CTET Exam 2024 Guidelines : सीटेट परीक्षा के नई गाइडलाइन जारी, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

CTET Exam 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दिसंबर में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नई गाइडलाइन जारी करती है। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को इन बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। और आप भी सीटेट दिसंबर परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं तो परीक्षा से पहले “CTET Exam 2024 Guidelines“, देख लें जो विस्तारपूर्वक इस आर्टिकल में आपको बताई गई है। साथ ही एडमिट कार्ड आने की तिथि भी साझा की है है।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन सावधानी पूर्व बिना किसी समस्या के संपन्न करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विशेष रूप से अभ्यर्थियों के लिए कुछ आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। जैसा कि आपको पता है सीटेट की परीक्षा दिसंबर में 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली है। हालांकि परीक्षा तिथि में दो बार बदलाव भी किया गया है। अंत में बोर्ड ने सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को आयोजित करने का निर्णय लिया है।

CTET Exam 2024 : Overview

Exam NameCTET Exam 2024
Exam TypeTeacher Eligibility Test
Exam Conducting AuthorityCentral Board of Secondary Education
CTET Exam Date14th December 2024
Article TypeCTET Exam 2024 Guidelines
CTET Exam 2024 GuidelinesGiven Below
CTET Dec Admit Card 20242 or 3 Days Before Exam
Official Websitectet.nic.in

CTET Exam 2024 Guidelines

CTET Exam 2024 Guidelines : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीटेट के अंतर्गत पेपर 1 तथा पेपर 2 की परीक्षा का आयोजन दो फलियां में 14 दिसंबर 2024 को देश में निर्धारित परीक्षा केंद्र पर आयोजित करने वाला है। हालांकि बोर्ड ने यह जानकारी भी साझा की है कि यदि उम्मीदवारों की संख्या अधिक होती है तो परीक्षा 15 दिसंबर को भी आयोजित की जा सकती है। साथ ही जो दिशानिर्देश साझा किए गए हैं उन बिंदुओं की चर्चा यहां देख सकते हैं-

CTET Exam 2024 Guidelines
CTET Exam 2024 Guidelines
  • उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर A4 साइज में प्रिंटआउट निकलवाना होगा। परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड को ले जाना ना भूलें। उम्मीदवारों की तस्वीर तथा हस्ताक्षर स्पष्ट रूप से दिखाई देने के लिए अपने एडमिटकार्ड का कलर प्रिंट आउट निकलवाए। यदि आपके एडमिट कार्ड में फोटो या हस्ताक्षर स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते हैं तो आपको परीक्षा में शामिल होने से समस्या हो सकती है।
  • दोनों पालियों में होने वाली सीटेट परीक्षा के अनुसार उम्मीदवार परीक्षा समय से लगभग 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। एक बार परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाने पर आपको प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • ओएमआर शीट में गोला करने के लिए सदैव नीले बाल पॉइंट पेन का ही इस्तेमाल करें।
  • परीक्षा केंद्र में प्रवेश के बाद सभी उम्मीदवार उपस्थिति पत्रक में अपनी सिग्नेचर अवश्य करें तथा बिना परीक्षा समाप्त हुए परीक्षा केंद्र से बाहर न जाएं।
  • ऐसे उम्मीदवार जो किसी रूप से ग्रसित हैं, अपने साथ पारदर्शी बैग में आवश्यक दवाइयां ले जा सकते हैं, जो परीक्षा केंद्र में निरीक्षक के सामने रखी जाएगी।
  • परीक्षा केंद्र पर सीटेट एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड / पैन कार्ड या ड्राइवरी लाइसेंस आदि में से किसी एक को ले जाना अनिवार्य है।
  • परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक चीजें या नकल सामग्री ले जाना माना है।
  • मोबाइल फोन, सेल फोन, स्मार्ट वॉच, केलकुलेटर, जैसे अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र के भीतर न ले जाएं।

सभी उम्मीदवार जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के शामिल हो रहे हैं, इन गाइडलाइंस को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए उनका पालन अवश्य करें। अन्यथा अभ्यर्थी स्वयं किसी भी प्रकार की समस्या की जिम्मेदार होंगे। इसकी अतिथि यदि आपको किसी भी प्रकार के परीक्षा से संबंधित समस्या आ रही है तो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

ALSO READ: CTET Admit Card 2024 Release Date: 14 दिसंबर को होगी सीटेट परीक्षा, इस दिन आयेगा एडमिट कार्ड

CTET Exam 2024 Admit Card Kab Tak Aayega?

CTET Exam 2024 Admit Card : केंद्र शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए उम्मीदवारों में सफलतापूर्वक आवेदन किया था, उनके सीटेट एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से लगभग 2 से 3 दिन पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर तथा पासवर्ड से एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जा रहे होते ही सूचना प्रदान की जाएगी।

सीटेट दिसंबर 2024 एग्जाम डेट क्या है?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में परीक्षा तिथि में बदलाव करते हुए नई परीक्षा तिथि जारी कर दी है। अन्य राज्यों में होने वाली परीक्षाओं को देखते हुए बोर्ड ने दो बार परीक्षित के बदलाव करते हुए अब 14 दिसंबर 2024 को परीक्षा के आयोजन का निर्णय लिया है। साथ ही बोर्ड में यह भी बताया है कि यदि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या अधिक होती है तो परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। ऐसे में आपकी परीक्षा किस तिथि को किस पाली में होगी इसकी जानकारी एडमिट कार्ड से ही प्राप्त होगी।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – (FAQ’s)

सीटेट एडमिट कार्ड 2024 कब आएगा?

सीटेट एडमिट कार्ड 10 से 12 दिसंबर 2024 के बीच जारी किया जाएगा।

सीटीईटी एक्जाम डेट 2024 क्या है?

सीटेट एग्जाम डेट 14 दिसंबर 2024 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई है।

Leave a Comment