SSC CHSL Self Slot Booking 2025 Link : यहां से बुक करें CHSL टियर 1 परीक्षा के लिए अपना स्लॉट

By: Suchit

On: October 23, 2025

Follow Us:

SSC CHSL Self Slot Booking 2025

SSC CHSL Self Slot Booking 2025: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों को या सुविधा दे दी है कि वह परीक्षा से पहले अपने स्लॉट बुक करें। हम आपके यहां Slot Booking की पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं साथ ही आपको डायरेक्ट लिंक भी प्रदान करेंगे, जिससे आप आसानी से एसएससी सीएचएसएल सेल्फ स्लॉट बुकिंग कर सकें।

पहले एग्जाम सिटी और शिफ्ट एसएससी तय करता था और एग्जाम सिटी जारी करता था परंतु अभ्यर्थियों को यह सुविधा दी गई है कि वह सेल्फ स्टॉल बुकिंग के माध्यम से अपनी परीक्षा शिफ्ट और परीक्षा शहर को चुने। अपने फार्म भरते समय तीन परीक्षा शहर का चयन किया था, जिसमें से आपको स्लॉट बुकिंग में किसी एक शहर को प्राथमिकता देनी होगी।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

SSC CHSL Self Slot Booking 2025: Overview

VacancySSC CHSL 2025
Total Seats3131 (Group C)
Exam Date12 November 2025
AuthorityStaff Selection Commission (SSC)
Article NameSSC CHSL Self Slot Booking
Slot Booking Period22 to 28 October 2025
Official Websitessc.gov.in

SSC CHSL Self Slot Booking 2025

कर्मचारी चयन आयोग सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के लिए स्टॉल बुकिंग की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक एक्टिव रखने वाला है। इसी बीच आप अपना स्टॉल बुक कर ले अन्यथा एसएससी आपका एडमिट कार्ड जारी नहीं करेगा। आपको परेशानी ना हो इसके लिए हम आपको यहां पूरी स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया बताने वाले हैं।

SSC CHSL Self Slot Booking 2025 कैसे करें?

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के लिए सेल्फ स्लॉट बुकिंग की पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है –

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • Login करें – अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • My Application में जाएं – अब आपको अपने अकाउंट के माध्यम से माय एप्लीकेशन क्षेत्र में आ जाना है।
  • Self Slot Booking link चुनें – सेल्फ स्लॉट बुकिंग एग्जाम सिटी लिंक चुनें।
  • विकल्प चुनें – अब परीक्षा शहर, परीक्षा तिथि और एग्जाम शिफ्ट का चयन करें।
  • Submit करें – सबमिट करके अपनी स्लॉट बुकिंग पूरी करें। आवश्यकता अनुसार इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

Important Points :-

  • उम्मीदवारों को अपने तीन शहर दिखाई देंगे जिनके लिए उन्होंने आवेदन जमा करते समय विकल्प चुना था। उन्हें उन शहरों में विभिन्न पालियों में स्लॉट की उपलब्धता भी दिखाई जाएगी।
  • यदि चुनी गई तिथि पर स्लॉट उपलब्ध हैं, तो प्रत्येक पाली के सामने ‘चयन करें’ चिह्न हरे रंग में दिखाई देगा।
  • अभ्यर्थियों को पंजीकृत मोबाइल नंबर या पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजे गए OTP को जमा करके परीक्षा के लिए अपने स्लॉट के चयन को ‘सत्यापित और सबमिट’ करना सुनिश्चित करना होगा।

एसएससी आपके द्वारा चुने गए विकल्पों को ध्यान में रखते हुए एग्जाम सिटी का आवंटन करेगा। 12 नवंबर से शुरू हो रही परीक्षा से पहले आपको एडमिट कार्ड के माध्यम से परीक्षा केंद्र का नाम पता तथा डिटेल देखने को मिल जाएगी।

Useful Links

SSC CHSL Self Slot BookingLink Here
Slot Booking NoticeLink Here
Join Social GroupWhatsApp

Telegram
Home PageVisit Now

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment