BTEUP Recheck Result 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन के अंतर्गत इंजीनियरिंग डिप्लोमा और फार्मेसी के सम सेमेस्टर परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद जिन विद्यार्थियों ने रिचेक फॉर्म या रि इवेलुएशन फॉर्म भरा था, अब bteup recheck रिजल्ट यहां से चेक कर सकते हैं। क्योंकि बोर्ड की तरफ से रिजल्ट आज 16 अगस्त को जारी किया जा सकता है।
यूपी पॉलिटेक्निक के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आने में काफी विद्यार्थियों को बैंक लग जाता है एक या दो विषय में फेल हो जाते हैं ऐसे में उनके लिए अपनी कॉपियों को फिर से चेक करवाना ही एक अंतिम विकल्प होता है।
इसलिए सभी विद्यार्थी यहां से अपने एनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि को भरकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें देख पाएंगे कि आपके अंक पहले रिजल्ट से कुछ बढ़े हैं या नहीं ल। या फिर किस विषय में बैक लगा था उसमें भी आप उत्तीर्ण हो पाएं अथवा नहीं।
BTEUP Recheck Result 2025 : Overview
परीक्षा का नाम | BTEUP सम सेमेस्टर परीक्षा 2025 |
सेमेस्टर | 2nd 4th 6th |
वर्ष | 2025 |
बोर्ड का नाम | बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) |
रिजल्ट | इंजीनियरिंग फार्मेसी और डिप्लोमा |
परीक्षा तिथि | 14 मई से 17 जून 2025 |
BTEUP Recheck Result 2025 Date- (2nd 4th 6th Semester) | 16/17 August 2025 |
रिजल्ट मोड | ऑनलाइन |
Login Credentials | Enrollment Number+ Date Of Birth |
Official Website | bteup.ac.in |
BTEUP Recheck Result 2025 – (2nd 4th 6th Semester)
BTEUP Recheck के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई से 22 जुलाई तक किए गए थे और शुल्क का भुगतान 19 जुलाई से 24 जुलाई तक किया गया था। अब सभी सम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के रिचेक (Re-evaluation) रिजल्ट 16 या 17 अगस्त 2025 को ऑनलाइन जारी कर दिया जा रहा है।
BTEUP Re-Evaluation Result 2025 Date
पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के परिणाम बोर्ड टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश द्वारा आधिकारिक वेबसाइट रिजल्ट bteup.ac.in पर 16 या 17 अगस्त 2025 को जारी कर दिया जाएगा। एनरोलमेंट नंबर और जन्म तिथि से डाउनलोड होगा परिणाम।
ऐसे डाउनलोड करें BTEUP Recheck / Re Evaluation Result 2025
- BTEUP Recheck / Re Evaluation का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर आने पर मुख्य मेनू में रिजल्ट विकल्प मिलेगा।
- यहां आने पर डायरेक्ट लिंक दिखाई देगी।
- View Recheck / Re Evaluation Result पर क्लिक करना है।
- अब अपना एनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि भरकर रिजल्ट डाउनलोड कर ले।
रिजल्ट में उपलब्ध समस्त जानकारी
- विद्यार्थी का नाम (Candidate Name)
- पंजीकरण संख्या (Enrollment / Roll Number) – यूनिक रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर |
- परीक्षा का नाम (Exam Name) जैसे – Diploma, Polytechnic, Semester आदि |
- सेमेस्टर (Semester) – 2nd, 4th, 6th Semester |
- शाखा / कोर्स (Branch / Course Name) – मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर आदि |
- विषय का नाम (Subject Name) – जिस-जिस विषय का रिजल्ट दिख रहा है |
- पुराने अंक (Marks before Recheck) – Recheck से पहले के अंक |
- संशोधित अंक (Marks after Recheck) – Recheck के बाद नए अंक
- परिणाम स्थिति (Result Status) – Pass / Fail / Back Paper / Promotion
- घोषणा तिथि (Result Declaration Date) – रिजल्ट जारी होने की तारीख
Some Useful Links
BTEUP RECHECK/REVALUATION RESULT 2025
बीटीईयूपी रिचेक रिजल्ट डायरेक्ट लिंक से देखें
कृपया प्रतीक्षा करें लिंक एक्टिव हो रही है… (90 sec)