Bihar ITI 3rd Merit List Cut Off 2024 Category Wise: इतनी रैंक पर आएगा 3rd लिस्ट में नाम, यहां देखें कैटेगरी वाइज कटऑफ

Bihar ITI 3rd Merit List Cut Off 2024: बिहार आईटीआई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एडमिशन हेतु बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद आईटीआई 3rd मेरिट सूची करेगा तैयारी। बचे हुए विद्यार्थियों को अब तृतीय राउंड सीट अलॉटमेंट के तहत सीट मिलने वाली है। थर्ड लिस्ट में किन उम्मीदवारों को मिले की सीट कितने नंबर पर होगा सिलेक्शन इसकी जानकारी आपको यहां उपलब्ध “Bihar ITI 3rd Merit List Cut Off 2024 Category Wise” से मिलने वाली है।

अब तक आईटीआई के प्रथम तथा द्वितीय चरण सीट आवंटन में जिन उम्मीदवारों को किसी भी सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सीट नहीं मिली थी, उन्हे तृतीय चरण अर्थात मॉप अप राउंड में सीट आवंटित की जाएगी। हालांकि तृतीय मेरिट सूची की प्रतीक्षा कर रहे विद्यार्थियों को जानना आवश्यक है कि कितने रैंक रैंक पर अब सीट आवंटित होने वाली है।

किसे सरकारी आईटीआई कॉलेज में एडमिशन मिलेगा। बता दे कि यहां उपलब्ध रैंक वाइज कट ऑफ से आप अनुमान लगा सकेंगे की कितने रैंक वाले विद्यार्थियों को सीट मिलने वाली है। जनरल, ईबीसी, बीसी एससी एसटी आदि सभी श्रेणी के लिए Bihar ITI 3rd Merit List Cut Off 2024 यहां उपलब्ध कराई गई है तथा मॉप अप राउंड काउंसलिंग कब होगी आइए जानते है।

Bihar ITI 3rd Merit List Cut Off 2024 – Overview

AdmissionBihar Industrial Training Institute
Exam Date9th June 2024
AuthorityBihar Combined Entrance Competitive Examination Board
Bihar ITI 1st Merit List14 August 2024
Bihar ITI 2nd Merit List28 August 2024
Bihar ITI 3rd Merit List18 September 2024
Bihar ITI 3rd Merit List Cut Off 2024 Category Wise Given Below
Bihar ITI 3rd Merit List Cut Off 2024 Category Wise
Bihar ITI 3rd Merit List Cut Off 2024 Category Wise

Bihar ITI 3rd Merit List Cut Off 2024 Category Wise

बिहार संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने अब तक दो चरणों में आईटीआई के विभिन्न ट्रेड में एडमिशन के लिए सीट आमंत्रित की है। तृतीय मेरिट सूची जारी होने की प्रतीक्षा हजारों उम्मीदवारों को है। ऐसे में पिछले वर्षों की मेरिट लिस्ट तथा इस वर्ष के आंकड़ों को देखते हुए तृतीय में सूची के लिए कैटिगरी वाइज “Bihar ITI 3rd Merit List Cut Off 2024” तैयार की गई है।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

जिसमें अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी, एससी, एसटी सहित अन्य श्रेणी के उम्मीदवार कट ऑफ चेक कर सकते हैं। बता दे कि यह बिहार आईटीआई 3rd मेरिट लिस्ट के लिए अपेक्षित कट ऑफ मार्क्स है। जो विषय विशेषज्ञ द्वारा तैयार की गई है। इन आंकड़ों के आसपास आपकी रैंक होने पर बिहार आईटीआई में एडमिशन के लिए सिलेक्शन हो सकता है।

प्राधिकरण आधिकारिक रूप से कटऑफ मार्क्स के आंकड़े सार्वजनिक नहीं करता है। बल्कि विद्यार्थियों के प्राप्त अंकों के आधार पर श्रेणी के अनुसार उन्हें मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाता है। कट ऑफ विद्यार्थियों की संख्या, कॉलेज में रिक्त सीटों की संख्या, श्रेणी आदि कारकों पर निर्भर करता है। निम्न तालिका के माध्यम से बिहार आईटीआई थर्ड मेरिट लिस्ट के लिए संभावित कट ऑफ देख सकते हैं।

BCECEB ITI 3rd List Expected Cut Off 2024

CategoryBihar ITI 3rd Merit List Cut Off 2024 Category Wise (Expected)
RCG160-300
EWS250-480
SC320-480
EBC575-720
BC380-455
ST60-95
UR825-1250

Bihar ITI Mop Up Round Counselling 2024 Kab Hogi?

बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ऐडमिशन काउंसलिंग के जरिए एलॉटमेंट लिस्ट मेरिट लिस्ट जारी करके दिया जाता है। मेरिट सूची में न्यूनतम रैंक वाले उम्मीदवारों को प्रथम नगरीयता दी जाती है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) मुख्य चरण काउंसलिंग के बाद रिक्त सीटों पर एडमिशन देने के लिए मॉप अप राउंड काउंसलिंग का आयोजन करता है।

इस वर्ष प्रथम तथा द्वितीय चरण में सीट आवंटित की गई है। द्वितीय चरण में चयनित विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए 4 सितंबर 2024 तक का समय दिया गया था, जो अब समाप्त हो चुका है। बोर्ड “Bihar ITI Mop Up Round Counselling 2024” का आयोजन 10 सितंबर 2024 सेकरने वाला है। मॉप अप राउंड काउंसलिंग का शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

बोर्ड बिहार आईटीआई मॉप अप राउंड काउंसलिंग 10 सितंबर 2024 से शुरू करने वाला है। इसके तहत Online Willingness for attending MOP-UP Counselling की तिथि 10 सितंबर से 15 सितंबर 2024 है। मॉप अप राउंड काउंसलिंग के तहत मेरिट सूची 18 सितंबर 2024 को जारी की जाएगी। तथा बिहार आईटीआई की ऑफलाइन काउंसलिंग 21 सितंबर 2024 से शुरू होगी।

Counselling ActivitiesDates
Online Willingness for attending MOP-UP Counselling10/09/2024 to 15/09/2024
Publication of Counselling Programme18/09/2024
Starting date of Offline Counselling21/09/2024

Bihar ITI 3rd Merit List 2024 Kab Jari Hogi?

Bihar ITI 3rd Merit List 2024 इसी सप्ताह बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) की आधिकारिक वेबसाइट bcece.admissions.nic.in पर 18 सितंबर 2024 को जारी की जाएगी। बिहार आईटीआई की तृतीय चयन सूची मॉप अप राउंड काउंसलिंग के तहत जारी की जाएगी। हालांकि बोर्ड ने अभी इसके संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी की है।

द्वितीय चरण में चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन और फाइनल एडमिशन होने के बाद बिहार के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों की गणना की जाएगी, तत्पश्चात बिहार आईटीआई में मॉप अप राउंड काउंसलिंग के तहत 3rd मेरिट लिस्ट जारी होगी। विद्यार्थी अपनी यूजर आईडी तथा पासवर्ड का प्रयोग करके तृतीय आवंटन सूची चेक कर सकेंगे।

Bihar ITI 3rd Merit List Cut Off 2024
Bihar ITI 3rd Merit List Cut Off 2024

यह भी पढ़ें:- BCECEB Bihar ITI 3rd Merit List 2024 Download

Bihar ITI Mop Up Round Counselling 2024: Links

Bihar ITI Mop Up Round Counselling NoticeClick Here To Download
Bihar ITI 3rd Merit List 2024 DownloadClick Here To Download
Official Websitebceceboard.bihar.gov.in

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – (FAQ’s)

बिहार आईटीआई 3rd मेरिट लिस्ट कट ऑफ 2024?

बिहार आईटीआई 3rd मेरिट लिस्ट कट ऑफ कैटिगरी वाइज लेख में उपलब्ध तालिका में देख सकते हैं। इन रैंक के आसपास वाले उम्मीदवारों का चयन थर्ड मेरिट लिस्ट में किया जा सकता है।

बिहार आईटीआई मॉप अप राउंड काउंसलिंग 2024 कब होगी?

बिहार आईटीआई मॉप अप राउंड काउंसलिंग इसी सप्ताह 15 सितंबर 2024 से पहले शुरू की जाएगी। विद्यार्थी आधिकारिक रूप से जारी होने वाले बिहार आईटीआई मॉप अप राउंड काउंसलिंग शेड्यूल की प्रतीक्षा करें.

1 thought on “Bihar ITI 3rd Merit List Cut Off 2024 Category Wise: इतनी रैंक पर आएगा 3rd लिस्ट में नाम, यहां देखें कैटेगरी वाइज कटऑफ”

Leave a Comment