DDU 2nd Allotment Result 2025 Out- गोरखपुर यूनिवर्सिटी UG/PG 2nd Allotment रिजल्ट सभी कोर्स यहां देखें

By: Suchit

On: August 14, 2025

Follow Us:

DDU 2nd Allotment Result 2025

DDU 2nd Allotment Result 2025: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 13 अगस्त की रात यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए द्वितीय आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। काउंसलिंग में शामिल सभी उम्मीदवार यूजी और पीजी के सभी कोर्स का गोरखपुर यूनिवर्सिटी 2nd एलॉटमेंट रिजल्ट 2025 आप अपने मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ से यहां डाउनलोड कर सकते हैं।

हम आपके यहां बताने वाले हैं कि सीट आवंटन परिणाम कैसे ऑनलाइन डाउनलोड करना है और आकर सीट आवंटित हो जाती है तो आगे की पूरी प्रक्रिया क्या रहने वाली है? क्योंकि आप सभी को यहां पता होना चाहिए तभी आसानी से एडमिशन ले पाएंगे। साथ ही सीधे प्रवेश वाले आवेदनों का प्रमाण पत्र सत्यापन आज से शुरू हो गया है।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

गोरखपुर विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट के सभी कोर्स का सेकंड एलॉटमेंट रिजल्ट एक साथ जारी किया है फिर भी अगर किसी विद्यार्थी को रिजल्ट चेक करने में समस्या आ रही है या अभी सेकंड एलॉटमेंट रिजल्ट दिखाई नहीं दे रहा है, तो प्रतीक्षा करें कुछ समय बाद फिर से प्रयास करें। आज शाम या रात तक सबके एलॉटमेंट रिजल्ट दिखने लगेंगे।

DDU 2nd Allotment Result 2025 : Overview

विश्वविद्यालयदीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU)
एडमिशनUG PG
CoursesAll (BA Hons, B.Sc(Maths/Bio), BTech, MSc(Agriculture), LLM, Bcom, etc)
परिणामDDU 2nd Allotment Result
एलॉटमेंट रिजल्ट डेट 13 अगस्त 2025 (देर रात)
रिजल्ट मोडऑनलाइन
ऑनलाइन शुल्क भुगतान तिथि15 से 18 अगस्त 2025
Document Verification तिथि20 से 23 अगस्त 2025
2nd राउंड में शामिल अभ्यर्थी12800 से अधिक
आधिकारिक वेबसाइट@dduguadmission.in

DDU 2nd Allotment Result 2025 Out

दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय ने अंडरग्रैजुएट कोर्सेज जैसे बीए बीएससी बीकॉम आदि के साथ-साथ पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज के भी द्वितीय आवंटन परिणाम 13 अगस्त की देर रात जारी किया है। हालांकि BA Hons, B.Sc(Maths/Bio), BTech, MSc(Agriculture), LLM के आवंटन परिणाम इसके साथ जारी नहीं हुए हैं।

अगर आप इन कोर्स के आवंटन परिणाम चेक करना चाहते हैं तो आज शाम या रात तक इनके भी रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। इसे डाउनलोड करने के लिए DDURN या फॉर्म नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी। डाउनलोड करने के साथ-साथ इसका प्रिंटआउट भी निकाल ले।

15 अगस्त से जमा होगी फीस और 20 से सत्यापन

दूसरे आवंटन परिणाम में सीट प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी 15 अगस्त से 18 अगस्त तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं। फीस की रसीद और सभी आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ आवंटित संस्थान या कॉलेज में उपस्थित होकर 20 से 23 अगस्त के बीच अपना प्रमाण पत्र सत्यापन कराना है।

गोरखपुर विश्वविद्यालय 2nd एलॉटमेंट रिजल्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें?

  • दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU GORAKHPUR UNIVERSITY) की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है।
  • अब “काउंसलिंग – 2 के स्नातक/स्नातकोत्तर कार्यक्रमों का सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिया गया है। Click To View” पर क्लिक करना है।
  • स्क्रीन पर लॉगिन पेज खुल जाएगा।
  • फॉर्म नंबर और जन्मतिथि भरे।
  • कैप्चा भरकर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करते ही DDU 2nd एलॉटमेंट रिजल्ट आ जाएगा (यदि कॉलेज आवंटित हुआ है तभी), डाउनलोड कर लें।

DDU Allotment Result Links

UG PG 2nd Allotment Result 2025Click Here To View
Official WebsiteVisit Now
Join Our GroupJoin WhatsApp

Join Telegram

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment