BSTC 2nd Round Upward Movement Result 2024: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने जारी किया राजस्थान बीएसटीसी द्वितीय राउंड अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट 2024. द्वितीय चरण सीट आवंटन के अंतर्गत जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई थी और अपवर्ड मूवमेंट में शामिल हुए हैं, अब यहां से “BSTC 2nd Round Upward Movement Result 2024 Live Check” कर सकते हैं। काउंसलिंग आईडी तथा रोल नंबर से रिजल्ट डाउनलोड करें।
राजस्थान के सरकारी अध्यापक शिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा देनी होती है। जिसने प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को काउंसलिंग के जरिए सीट आवंटित की जाती है। अब तक उम्मीदवारों को प्रथम तथा द्वितीय चरण के अंतर्गत सीट आवंटित की गई है। द्वितीय चरण में चयनित उम्मीदवारों के लिए अपवर्ड मूवमेंट का रिजल्ट जारी किया गया है।
दरअसल बीएसटीसी सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने पर जिन उम्मीदवारों को उनकी इच्छा अनुसार DELED कॉलेज नहीं मिला था या उनकी रैंक के अनुसार उन्हें किसी दूसरे कॉलेज में एडमिशन मिलना चाहिए था परंतु ऐसा नहीं हुआ, उनके लिए अपवर्ड मूवमेंट कराया जाता है। बीएसटीसी 2nd राउंड अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट 8 सितंबर 2024 को जारी किया गया है।
राजस्थान बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्रमबद्ध पूर्वक यहां साझा की गई है। साथ ही उम्मीदवारों की सुविधा हेतु अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक भी आगे प्रदान की गई है। अतः उम्मीदवार ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करते हुए अपना सेकंड राउंड अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट यहां से डाउनलोड करें।
BSTC 2nd Round Upward Movement Result 2024- Overview
परीक्षा | प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2024 |
परीक्षा संचालन निकाय | वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा |
आर्टिकल | BSTC 2nd Round Upward Movement Result 2024 Live |
बीएसटीसी 2nd राउंड एलॉटमेंट रिजल्ट डेट | 26/09/2024 |
बीएसटीसी 2nd राउंड अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट डेट | 08/09/2024 |
रिपोर्टिंग की तिथि | 09-09-2024 (सोमवार) से 12-09-2024 (गुरुवार) |
बीएसटीसी 2nd राउंड अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट डाउनलोड लिंक | Click Here |
आधिकारिक वेबसाइट | predeledraj2024.in |
BSTC 2nd Round Upward Movement Result 2024 Live
राजस्थान बीएसटीसी द्वितीय चरण सीट आवंटन परिणाम 26 अगस्त 2024 को जारी किया गया था। ऐसे में चयनित उम्मीदवारों को एडमिशन देने के बाद अपवर्ड मूवमेंट प्रक्रिया शुरू की गई थी। अपवर्ड मूवमेंट प्रत्येक चरण के सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद कराया जाता है। 2nd राउंड अपवर्ड मूवमेंट में शामिल होने के लिए 4 सितंबर से 5 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन करने का समय दिया गया था।
आवेदन संपन्न होने के बाद अब राजस्थान बीएसटीसी 2nd राउंड अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट (BSTC 2nd Round Upward Movement Result 2024) प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा 8 सितंबर 2024 को जारी किया गया है।
उम्मीदवार काउंसलिंग आईडी (Counselling ID) तथा रोल नंबर का प्रयोग करके अपना अपवर्ड मूवमेंट एलॉटमेंट रिजल्ट डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। एलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करने के साथ प्रिंट आउट भी निकलवा लें। क्योंकि आवंटित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन के दौरान इसकी आवश्यकता होगी।
बीएसटीसी 2nd राउंड अपवर्ड मूवमेंट शेड्यूल 2024
राजस्थान प्री Deled परीक्षा का आयोजन करने वाली संस्था वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने द्वितीय चरण सीट आवंटन 2nd राउंड अपवर्ड मूवमेंट तथा तृतीय चरण सीट आवंटन का पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है। शेड्यूल के अनुसार 2nd राउंड अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट 8 सितंबर रविवार को जारी किया गया है ।
अपवर्ड मूवमेंट में उम्मीदवारों को किसी अन्य कॉलेज में सीट आवंटित की गई थी 9 सितंबर से 12 सितंबर 2024 के बीच आवत संस्थान में रिपोर्टिंग करनी होगी। उत्तर प्रसाद संस्था द्वारा उम्मीदवारों का ऑनलाइन सत्यापन भी 9 से 12 सितंबर 2024 के बीच ही किया जाएगा। स्वयं के लोगों से उम्मीदवार अपनी प्रोविजनल प्रवेश 9 सितंबर से 13 सितंबर तक डाउनलोड कर सकेंगे।
Activities | Dates |
---|---|
अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन की तिथि | 04-09-2024 (बुधवार) से 05-09-2024 (गुरुवार) |
अपवर्ड मूवमेंट परिणाम की घोषणा | 08-09-2024 (रविवार) |
अपवर्ड मूवमेंट के बाद आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग की तिथि | 09-09-2024 (सोमवार) से 12-09-2024 (गुरुवार) |
अधिकृत पोर्टल पर संस्थान द्वारा छात्र प्रविष्टि के ऑनलाइन सत्यापन की तिथि | 09-09-2024 (सोमवार) से 12-09-2024 (गुरुवार) |
संस्थान द्वारा प्रमाणीकरण के बाद उम्मीदवारों द्वारा अपने स्वयं के लॉगिन से प्रोविजनल एडमिशन स्लिप प्राप्त करना | 09-09-2024 (सोमवार) से 13-09-2024 (शुक्रवार) |
ALSO READ:
- Rajasthan BSTC Fees Refund 2024 Process Apply Online: नहीं मिला कॉलेज तो ऐसी होगी फीस वापस, जानें रिफंड की पूरी प्रक्रिया
- BSTC 3rd List Cut Off 2024 Male Female: इतने कम नंबर पर हुआ सिलेक्शन, देखें तृतीय एलॉटमेंट लिस्ट की कटऑफ
BSTC 2nd Round Upward Movement Result 2024 Live Check Kaise Kare?
राजस्थान बीएसटीसी द्वितीय चरण अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट को उम्मीदवार निम्न प्रकार से लाइव चेक कर सकते हैं –
- प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2024 की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in ओपन करें।
- “2nd Round Upward Movement Result 2024” लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने नया लॉगिन पेज खुल जाएगा।
- काउंसलिंग आईडी, रोल नंबर तथा जन्मतिथि दर्ज कर सिक्योरिटी पिन भरें और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
- “बीएसटीसी 2nd राउंड अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट 2024” आ जायेगा।
- अंत में डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करके एलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करें तथा प्रिंटआउट भी निकलवा लें।
- इस प्रकार आप बीएसटीसी 2nd राउंड अपवर्ड मूवमेंट मूवमेंट रिजल्ट 2024 लाइव चेक करें।
BSTC 2nd Round Upward Movement Result 2024 Links
राजस्थान बीएसटीसी सेकंड राउंड अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट 2024 तथा आगामी काउंसलिंग शेड्यूल डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक निम्न तालिका के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है।
BSTC 2nd Round Upward Movement Result 2024 Download Links | Click Here |
BSTC Upcoming Counselling Schedule Download | Click Here |
Official Website | predeledraj2024.in |
FAQ’s-BSTC 2nd Round Upward Movement Result
बीएसटीसी 2nd राउंड अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट 2024 कब आएगा?
बीएसटीसी 2nd राउंड अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट 8 सितंबर 2024 को जारी होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी।
राजस्थान बीएसटीसी 2nd राउंड अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें?
राजस्थान बीएसटीसी 2nd राउंड अपवर्ड मोमेंट रिजल्ट काउंसलिंग आईडी, रोल नंबर तथा जन्म तिथि का प्रयोग करके वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा संचालित प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2024 की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें।
राजस्थान बीएसटीसी 2nd राउंड अपवर्ड मूवमेंट रिपोर्टिंग डेट 2024?
राजस्थान बीएसटीसी 2nd राउंड अपवर्ड मूवमेंट की रिपोर्टिंग डेट 9 सितंबर से 12 सितंबर 2024 है।