Bihar Board Free JEE NEET Coaching 2025 Apply Online : फ्री में करें JEE NEET की कोचिंग आवेदन शुरू, साथ ही मिलेंगे ₹24000

Bihar Board Free JEE NEET Coaching 2025 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की तरफ से अब विद्यार्थियों को मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET तथा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE MAINS हेतु फ्री में कोचिंग देने का ऐलान कर दिया गया। जो विद्यार्थी डॉक्टर इंजीनियर बनना चाहते हैं, वह अब बिल्कुल मुफ्त में प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। “बिहार बोर्ड फ्री JEE NEET कोचिंग 2025 अप्लाई ऑनलाइन” के तहत आवेदन कैसे करना है, आवेदन करने की क्या पात्रता है, सभी जानकारी आगे दी गई है।

विद्यार्थियों को यह सूचित कर देना चाहते हैं कि बीएसईबी सुपर 50 के तहत फ्री जेईई नीट कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक विद्यार्थी अपनी पात्रता की जांच कर 30 अक्टूबर 2024 से 15 नवंबर 2024 (अंतिम तिथि) के बीच ऑनलाइन आवेदन अवश्य करें। फ्री कोचिंग के साथ-साथ विद्यार्थियों को अन्य सुविधाएं भी बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगे। तो यह विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा अवसर है।

Bihar Board Free JEE NEET Coaching 2025 : Overview

Scheme NameBihar Board Free JEE NEET Coaching 2025
AimFree JEE NEET Coaching
Year2025-27
AuthorityBihar School Examination Board (BSEB)
Bihar Board Free JEE NEET Coaching 2025 Apply Date30 अक्टूबर 2024 से 15 नवंबर 2024
How To Fill Application FormFull Process Given Below
Official Portalcoaching.biharboardonline.com/index

Bihar Board Free JEE NEET Coaching 2025

Bihar Board Free JEE NEET Coaching 2025 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बिहार बोर्ड फ्री जेईई नीट कोचिंग 2025 के लिए समस्त जानकारी सार्वजनिक की है। जो विद्यार्थी आर्थिक रूप से उसे लायक नहीं है कि जेईई नीट की कोचिंग कर सकें उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प है। कोचिंग के साथ-साथ विद्यार्थियों के रहने खाने की भी फ्री व्यवस्था की गई है।

Bihar Board Free JEE NEET Coaching 2025 Apply Online
Bihar Board Free JEE NEET Coaching 2025 Apply Online

यदि आपका चयन किया जाता है तो आपको मुफ्त में प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी तथा हर महीने ₹1000 की स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। इस समय सत्र 2025-27 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा रहे हैं। इस अनुसार विद्यार्थियों को 2 साल में कुछ ₹24000 रुपए भी मिलेंगे। साथ ही उन्हें रहने खाने के लिए किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। फटाफट विद्यार्थी यहां बताई गई प्रक्रिया से ऑनलाइन आवेदन कर लें।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

Bihar Board Free JEE NEET Coaching 2025 की प्रमुख विशेषताएं

फ्री कोचिंग के लिए आवेदन करने से पहले विद्यार्थियों को यह जानना चाहिए कि उन्हें कौन-कौन सी सुविधा प्रदान की जाएगी।

  1. बिल्कुल मुफ्त में जेईई तथा नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।
  2. हैदराबाद दिल्ली कोलकाता कोटा आदि प्रतिष्ठ कोचिंग संस्थानों के पूर्व श्रेष्ठ अध्यापक द्वारा JEE NEET का विशेष शिक्षण होगा।
  3. निशुल्क रहने एवं खान की व्यवस्था।
  4. AC युक्त क्लासरूम एवं डिजिटल बोर्ड सहित अन्य सुविधा होगी उपलब्ध।
  5. हर महीने दो बार ओएमआर शीट या सीबीटी मोड में टेस्ट की व्यवस्था।
  6. प्रतिदिन क्लास के बाद Doubt Clearing Session की अलग से व्यवस्था।
  7. JEE तथा NEET के लिए लगभग 50 छात्र एवं 50 छात्राओं का अलग-अलग बैच बनाया जाएगा।
  8. सभी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट कोटि की पाठ्य सामग्री बिल्कुल मुफ्त में प्रदान की जाएगी।
  9. छात्रावास में महिला एवं पुरुष डॉक्टर द्वारा विद्यार्थियों की नियमित स्वास्थ्य जांच तथा महिला एवं पुरुष नर्स की निशुल्क व्यवस्था।
  10. जिलों में फ्री कोचिंग के सुविधा उपलब्ध होगी और जिले में चयंक विद्यार्थी अपनी इच्छा अनुसार पसंदीदा कॉलेज में इंटर में एडमिशन ले सकेंगे।
  11. 2 वर्ष तक प्रतिमाह ₹1000 की छात्रवृत्ति भी सभी विद्यार्थियों को दी जाएगी।

बिहार बोर्ड फ्री JEE NEET कोचिंग के लिए पात्रता

बिहार बोर्ड के अंतर्गत JEE तथा NEET के लिए फ्री कोचिंग बिहार बोर्ड के ही विद्यार्थी नहीं बल्कि CBSE ICSE तथा अन्य बोर्ड के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सिर्फ वही विद्यार्थी कर सकेंगे जो 2025 में +2 विद्यालयों में एडमिशन लेने वाले हैं। अर्थात जो 2025 में कक्षा 11वीं में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं। आवेदन करते समय भी आप अपनी पात्रता ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।

बिहार बोर्ड फ्री JEE NEET कोचिंग के लिए चयन प्रक्रिया

बिहार बोर्ड फ्री JEE NEET कोचिंग के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। अर्थात निर्धारित समय अंतराल के बीच सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक सार्वजनिक होने पर चयनित विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार में सफल होने वाले विद्यार्थियों को फ्री में JEE तथा NEET की कोचिंग दी जाएगी।

Bihar Board Free JEE NEET Coaching 2025 Apply Online

बिहार बोर्ड फ्री जेईई तथा नीट की कोचिंग हेतु विद्यार्थी निम्न प्रकार से एप्लीकेशन फॉर्म भरें या ऑनलाइन आवेदन करें –

  • सर्वप्रथम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com/index ओपन करें।
  • बिहार बोर्ड के विद्यार्थी होम पेज पर दी गई लिंक “Registration for BSEB students in Free Residential Teaching at Patna for JEE/NEET” पर क्लिक करें तथा अन्य बोर्ड के विद्यार्थी “Registration for CBSE/ICSE/OTHER BOARD Students in Free Residential Teaching at Patna for JEE/NEET” पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर प्रदर्शित हो रहे इंस्ट्रक्शन को ध्यान पूर्वक पढ़कर एक्सेप्ट बटन पर क्लिक करें।
  • बिहार बोर्ड के विद्यार्थी अपनी बीएसईबी आईडी अथवा स्कूल कोड और एनरोलमेंट नंबर भरकर पात्रता चेक करते हुए रजिस्ट्रेशन करें तथा अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों को कुछ अन्य जानकारी भरनी होगी।
  • अब अपना “USER I’D” तथा “PASSWORD” प्राप्त करें।
  • अब पुनः अपने यूजर आईडी तथा पासवर्ड से लॉगिन कर bihar board free neet jee coaching application form भरें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में भरी गई जानकारी Save and Preview बटन पर क्लिक करके ध्यानपूर्वक जांचें।
  • यदि कोई त्रुटि है तो Edit बटन पर क्लिक करके उसे सुधार करें।
  • अब Payment बटन पर क्लिक करके निर्धारित ₹100 का शुल्क भुगतान कर रिसिप्ट प्राप्त करें।
  • इस प्रकार आपका आवेदन संपन्न हो जाएगा, अपनी यूजर आईडी तथा पासवर्ड सुरक्षित रखें।
  • इस प्रकार विद्यार्थी “बिहार बोर्ड फ्री जेईई नीट कोचिंग 2025” के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।

BSEB Free JEE NEET Coaching 2025 Apply Link

“कोई भी विद्यार्थी Residential तथा Non-Residential Coaching दोनों के लिए आवेदन कर सकते है. परन्तु उन्हें Residential तथा Non-Residential Coaching के लिए अलग-अलग फॉर्म (Application) भरना होगा.”

BSEB Free JEE NEET Coaching 2025 Apply Link (BSEB Student)Click Here To Apply
BSEB Free JEE NEET Coaching 2025 Apply Link (Other Board Student)Click Here To Apply
Official PortalClick Here To Visit

इन विद्यालयों में होगी चयनित विद्यार्थियों की पढ़ाई

स्थानविद्यालय का नाम
छपराविश्वेश्वर सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, म्यूनिसिपल चौक, श्री नंदन पथ।
पटनाराजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री नगर।
दरभंगाजिला स्कूल, लहेरियासराय।
मुजफ्फरपुरबी०बी० कॉलेजिएट, मोतीझील ।
भागलपुरजगलाल उच्च विद्यालय, कंपनीबाग।
पूर्णियाँजिला स्कूल, नियर भट्टा बाजार।
गयाहरिदास सेमिनरी +2 स्कूल, सरकारी बस स्टैण्ड के समीप।
सहरसाजिला स्कूल, समाहरणालय रोड।
मुंगेरजिला स्कूल, छोटी केलावाड़ी।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – (FAQ’s)

बिहार बोर्ड फ्री JEE NEET कोचिंग 2025 एप्लीकेशन डेट?

बिहार बोर्ड फ्री JEE NEET कोचिंग 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अक्टूबर से 15 नवंबर 2024 तक किए जाएंगे।

बिहार बोर्ड फ्री JEE NEET कोचिंग 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

बिहार बोर्ड फ्री JEE NEET कोचिंग 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बिहार बोर्ड तथा अन्य बोर्ड की विद्यार्थी हेतु इस लेख में बताई गई है।

Leave a Comment