Up ITI 4th Merit List 2024: उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों के एडमिशन हेतु तृतीय चरण आवंटन परिणाम 5 सितंबर 2024 को जारी किया गया था। राजकीय तथा निजी आईटीआई संस्थानों के विभिन्न ट्रेड में विद्यार्थियों को सीट आवंटित की गई है। इसके उपरांत भी सीटें रिक्त रहने पर राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश, “SCVTUP यूपी आईटीआई 4th मेरिट लिस्ट 2024” जारी करेगा।
प्रदेश के 304 राजकीय तथा 2932 निजी के अतिरिक्त 12 महिलाएं हेतु विशेष आईटीआई संस्थानों में एडमिशन विद्यार्थियों के कक्षा दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर दिए जाते हैं। आईटीआई के लिए आवेदन करने वाले अधिक अंक वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय मेरिट सूची में चयनित किया गया था। परंतु अब कम अंक वाले विद्यार्थियों को भी यूपी आईटीआई 4th मेरिट सूची के माध्यम से एडमिशन मिलने वाला है।
ऐसे में आईटीआई के लिए पंजीकृत विद्यार्थी जिन्हें अब तक किसी भी सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन नहीं मिला है, उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की चतुर्थ मेरिट सूची जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। आईटीआई 4th मेरिट सूची कब जारी की जाएगी, राजकीय तथा निजी आईटीआई के लिए एलॉटमेंट रिजल्ट कैसे डाउनलोड करना है, समस्त जानकारी आइए इस लेख में समझते हैं।
Up ITI 4th Merit List 2024: Overview
एडमिशन | औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) |
प्राधिकरण | राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश, SCVTUP |
एडमिशन प्रक्रिया | मेरिट लिस्ट / एलॉटमेंट रिजल्ट |
आर्टिकल | Up ITI 4th Merit List 2024 Pdf Download |
लेख का प्रकार | SCVTUP ITI 4th Merit List 2024 |
Up ITI 4th Merit List 2024 Pdf Download | Link Active Soon |
यूपी आईटीआई 4th राउंड एलॉटमेंट रिजल्ट 2024 | Within A Week |
आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग की तिथि | TBA |
SCVTUP ऑफिसियल वेबसाइट | https://scvtup.in/hi |
Up ITI 4th Merit List 2024 Kab Aayegi?
Up ITI 4th Merit List 2024 जारी होने पर राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकेगी। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश आईटीआई की तृतीय मेरिट लिस्ट अर्थात 3rd राउंड एलॉटमेंट रिजल्ट 5 सितंबर 2024 को जारी किया गया था। एडमिशन सुनिश्चित करने के लिए विद्यार्थियों को आमंत्रित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन 9 सितंबर 2024 तक कराना था।
ऐसे में जो उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन में उपस्थित नहीं हो सके या जिनका ऐडमिशन दस्तावेज सत्यापन के दौरान निरस्त कर दिया गया, उन रिक्त सीटों पर यूपी आईटीआई की 4th मेरिट सूची जारी की जा सकती है। प्राधिकरण राज्य व्यावसायिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा “Up ITI 4th Merit List 2024 Kab Aayegi” इसकी तिथि निश्चित नहीं की गई है।
परंतु आपको बता दें कि कोई भी मेरिट सूची जारी करने से पहले आधिकारिक रूप से तिथि निर्धारित नहीं की जाती है। बल्कि पिछले चरण की आवंटन सूची में चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन के एक हफ्ते के भीतर ही अगली मेरिट सूची जारी हो जाती है। इस अनुसार Up ITI 4th Merit List संभवतः इसी सप्ताह 15 सितंबर 2024 से पहले जारी की जा सकती है।
SCVTUP ITI 4th Merit List 2024 Pdf Download
SCVTUP ITI 4th Merit List 2024: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों का चयन मेरिट सूची के माध्यम से किया जाता है। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश 2024 का आवंटन परिणाम अर्थात मेरिट सूची राजकीय आईटीआई तथा निजी आईटीआई के लिए अलग-अलग जारी की जाती है।
एससीवीटीयूपी आईटीआई 4th मेरिट लिस्ट पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड नहीं की जा सकती है। बल्कि जिन उम्मीदवारों का चयन चतुर्थ मेरिट लिस्ट में किया जाएगा उन्हीं का आवंटन परिणाम प्रदर्शित होता है। इस प्रकार विद्यार्थी यूपी आईटीआई 4th राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड कर मेरिट लिस्ट पीडीएफ में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
Up ITI 4th Merit List 2024 Kaise Check Kare?
उत्तर प्रदेश राजकीय तथा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों में एडमिशन हेतु जारी यूपी आईटीआई 4th मेरिट लिस्ट 2024 निम्न प्रकार चेक कर सकते हैं :-
- Step 1: राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट https://scvtup.in/hi अपने ब्राउज़र में ओपन करें।
- Step 2: वेबसाइट पर आते ही स्क्रीन पर कुछ लिंक प्रदर्शित होंगी।
- Step 3: इनमें से आपको “Up ITI 4th Merit List 2024” चेक करने के लिए लिंक “प्रवेश 2024 का तृतीय आवंटन परिणाम (राजकीय आई.टी.आई.) / प्रवेश 2024 का तृतीय आवंटन परिणाम (निजी आई.टी.आई.)” पर क्लिक करें।
- Step 4: स्क्रीन पर यूपी आईटीआई 4th राउंड एलॉटमेंट रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने का लॉगिन पेज आ जाएगा।
- Step 5: Registration Number, Date Of Birth दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करें।
- Step 6: कॉलेज आवंटित होने पर आपका सीट एलॉटमेंट रिजल्ट प्रदर्शित होगा।
- Step 7: इस प्रकार विद्यार्थी “up iti 4th merit list 2024” चेक कर सकते हैं।
SCVTUP ITI 4th Merit List 2024 Download Links
SCVTUP ITI 4th Merit List 2024 Download Link | Click Here |
UP ITI 4th Round Allotment Result 2024 | Active Soon |
SCVTUP Official Website | scvtup.in/hi |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – (FAQ’s)
यूपी आईटीआई 4th मेरिट लिस्ट 2024 कब आएगी?
यूपी आईटीआई 4th मेरिट लिस्ट राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जारी की जाती है, तो इसी महीने 15 सितंबर 2024 से पहले उपलब्ध हो जाएगी।
यूपी ITI 4th राउंड एलॉटमेंट रिजल्ट 2024 कब आएगा?
यूपी ITI 4th राउंड एलॉटमेंट रिजल्ट एक सप्ताह के अंदर जारी किया जा सकता है। एलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने पर रजिस्ट्रेशन नंबर तथा जन्मतिथि से चेक कर सकेंगे।
Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator with 2+ years experience. I publish various articles on this website (result247.in) related to exam results, cutoff marks, admit cards, merit lists, career-related information, and other educational updates.