BHU UG 1st Allotment List Cut Off 2025: यहां देखें Round 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट & कटऑफ @bhu.ac.in

By: Suchit

On: August 9, 2025

Follow Us:

BHU UG 1st Allotment List Cut Off 2025

BHU UG 1st Allotment List Cut Off 2025: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की तरफ से 8 अगस्त को अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए 1st राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट कट ऑफ जारी कर दिया गया है, सभी विद्यार्थी अपने कोर्स के अनुसार पहली अलॉटमेंट सूची और कट ऑफ यहां से चेक कर सकते हैं जो BHU की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ है।

बीए बीएससी आदि अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए यह एलॉटमेंट लिस्ट कट ऑफ के साथ जारी की गई है। काफी विद्यार्थियों को इस लिस्ट को चेक करने में समस्या आ रही है, इसलिए बिल्कुल यहां आसानी से आप सभी को पीडीएफ दिया जा रहा है। साथ ही पूरी प्रक्रिया भी बताई है, कैसे आप स्वयं से ऑनलाइन BHU की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

BHU UG 1st Allotment List: Overview

AdmissionBanaras Hindu University (BHU)
CoursesUnder Graduate (UG)
Academic Year2025
BHU UG 1st Allotment Result Date08/08/2025
BHU UG 1st Allotment Cut Off 2025Released
Official Websitebhu.ac.in

BHU UG 1st Allotment List Cut Off 2025

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय 1st एलॉटमेंट लिस्ट कट ऑफ 8 अगस्त 2025 को जारी किया गया है। सीट एलोकेशन विद्यार्थियों के समर्थ पोर्टल पर लाइव कर दिया गया है। कॉलेज आवंटित हुआ है उन विद्यार्थियों को 11 अगस्त रात्रि 11:59 से पहले फीस जमा कर एडमिशन लेना होगा। फिर जमा करने के बाद कैंडिडेट FREEZE या Upgrade विकल्प भी चुन सकते हैं।

कट ऑफ की जानकारी कॉलेज और कोर्स वाइज बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगी, जिसकी सीधी लिंक आगे लेख में भी दी जा रही है पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। परंतु सीट एलॉटमेंट रिजल्ट विद्यार्थियों को समर्थ पोर्टल पर लॉगिन करके डाउनलोड करना होगा। क्योंकि सभी के एलॉटमेंट रिजल्ट समर्थ पोर्टल पर ही लाइव किए गए हैं।

How To Download BHU UG 1st Allotment Cutoff 2025?

निम्न प्रकार से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय इंटरमीडिएट फर्स्ट एलॉटमेंट लिस्ट कट ऑफ चेक कर सकते हैं –

  • सबसे पहले बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • मुख्य पेज पर BHU UG 1st List Cutoff लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ डाउनलोड होकर खुल जाएगा।
  • अपने कोर्स के अनुसार पीडीएफ में सर्च करके कट ऑफ चेक कर सकते हैं।

आपको कॉलेज अलॉट हुआ है या नहीं एलॉटमेंट लिस्ट चेक करने के लिए समर्थ पोर्टल पर जाना होगा। क्योंकि विश्वविद्यालय की तरफ से साफ-साफ यह बताया गया है की सीट का एलोकेशन विद्यार्थियों के लिए उनके समर्थ पोर्टल के डैशबोर्ड पर लाइव कर दिया गया है। 11 अगस्त तक इसे डाउनलोड कर एडमिशन फीस जमा कर सकते हैं।

Useful Links

BHU UG Round 1 Cut OffCheck Now
Round 1 Allotment Result 2025Check Now
Samarth PortalVisit Now
Official WebsiteVisit Now
Join Official GroupWhatsApp | Telegram

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment