JEECUP UP Polytechnic 6th Round Seat Allotment Result 2024 Live Check: हजारों विद्यार्थियों को मिला सरकारी कॉलेज, चेक करें 6th राउंड एलॉटमेंट रिजल्ट

JEECUP UP Polytechnic 6th Round Seat Allotment Result 2024 Live: संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश ने जारी किया यूपी पॉलिटेक्निक 6th राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट हजारों विद्यार्थियों को मिला सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन। स्पेशल फेज के अंतर्गत 6th राउंड काउंसलिंग में शामिल उम्मीदवार यहां से “JEECUP UP Polytechnic 6th Round Seat Allotment Result 2024 Live Check” कर सकते हैं।

वर्ष 2024 में पॉलीटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब तक किसी भी चरण के अंतर्गत काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए थे या उन्हें प्रथम राउंड से पांचवें राउंड तक किसी भी सरकारी या प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज में सीट आवंटित नहीं की गई थी, जीकप यूपी पॉलिटेक्निक 6th राउंड काउंसलिंग में शामिल होने का अवसर दिया गया था।

विद्यार्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एलॉटमेंट रिजल्ट यहां उपलब्ध ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करते हुए डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि राउंड 6 काउंसलिंग स्पेशल चरण के अंतर्गत कराई जा रही है, जिसका एलॉटमेंट रिजल्ट 8 सितंबर 2024 को उपलब्ध कराया गया है। आइए एलॉटमेंट रिजल्ट ऑनलाइन डायरेक्ट लिंक से चेक करें।

JEECUP UP Polytechnic 6th Round Seat Allotment Result 2024- Overview

परीक्षा का नामयूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा
वर्ष2024
राज्यउत्तर प्रदेश
प्राधिकरणसंयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश, JEECUP
लेख का प्रकारJEECUP UP Polytechnic 6th Round Seat Allotment Result 2024 Live Check
UP Polytechnic 6th Round Seat Allotment Result 20248 September 2024
काउंसलिंगस्पेशल फेज
रिपोर्टिंग की तिथि09/09/2024 to 11/09/2024
आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in
JEECUP UP Polytechnic 6th Round Seat Allotment Result 2024 Live Check
JEECUP UP Polytechnic 6th Round Seat Allotment Result 2024 Live Check

JEECUP UP Polytechnic 6th Round Seat Allotment Result 2024 Live

यूपी पॉलिटेक्निक 6th राउंड काउंसलिंग के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार उत्तर प्रदेश तथा अन्य राज्य के विद्यार्थियों को 5 सितंबर से 7 सितंबर 2024 तक चॉइस फिलिंग करने का अवसर दिया गया था। सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का “JEECUP UP Polytechnic 6th Round Seat Allotment Result” 8 सितंबर 2024 को jeecup.admissions.nic.in पर जारी कर दिया गया है।

जिन विद्यार्थियों को किसी भी सरकारी प्राइवेट या ऐडेड पॉलिटेक्निक कॉलेज में सीट आवंटित की गई होगी उनका ही एलॉटमेंट रिजल्ट प्रदर्शित होगा। यदि आपका एलॉटमेंट रिजल्ट प्रदर्शित नहीं होता है तो आपको किसी भी कॉलेज में सीट आवंटित नहीं की गई है। एलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थियों को एप्लीकेशन नंबर तथा पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

6th राउंड के अंतर्गत जिन विद्यार्थियों को सीट आमंत्रित की गई है, उन्हें आवंटित कॉलेज में आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ 9 सितंबर से 11 सितंबर 2024 को शाम 05 बजे तक दस्तावेज सत्यापन करना होगा। सीट स्वीकृत के लिए आवेदन शुल्क 9 से 11 सितंबर तक जमा कर सकेंगे। अतः विद्यार्थी यहां से अपना जीकप यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 6 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2024 चेक करें।

JEECUP UP Polytechnic 6th Round Counselling Schedule 2024

यूपी पॉलिटेक्निक संस्थान में एडमिशन के लिए अराउंड 1 से राउंड 5 तक काउंसलिंग शेड्यूल पूर्व में जारी किया गया था जिसके अंतर्गत एडमिशन प्रक्रिया संपन्न कर ली गई थी। तत्पश्चात रिक्त सीटों के लिए स्पेशल फेज की काउंसलिंग राउंड 6 के अंतर्गत कराई जा रही है। राउंड 6 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 8 सितंबर 2024 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।

JEECUP UP Polytechnic 6th Round Counselling Schedule” 2024 के अनुसार विद्यार्थियों को स्वीकृति के लिए निशुल्क भुगतान 9 सितंबर से 11 सितंबर 2024 तक करना होगा। कथा जिला सहायता केंद्र पर दस्तावेज सत्यापन 9 सितंबर से 11 सितंबर 2024 तक किया जाएगा। सीट विड्रॉल करने के लिए 13 सितंबर 2024 का समय दिया गया है। 15 सितंबर से कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

Counselling ActivitiesDates
6th Round Choice Filling for QUALIFIED candidates of UP & Other state (unlimited choices may be filled)05/09/2024 to 07/09/2024
6th Round seat allotment08/09/2024
Online Fee Deposit for Seat Acceptance cum Counselling fee (only for Seat Alloted candidates).09/09/2024 to 11/09/2024
6th Round Document Verification at the district Help Centers (only for Seat Alloted candidates).09/09/2024 to 11/09/2024
(up to 5:00 PM)
6th Round Online Balance fee deposit for
Government/Aided/PPP Polytechnic Institutes (only for Seat
Alloted candidates).
09/09/2024 to 12/09/2024
(up to 11:59 PM)
6th Round Admitted Seat Withdrawal13/09/2024

Also Read: JEECUP Polytechnic 6th Round Counselling 2024 Date: पॉलिटेक्निक 6th राउंड काउंसलिंग इस दिन से, सिर्फ इन विद्यार्थियों को मिलेगा कॉलेज

JEECUP UP Polytechnic 6th Round Seat Allotment Result 2024 Live Check Kaise Kare?

यूपी पॉलिटेक्निक सीट एलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर तथा पासवर्ड की आवश्यकता होगी। इसलिए उम्मीद अपना एप्लीकेशन नंबर तथा पासवर्ड निकाल लें और निम्न प्रक्रिया का पालन करते हुए यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 6 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2024 लाइव चेक करें –

  • संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in ओपन करें।
  • आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर उपलब्ध कैंडिडेट कॉर्नर में जाएं।
  • अब राउंड 6 अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए उपलब्ध लिंक “Round 6 Seat Allocation Result for JEECUP Counselling 2024” पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर नया लॉगिन पेज प्रदर्शित होगा।
  • उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर पासवर्ड तथा सिक्योरिटी पिन दर्ज कर साइन इन बटन पर क्लिक करें।
  • आपका यह भी “पॉलिटेक्निक 6th राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2024” आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें।
  • इस प्रकार ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करते हुए यूपी पॉलिटेक्निक सीट आवंटन परिणाम 2024 ऑनलाइन लाइव चेक (JEECUP UP Polytechnic 6th Round Seat Allotment Result 2024 Live Check) कर सकते हैं।

UP Polytechnic 6th Round Seat Allotment Result 2024 Link

UP Polytechnic 6th Round Seat Allotment Result 2024 LinkClick Here
Round 6 Seat Allocation Result for JEECUP Counselling 2024Click Here
JEECUP Official Websitejeecup.admissions.nic.in

FAQ’s- JEECUP UP Polytechnic 6th Round Seat Allotment

यूपी पॉलिटेक्निक 6th राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2024 कब आएगा?

यूपी पॉलिटेक्निक 6th राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 8 सितंबर 2024 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक की आधिकारिक वेबसाइट पर आएगा।

JEECUP पॉलिटेक्निक राउंड 6 एलॉटमेंट रिजल्ट 2024 कैसे देखें?

JEECUP पॉलिटेक्निक राउंड 6 एलॉटमेंट रिजल्ट 2024 विद्यार्थी अपने एप्लीकेशन नंबर तथा पासवर्ड का उपयोग करके देखें।

Leave a Comment