार का नाम)
- Roll Number (रोल नंबर)
- Registration Number (पंजीकरण संख्या)
- Date of Birth (जन्मतिथि)
- Exam Date (परीक्षा तिथि)
- Exam Time (परीक्षा समय)
- Reporting Time (रिपोर्टिंग समय)
- Exam Centre (परीक्षा केंद्र का नाम व पता)
- Photograph (फोटोग्राफ)
- Signature (हस्ताक्षर)
- Important Instructions (महत्वपूर्ण निर्देश)
Useful Links
SSC Phase XIII Admit Card 2025
कृपया (120 sec) प्रतीक्षा करें लिंक एक्टिव हो रही है…