BSPHCL Technician Grade 3 Result 2025: यहां से कर पाएंगे अपना रिजल्ट डाउनलोड

By: Suchit

On: August 27, 2025

Follow Us:

BSPHCL Technician Grade 3 Result 2025

BSPHCL Technician Grade 3 Result 2025: अगर आप भी बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा आयोजित की गई टेक्निशियन ग्रेड से परीक्षा में शामिल हुए थे तो कहीं ना कहीं आपको भी टेक्नीशियन ग्रेड 3 रिजल्ट का इंतजार अवश्य होगा। बता दें कि Technician Grade 3 Result अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी होगा।

टेक्नीशियन ग्रेड 3 भर्ती के अंतर्गत 2156 रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) द्वारा 11 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक किया गया था। अब रिजल्ट ऑनलाइन अधिकारी वेबसाइट पर जारी किएजा रहे हैं।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

आप अपना परिणाम कैसे डाउनलोड कर पाएंगे पूरी प्रक्रिया यहां बताई जा रही है। ताकि यह देख पाए की परीक्षा में को कितने अंक प्राप्त हुए हैं और साथ ही आपका सिलेक्शन किया जाएगा या नहीं इसकी भी जानकारी मिल जाएगी।

BSPHCL Technician Grade 3 Result 2025 : Overview

VacancyBihar BSPHCL Technician Grade 3
PostTechnician Grade 3
Total Seat2156
Advertisement No.05/2024
Exam Date11 जुलाई से 22 जुलाई 2025
AuthorityBihar State Power Holding Company Ltd (BSPHCL)
Exam ModeOnline
Bihar BSPHCL Technician Grade 3 Result DateAugust 2025
Result ModeOnline
Official Websitebsphcl.co.in

BSPHCL Technician Grade 3 Result 2025

बीएसपीएचसीएल टेक्निशियन ग्रेड 3 का परिणाम अगस्त 2025 के अंतिम सप्ताह को जारी किया जा रहा है। परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थी हम अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि डायरेक्ट लिंक BSPHCL की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव की गई है।

टेक्नीशियन ग्रेड 3 पदों पर नियुक्तियां मेरिट लिस्ट के आधार पर की जायेंगी। यानी जिन अभ्यर्थियों में परीक्षा में अधिक अंक मिलते हैं उनका सिलेक्शन पहले किए जायेगा। 

How To Download BSPHCL Technician Grade 3 Result 2025?

बिजली विभाग टेक्निशियन ग्रेड 3 परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए पूरी प्रक्रिया यहां बताई जा रही है ताकि आप आसानी से डाउनलोड कर सकें –

  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – सबसे पहले बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाना है।
  • रिजल्ट सेक्शन में जाएं – होम पेज पर रिजल्ट सेक्शन में जाना है।
  • रिजल्ट लिंक चुनें – अब आपको बीएसपीसीएल टेक्नीशियन ग्रेड 3 रिजल्ट या (BSPHCL Technician Grade 3 Result – Advt. No. 05/2024) लिंक पर क्लिक करना है।
  • लॉगिन पेज खुलेगा – लॉगिन पेज आ जाने पर आपको अपना लॉगिन विवरण जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड जन्मतिथि आदि दर्ज करना है।
  • रिजल्ट डाउनलोड कर लें – अंत में सबमिट करके अपना बीएसपीसीएल टेक्नीशियन ग्रेड 3 रिजल्ट डाउनलोड करें।

BSPHCL Technician Grade 3 Expected Cutoff

टेक्नीशियन ग्रेड 3 पदों पर कितने नंबर वाले अभ्यर्थियों का सेलेक्शन किया जाएगा, इसकी जानकारी आप यहां दिए जा रहे हैं संभावित कट ऑफ मार्क्स के आंकड़े को देख करके पता लगा सकते हैं –

Category NameExpected Cut-Off Marks
General66-70
BC58-64
EBC57-61
EWS62-65
SC53-57
ST48-54

Useful Links

Result Link

BSPHCL TECHNICIAN GRADE 3 RESULT 2025

कृपया (120 sec) प्रतीक्षा करें लिंक एक्टिव हो रही है…

Official Websitewww.bsphcl.co.in
Join Our GroupWhatsApp || Telegram
Home PageVisit Now

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment