IB Security Assistant Admit Card 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो के अंतर्गत सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का आयोजन 29 और 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा। जैसा कि बिना एडमिट कार्ड शामिल नहीं हो सकते हैं। इसलिए आप सभी से अपना IB सिक्योरिटी अस्सिटेंट एडमिट कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करें पूरी जानकारी यहां बताई गई है।
बता दे की एडमिट कार्ड और एक्जाम सिटी स्लिप को कैंडिडेट इंटेलिजेंस ब्यूरो का आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूजर आईडी पासवर्ड से लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं। 15 सितंबर को जारी हुई थी और एडमिट कार्ड आज 26 सितंबर को जारी किया जा रहा है।
IB Security Assistant Admit Card 2025: Overview
| Exam Name | IBSA Tier 1 Exam |
| Exam Date | 29 & 30 September 2025 |
| Authority | Intelligence Bureau (IB), Ministry of Home Affairs |
| Total Seats | 4987 |
| Post Name | Security Assistant/Executives |
| Exam City Date | 15/09/2025 |
| Admit Card Release Date | 26/09/2025 |
| Official Website | mha.gov.in |
IB Security Assistant Admit Card 2025
इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी अस्सिटेंट के 4987 की जाएगी, इसके लिए लिखित परीक्षा टियर वन का आयोजन सितंबर को किया जा रहा है। हम आपको यहां परीक्षा के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया बताने वाले हैं।
How To Download IBSA Call Letter / IB Security Assistant Admit Card 2025 PDF?
इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी अस्सिटेंट एडमिट कार्ड या कॉल लेटर डाउनलोड करने की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया नीचे स्टेप बाई स्टेप दी गई है –
- सबसे पहले आपको इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau (IB) की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाना है।
- होम पेज पर आपको IBSA Call Letter / Admit Card / Exam City से संबंधित लिंक मिलेगी उसपर क्लिक करना है।
- स्क्रीन पर लॉगिन (Login) पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहां लॉगिन पेज में आपको अपने यूजर आईडी (User I’d) और पासवर्ड (Password)दर्ज करना है और अंत में कैप्चा कोड भरकर लॉगिन कर लें।
- लोगों करते ही नहीं पेज में IB Security Assistant Admit Card डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा क्लिक करके डाउनलोड करें.
- इस प्रकार से डाउनलोड करें।
- परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए इसका प्रिंटआउट निकलवाना ना भूले।
इसी तरीके से कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड एक्जाम सिटी स्लिप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र परीक्षा तिथि समय आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी देखने को मिलती है।
Details Available On Admit Card
- Candidate’s Name (उम्मीदवार का नाम)
- Roll Number / Registration Number (रोल नंबर / पंजीकरण संख्या)
- Post Applied For (आवेदित पद – Security Assistant / Executive)
- Date of Birth (जन्म तिथि)
- Gender (लिंग)
- Category (श्रेणी – SC / ST / OBC / UR / EWS आदि)
- Candidate’s Photograph (उम्मीदवार का फोटोग्राफ)
- Candidate’s Signature (उम्मीदवार का हस्ताक्षर)
- Exam Name / Title (परीक्षा का नाम / शीर्षक)
- Exam Date & Day (परीक्षा की तिथि और दिन)
- Exam Shift / Timing (परीक्षा की शिफ्ट / समय)
- Reporting Time & Gate Closing Time (रिपोर्टिंग समय और गेट बंद होने का समय)
- Duration of Exam (परीक्षा की अवधि)
- Exam Centre Name & Full Address (परीक्षा केंद्र का नाम और पूरा पता)
- Centre Code (केंद्र कोड)
- Important Instructions (महत्वपूर्ण निर्देश)
- Documents to Carry – Admit Card + Valid ID Proof (लाने वाले दस्तावेज – एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र)
- Authority Signature / Disclaimer (प्राधिकरण हस्ताक्षर / घोषणा)

