CBSE Board Exam 2025 New Rules: ऐसे विद्यार्थी नहीं दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा, सीबीएसई ने जारी किया नया नियम

CBSE Board Exam 2025 New Rules: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा दसवीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए नए नियम लागू कर दिया है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी यह नियम अवश्य जान लें अन्यथा नहीं हो सकेंगे बोर्ड परीक्षा में शामिल। “सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2025 न्यू रूल क्या है“, तथा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यह नियम किन विद्यार्थियों के लिए लागू किया है, सभी जानकारी आपको विस्तार पूर्वक इस लेख में मिलने वाली है।

जैसा कि आपको पता है सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा फरवरी से अप्रैल महीने के बीच आयोजित की जाएगी। सीबीएसई ने प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है। इसी बीच परीक्षा के नियमों में बदलाव करते हुए हाई स्कूल से इंटरमीडिएट के लिए एक ऐसा नियम लागू किया गया है, जिसका पालन न करने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के योग्य नहीं माना जाएगा। तत्काल प्रभाव से यह नियम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सभी विद्यार्थियों के लिए सार्वजनिक रूप से लागू किया है।

CBSE Board Exam 2025 New Rules: 75% उपस्थिति अनिवार्य

CBSE Board Exam 2025 New Rule: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई में बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए कक्षा 10वीं 12वीं विद्यार्थी एवं सभी विद्यालय हेतु औपचारिक रूप से नोटिस जारी करते हुए छात्रों की उपस्थिति से जुड़े नए नियम साझा किए हैं। इसके अनुसार 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा दसवीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों का शैक्षिक वर्ष 2024-25 में कक्षा में उपस्थित 75% अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। अर्थात आपका अटेंडेंस 75% से कम नहीं होना चाहिए।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

सभी संबंधित स्कूलों का प्रधानाचार्य एवं अन्य अधिकारियों को इसमें नियम से अवगत कराकर सख्ती से लागू करने का निर्देश भी दिया गया है। यह निर्देश सीबीएसई परीक्षा के उपनियमों के नियम 13 और 14 से संबंधित है। जिन विद्यार्थियों के कक्षा में उपस्थित 75 प्रतिशत से अधिक होगी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के योग्य माना जाएगा। हालांकि विशेष परिस्थितियों जैसे मेडिकल इमरजेंसी, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खेल, आदि में शामिल होने से इनमें छूट का भी प्रावधान किया गया है।

CBSE Board Exam 2025 New Rule
CBSE Board Exam 2025 New Rule

परंतु ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। जिससे आपकी अनुपस्थिति का स्पष्ट कारण बोर्ड को पता चल सके। इन मामलों में कक्षा 10वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों को कक्षा में उपस्थित के लिए 25% तक की उपस्थिति की छूट दी जा सकती है। बोर्ड ने सभी विद्यालयों को यह निर्देश दिया है कि बोर्ड परीक्षा से जुड़ा या नियम सभी छात्रों एवं उनके अभिभावकों को अवश्य बताएं। नियम से जुड़े अन्य आवश्यक निर्देश आगे देखिए।

CBSE Board Exam 2025 New Rules: विद्यार्थी नहीं हो सकेंगे परीक्षा में शामिल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में विज्ञप्ति जारी करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी बोर्ड परीक्षार्थी को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए रेगुलर क्लास की अटेंडेंस न्यूनतम 75% होनी चाहिए। जांच करने पर यदि उपस्थित 75% से कम पाई जाती है तो ऐसे विद्यार्थियों को हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने से रोका भी जा सकता है। ऐसी स्थिति में यदि आप अनुपस्थित होते हैं तो विद्यालय को वैध दस्तावेजों के साथ कारण स्पष्ट करना होगा अन्यथा की स्थिति में विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

CBSE Board Exam 2025 New Rules: रद्द हो सकती है स्कूल की मान्यता

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बताया है कि विद्यार्थीयो की उपस्थिति का आवश्यक निरीक्षण किया जा सकता है। ऐसे में अधिकारियों द्वारा किसी भी समय किसी भी सीबीएसई विद्यालय में निरीक्षण हो सकता है। जिसमें सभी बोर्ड परीक्षार्थियों की उपस्थिति के रिकॉर्ड की पुष्टि की जाएगी। यदि निरीक्षण के दौरान में पाया जाता है कि विद्यालय के रिकॉर्ड अधूरे हैं तथा बोर्ड परीक्षार्थी नियमित रूप से उपस्थित नहीं हो रहे हैं, तो विद्यालयों पर भी सख्त कार्रवाई की जा सकती है। जिसमें उनके स्कूल की मान्यता तक को भी रद्द किया जा सकता है।

Note: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अंतर्गत हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को विद्यालय में नियमित रूप से उपस्थित होना होगा। यदि आप किसी कारण वश अनुपस्थित हो जाते हैं, तो विद्यालय को वैध दस्तावेजों के साथ अपना कारण स्पष्ट करें। साथ ही विद्यालयों को भी यह ध्यान रखना होगा कि उनके रिकॉर्ड पूरे हों तथा विद्यार्थियों पर सीबीएसई द्वारा जारी यह नए नियम लागू किया जा रहे हैं। अन्यथा विद्यार्थी या विद्यालय इसके स्वयं जिम्मेदार होंगे।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – (FAQ’s)

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2025 न्यू रूल क्या है?

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2025 में रूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में स्पष्ट किया है कि कक्षा 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों की कक्षा में रेगुलर उपस्थित 75% से कम नहीं होनी चाहिए।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में कब होगी?

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में फरवरी से अप्रैल महीने के बीच आयोजित की जाएगी।

Leave a Comment