BSTC College Allotment 3rd List 2024 Kab Aayegi: तृतीय अलॉटमेंट सूची अब इस दिन होगी जारी, 3rd राउंड के लिए ये रहेगी Cut Off

BSTC College Allotment 3rd List 2024: प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2024 के अंतर्गत एकाउंटिंग में शामिल होने वालों को अब तक दो चरणों के अंतर्गत सीता आमंत्रित कर दी गई है। ऐसे में बचे हुए उम्मीदवारों के लिए बीएसटीसी कॉलेज एलॉटमेंट 3rd लिस्ट 2024 जारी की जाएगी। तृतीय आवंटन सूची कब जारी की जाएगी (bstc 3rd round college seat allotment list 2024 date) तथा एलॉटमेंट रिजल्ट ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करना है, यहां देख सकते हैं।

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने द्वितीय चरण में एडमिशन के लिए सेकंड एलॉटमेंट लिस्ट 26 अगस्त 2024 को जारी किया है। ऐसे ही काफी उम्मीदवार है जिनका सिलेक्शन एक दो नंबर से नहीं हो पाया है। तो उन्हें बता दें कि अभी बीएसटीसी की तृतीय अलॉटमेंट सूची जारी की जाएगी। परंतु अभी द्वितीय सूची में शामिल उम्मीदवारों को 3 सितंबर 2024 तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी। सेकंड राउंड के लिए अपवर्ड मूवमेंट 4 सितंबर 2024 से शुरू होगा।

यदि आपका सिलेक्शन सेकंड लिस्ट में किया गया है और आपको आवंटित कॉलेज पसंद नहीं है तो अपवर्ड मूवमेंट में शामिल हो सकते हैं। 2nd राउंड अपवर्ड मूवमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 से 5 सितंबर 2024 तक किए जाएंगे। तत्पश्चात रिक्त सीटों की गणना कर राजस्थान बीएसटीसी 3rd राउंड सीट एलॉटमेंट लिस्ट 2024 जारी कर दी जाएगी। आईए जानते हैं तृतीय लिस्ट कब आएगी और महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों के लिए सभी वर्गों की कट ऑफ क्या रहने वाली है।

BSTC College Allotment 3rd List 2024: Overview

परीक्षाप्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2024
कोर्स का नामप्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा
लेख का प्रकारBSTC College Allotment 3rd List 2024 Kab Aayegi?
BSTC College Allotment 3rd List 2024 Kab Aayegi?16 September 2024
रिपोर्टिंग की तिथि18 सितंबर से 25 सितंबर 2024
कॉलेज का स्थानराजस्थान
आधिकारिक वेबसाइटpredeledraj24.in

BSTC College Allotment 3rd List 2024 Kab Aayegi?

राजस्थान बीएसटीसी सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट लिस्ट 3500 से अधिक सीटों के लिए जारी की गई है। चयनित उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेज में फाइनल एडमिशन देने के बाद 16 सितंबर 2024 को बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट थर्ड लिस्ट 2024 आएगी। परंतु वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा जारी सूचना के अनुसार तृतीय एलॉटमेंट लिस्ट तभी जारी की जाएगी जब सेकंड लिस्ट में एडमिशन के बाद सीटें रिक्त होंगी।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

एलॉटमेंट रिजल्ट प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2024 की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj24.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार 3rd एलॉटमेंट लिस्ट में अपना नाम काउंसलिंग आईडी, डेट ऑफ बर्थ तथा रोल नंबर के माध्यम से देख सकेंगे। तृतीय सूची में चयनित उम्मीदवारों को 18 सितंबर से 25 सितंबर 2024 के बीच आवंटित कॉलेज में आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। साथ ही अभ्यर्थियों को शुल्क भुगतान 17 से 24 सितंबर 2024 के बीच करना होगा।

BSTC College Allotment 3rd List 2024 Kab Aayegi
BSTC College Allotment 3rd List 2024 Kab Aayegi

BSTC College Allotment 3rd List Cut Off 2024

राजस्थान बीएसटीसी द्वितीय राउंड सीट अलॉटमेंट में उम्मीदवारों को 414, 417 423 नंबर तक भी सीट आवंटित की गई है। ऐसे में अभी जिन उम्मीदवारों का चयन नहीं किया गया है, वह जानना चाहते हैं कि बीएसटीसी कॉलेज एलॉटमेंट 3rd लिस्ट कट ऑफ 2024 कितनी जाएगी? वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय आधिकारिक रूप से कट ऑफ की घोषणा नहीं करता है। परंतु अनुमानित आंकड़े के अनुसार सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवार की कटऑफ 407 से 420 अंकों तक जा सकती है महिला उम्मीदवार की कटऑफ 402 से 410 अंक हो सकती है।

वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवार की कथा 390 से 400 अंकों के बीच तथा महिला ओबीसी उम्मीदवार की कट ऑफ 375 से 390 अंकों के बीच रह सकती है। द्वितीय मेरिट सूची की तुलना में तृतीय एलॉटमेंट लिस्ट की कट ऑफ में लगभग चार से पांच अंक की कमी देखी जा सकती है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एमबीसी, तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार अपनी कट ऑफ निम्न तालिका में चेक कर सकते हैं।

BSTC College Allotment Third List Cut Off 2024 Male Female

CategoryMale 3rd List Cut Off 2024Female 3rd List Cut Off 2024
General407 to 420402 to 410
OBC390 to 400375 to 390
EWS380 to 404374 to 395
MBC379 to 390370 to 380
SC340 to 350334 to 340
ST340 to 350330 to 335

Also Read: BSTC 3rd List Cut Off 2024 Male Female: इतने कम नंबर पर हुआ सिलेक्शन, देखें तृतीय एलॉटमेंट लिस्ट की कटऑफ

BSTC 2nd Round Upward Movement Result 2024 Live Check: द्वितीय चरण का अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट जारी, यहां से करें डाउनलोड

BSTC College Allotment 3rd List 2024 कैसे चेक करें?

राजस्थान बीएसटीसी तृतीय चरण सीट अलॉटमेंट सूची वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा 16 सितंबर 2024 को सार्वजनिक कर दी गई है। अभ्यर्थी अपना आवंटन परिणाम तथा अलॉटमेंट लेटर प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट से निम्न प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं –

  • Step 1: प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2024 की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj24.in ओपन करें।
  • Step 2: होम पेज पर उपलब्ध एलॉटमेंट लिस्ट थर्ड राउंड पर क्लिक करें।
  • Step 3:बीएसटीसी कॉलेज एडमिशन 3rd लिस्ट 2024” चेक करने के लिए लॉगिन पेज खुल जाएगा।
  • Step 4: रोल नंबर काउंसलिंग आईडी तथा जन्मतिथि दर्ज करके Proceed बटन पर क्लिक करें।
  • Step 5:राजस्थान बीएसटीसी 3rd राउंड कॉलेज सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2024” आ जाएगा।
  • Step 6: आवंटित कॉलेज का नाम तथा रिपोर्टिंग का समय देख सकते हैं।
  • Step 7: अपने अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें और रिपोर्टिंग के समय ले जाना ना भूलें।
  • Step 8: इस प्रकार आप “बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट 3rd लिस्ट 2024” चेक करें।

FAQ’s-BSTC College Allotment 3rd List 2024

राजस्थान बीएसटीसी 3rd राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2024 कब आएगा?

राजस्थान बीएसटीसी 3rd राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 16 सितंबर 2024 को प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने रोल नंबर काउन्सलिंग आईडी तथा जन्म तिथि से अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे।

बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट 3rd लिस्ट 2024 कब आएगी?

बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट 3rd लिस्ट 16 सितंबर 2024 को आएगी। यदि सेकंड राउंड में आवंटित सीटों पर सभी उम्मीदवारों के एडमिशन हो जाते हैं और उसके बाद भी सीटें रिक्त रहती हैं तो ही तृतीय राउंड कॉलेज सीट एलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी।

बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट 3rd लिस्ट कट ऑफ 2024 कितनी जाएगी?

बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट 3rd लिस्ट कट ऑफ 2024 कितनी जाएगी इसका अनुमान नाम लेख में उपलब्ध कैटेगरी वाइज 3rd लिस्ट अपेक्षित कट ऑफ से लगा सकते हैं।

Leave a Comment