Bihar Paramedical 2nd Seat Allotment 2025 – PM & PMM डाउनलोड करें एलॉटमेंट रिजल्ट

By: Suchit

On: August 18, 2025

Follow Us:

Bihar Paramedical 2nd Seat Allotment 2025

Bihar Paramedical 2nd Seat Allotment 2025: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने आज 18 अगस्त 2025 को पारामेडिकल इंटर स्तरीय (PM) और पारामेडिकल माध्यमिक स्तरीय (PMM) का सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है, काउंसलिंग में शामिल सभी विद्यार्थी जिन्हें अभी तक सीट नहीं मिली थी सेकंड एलॉटमेंट रिजल्ट चेक करें।

फर्स्ट राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट के बाद जिन विद्यार्थियों को बिहार सरकार कि किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज या गैर सरकारी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिला था, अब रिक्त सीटों पर बोर्ड की तरफ से द्वितीय आवंटन परिणाम जारी किया गया है। यहां से अपना एलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करें और पूरा शेड्यूल भी चेक कर सकते हैं।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

2nd राउंड एलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड करने का समय 18 अगस्त से 25 अगस्त 2025 तक निर्धारित किया गया है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन 20 अगस्त से 25 अगस्त 2025 तक किया जाएगा। आवंटित संस्थान में उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ रिपोर्टिंग करना अनिवार्य होगा। यहां आपको एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के सीधे लिंक दी जा रही है।

Bihar Paramedical 2nd Seat Allotment 2025 : Overview

बोर्ड का नामबिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (BCECEB)
परीक्षाडिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा {PM/PMM} 2025
एडमिशनमेडिकल कॉलेज
Article NameBCECEB PM/PMM Allotment List 2025
2nd आवंटन परिणाम18 अगस्त, 2025
एलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड तिथि18 अगस्त से 25 अगस्त 2025
दस्तावेज़ सत्यापन / एडमिशन तिथि20 अगस्त से 25 अगस्त 2025
आधिकारिक वेबसाइट@bceceboard.bihar.gov.in

Bihar Paramedical 2nd Seat Allotment 2025

डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के अंतर्गत इंटरमीडिएट और माध्यमिक स्तरीय पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए बोर्ड ने बिहार पैरामेडिकल सेकंड राउंड सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 18 अगस्त 2025 को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

BCECEB PM/PMM Allotment List 2025

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) की तरफ से PM और PMM का अलग अलग सेकंड एलॉटमेंट लिस्ट पीडीएफ जारी किया गया है। इसे डाउनलोड करके अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और नंबर से अपना नाम चेक कर सकते हैं। साथ ही आवंटित कॉलेज का नाम सहित अन्य जानकारी भी देखने को मिलेगी।

एलॉटमेंट लिस्ट में उपलब्ध जानकारी

एलॉटमेंट लिस्ट का पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद उसमें अभ्यर्थी निम्न जानकारी देख सकेंगे –

  • REG NO
  • ROLL NO
  • NAME
  • GENDER
  • CATEGORY
  • UR RANK
  • CAT RANK
  • RCG RANK
  • DQ RANK
  • INSTITUTE
  • BRANCH
  • ALLOTTED CAT
  • REMARK
  • ALLOTTED STATUS

दस्तावेज सत्यापन के लिए लगेंगे ये डॉक्यूमेंट

  1. DCECE[PM/PMM] एडमिट कार्ड
  2. DCECE[PM/PMM] स्कोर कार्ड
  3. DCECE[PM/PMM] अलॉटमेंट रिजल्ट
  4. 10वीं 12वीं कक्षा का मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. आय प्रमाण पत्र
  8. पासपोर्ट साइज फोटो
  9. मोबाइल नंबर
  10. ईमेल आईडी

How To Download Bihar Paramedical 2nd Seat Allotment List 2025?

  • सबसे पहले बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • मुख्य पेज पर दिए गए डाउनलोड क्षेत्र में जाना है।
  • 2nd सीट एलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड लिंक मिलेगी।
  • Second Round Seat Allotment Result of DCECE[PM] / [PMM]-2025 पर क्लिक करें।
  • एलॉटमेंट लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब अपने एप्लीकेशन नंबर या रोल नंबर से अपना नाम चेक कर सकते हैं।
  • इस तरह से बिहार पैरामेडिकल सेकंड एलॉटमेंट लिस्ट डाउनलोड करना है।

Useful Links

Allotment Result of DCECE[PM] -2025Check Now
Allotment Result of DCECE [PMM]-2025Check Now
Opening And Closing RankPM | PMM
Official WebsiteVisit Now
Join Our GroupWhatsApp | Telegram

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment