CTET New Syllabus And Exam Pattern December 2024 In Hindi: पेपर 1 और पेपर 2 का पूरा नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, यहां से करें डाउनलोड

CTET New Syllabus And Exam Pattern December 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दिसंबर 2024 होने वाला है। अभ्यर्थियों को सीटेट परीक्षा पास करने के लिए दिसंबर सत्र हेतु जारी “CTET New Syllabus And Exam Pattern December 2024” के आधार पर अपनी तैयारी शुरू करनी चाहिए। ताकि परीक्षा आसानी से पास कर सके।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रतिवर्ष जुलाई तथा दिसंबर में केंद्रीय शिक्षा पत्र परीक्षा का आयोजन करता है। न्यू अपडेट सिलेबस से तैयारी करने वाले अभ्यर्थी एक बार में ही केंद्र शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर लेते हैं। अगर आप भी केंद्रीय स्तर पर शिक्षक बनने के लिए सेट परीक्षा देने वाले हैं तो इस नए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को अवश्य देखें।

सीटीईटी परीक्षा के अंतर्गत दो पेपर कराए जाते हैं, इसलिए यहां पेपर 1 तथा पेपर 2 के लिए अलग-अलग सिलेबस और एग्जाम पैटर्न साझा किया गया है। बता दे कि दिसंबर सत्र के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा का नोटिफिकेशन अब किसी भी समय जारी किए जा सकता है। इसलिए बिना देरी किए अभ्यर्थी सिलेबस डाउनलोड करें और तैयारी करते रहें।

CTET New Syllabus And Exam Pattern December 2024: Overview

Exam NameCentral Teacher Eligibility Test [CTET]
Exam Conducting AuthorityCentral Board Of Secondary Education [CBSE]
Exam DateDecember 2024
CTET December 2024 Notification DateSeptember 2024
CTET New Syllabus And Exam Pattern December 2024Given Below
Total Marks150 Marks {Each Paper}
Passing MarksGeneral: 90/150 Marks
OBC/SC/ST: 82/150 Marks
Duration2 Hour 30 Minutes
ModeOffline
Official Websitectet.nic.in

CTET New Syllabus And Exam Pattern December 2024

CTET New Syllabus And Exam Pattern December 2024: केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा में प्रतिवर्ष 20 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होते हैं। जो अभ्यर्थी कक्षा एक से पांचवी तक का अध्यापक बनना चाहते हैं उन्हें सीटेट पेपर 1 परीक्षा देनी होती है। तथा जो व्यक्ति कक्षा 6 से आठवीं तक का अध्यापक बनना चाहते हैं उन्हें सीटेट पेपर 2 परीक्षा देनी होती है।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

जो अभ्यर्थी कक्षा 1 से 8वीं तक के अध्यापक बनना चाहते हैं, उन्हें पेपर 1 तथा पेपर 2 दोनों परीक्षा पास करनी होती है। तभी शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के योग्य माने जाते हैं। दोनों ही पेपरों के लिए सीटेट का सिलेबस अलग-अलग बनाया गया है। CTET Paper 1 & 2 New Syllabus 2024-25 कुछ इस प्रकार है –

CTET New Syllabus And Exam Pattern December 2024
CTET New Syllabus And Exam Pattern December 2024

CTET Paper 1 New Syllabus December 2024

CTET Paper 1 New Syllabus December 2024: सीटेट पेपर 1 परीक्षा के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम 5 खंड में विभाजित किया गया है। बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र, भाषा I , भाषा II , गणित एवं पर्यावरण अध्ययन। इन विषयों से परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय के लिए प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनके उत्तर आपको ओएमआर शीट पर भरने होंगे।

Subject NameImportant Topics
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्रबाल विकास, सीखना और शिक्षाशास्त्र
भाषा IComprehension, भाषा विकास की शिक्षाशास्त्र
भाषा IIComprehension, भाषा विकास की शिक्षाशास्त्र
गणितज्यामिति, आकृतियाँ और स्थानिक समझ, हमारे आस-पास के ठोस पदार्थ, संख्याएँ, जोड़ और घटाव, गुणा, भाग
पर्यावरण अध्ययनपरिवार और मित्र, भोजन, आश्रय, पानी, यात्रा

CTET Paper 2 New Syllabus December 2024

CTET Paper 2 New Syllabus December 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के अंतर्गत पेपर 2 का पाठ्यक्रम 4 खंड में विभाजित किया गया है। बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र, भाषा I , भाषा II , गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान। बता दें कि जो अभ्यर्थी गणित या विज्ञान का अध्यापक बनना चाहते हैं उन्हें गणित और विज्ञान विषय लेना होगा तथा सामाजिक विज्ञान का अध्यापक बनने के लिए सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान चुनना होगा।

Subject NameImportant Topics
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्रबाल विकास, सीखना और शिक्षाशास्त्र
भाषा IComprehension, भाषा विकास की शिक्षाशास्त्र
भाषा IIComprehension, भाषा विकास की शिक्षाशास्त्र
गणितसंख्या प्रणाली, बीजगणित, ज्यामिति, मापन
विज्ञानभोजन, सामग्री, प्राकृतिक घटनाएँ, प्राकृतिक संसाधन
सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञानइतिहास, भूगोल, सामाजिक और राजनीतिक जीवन, शैक्षणिक मुद्दे

CTET New Exam Pattern December 2024 In Hindi

CTET New Exam Pattern December 2024: सीटेट दिसंबर 2024 के लिए निर्धारित परीक्षा पैटर्न के अनुसार पेपर 1 तथा पेपर 2 में 150 – 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे तथा इस परीक्षा में किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा।

परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी। परीक्षा के दौरान आपको एक प्रश्न के चार विकल्प देखने को मिलेंगे जिम सैंपल सहित पहचान करना होगा। अंत में अपने उत्तरों को दी गई ओएमआर शीट पर काले या नीले बॉल पेन से भरना होगा। CTET Paper 1 & 2 New Exam Pattern December 2024 इस प्रकार है –

CTET Paper 1 New Exam Pattern December 2024

विषयकुल प्रश्न कुल अंक
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र3030
भाषा I3030
भाषा II3030
गणित3030
पर्यावरण अध्ययन3030
कुल150150

CTET Paper 2 New Exam Pattern December 2024

विषयकुल प्रश्न कुल अंक
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र3030
भाषा I3030
भाषा II3030
गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान6060
कुल150150

CTET Passing Marks 2024 Category Wise

CTET Passing Marks 2024 Category Wise: सीटेट परीक्षा पास करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सभी श्रेणी के उम्मीदवारों हेतु न्यूनतम योग्यताओं के निर्धारित किया गया है। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को प्रत्येक पेपर में 150 अंक में से न्यूनतम 90 अंक प्राप्त करने होते हैं। जबकि अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को डेढ़ सौ में से न्यूनतम 82 अंक प्राप्त करने होंगे। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण घोषित किए जाएंगे।

Category NameCTET Passing Marks 2024
General90 Marks
OBC / SC / ST82 Marks

Also Read: CTET December 2024 Notification Kab Aayega: खुशखबरी आ गई बड़ी अपडेट, जाने कब से भरे जाएंगे सीटेट एप्लिकेशन फॉर्म

CTET New Syllabus And Exam Pattern December 2024 Kaise Dekhe?

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के नए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को देखने के लिए आपको केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दिसंबर सत्र के लिए जारी होने वाले नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा करनी चाहिए। जिसमें सिलेबस और एग्जाम पैटर्न का विवरण उपलब्ध होता है, जिसे निम्न प्रकार से देख सकेंगे।

  • केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध सीटेट दिसंबर 2024 नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
  • दिसंबर सत्र के लिए जारी नोटिफिकेशन का पीडीएफ खुल जाएगा।
  • जिसमे आप “CTET New Syllabus And Exam Pattern December 2024” देख सकेंगे।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – (FAQ’s)

सीटेट दिसंबर 2024 नोटिफिकेशन कब आएगा?

सीटेट दिसंबर का नोटिफिकेशन इसी महीने सितंबर 2024 में जारी किया जाएगा।

सीटेट न्यू सिलेबस और एक्जाम पेटर्न 2024 कैसे देखें?

सीटेट न्यू सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2024 देखने के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट से दिसंबर सत्र के लिए जारी नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें।

सीटेट दिसंबर 2024 पासिंग मार्क्स क्या है ?

सिटी दिसंबर 2024 के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को न्यूनतम 90 अंक तथा अन्य श्रेणी के उम्मीदवार को न्यूनतम 82 अंक प्राप्त करने होंगे।

Leave a Comment