Digishakti E Kyc Kaise Kare Mobile Se Online: ऐसे करें डिजीशक्ति ई केवाईसी, तभी मिलेगा फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन @digishakti.up.gov.in

Digishakti E Kyc Kaise Kare: यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना 2025 के लिए डीजीशक्ति पोर्टल पर ई केवाईसी प्रक्रिया शुरू, सफलतापूर्वक की केवाईसी करने वाले अभ्यर्थियों को ही मिलेगा फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन। आधिकारिक पोर्टल पर “Digishakti E Kyc Kaise Kare Mobile Se” तथा “Digishakti पोर्टल पर ऑनलाइन ई केवाईसी कैसे करें” इसके विस्तृत जानकारी स्टेप बाय स्टेप यहां साझा की गई है। अतः लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक अवश्य पढ़े।

अगर आप उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट के विद्यार्थी हैं, तो आपको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फ्री टैबलेट तथा स्मार्टफोन दिया जाएगा। जिसके लिए ऑनलाइन ई केवाईसी प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिन विद्यार्थियों का ई केवाईसी सफलतापूर्वक संपन्न होगा उनका ही नाम लिस्ट में शामिल किया जाएगा। ऐसे में आपको यह जानना आवश्यक है कि “डीजीशक्ति पोर्टल पर केवाईसी कैसे करते हैं“, क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज लगने वाले हैं?

आपको बता दें कि E KYC आप घर बैठे स्वयं से ऑनलाइन कर सकते हैं, सिर्फ आपका ऑनलाइन प्रक्रिया पता होनी चाहिए जो यहां मिलने वाली है। साथ ही डायरेक्ट लिंक भी सजा की गई है जिसका प्रयोग करके आप मात्र 1 मिनट में अपना ई केवाईसी संपन्न कर सकते हैं। काफी विद्यार्थियों को एक केवाईसी करते समय अनेक प्रकार की समस्याएं आ रही हैं इसलिए आपको सलाह दी जाती है की लेखक को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ने के बाद ही “Digishakti Online E Kyc” करें।

digishakti portal e kyc online
digishakti portal e kyc online

Digishakti E Kyc Kya Hai In Hindi

Digishakti E Kyc Kya Hai In Hindi: Digishakti ई केवाईसी उत्तर प्रदेश सरकार की फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना के केवाईसी प्रक्रिया है। जो विद्यार्थी स्नातक या स्नाकोत्तर अथवा अन्य किसी डिग्री / डिप्लोमा कोर्स के लिए अध्ययन कर रहे हैं, उन्हें फ्री टैबलेट स्मार्टफोन पाने के लिए “Digishakti Portal” पर ऑनलाइन ई केवाईसी करना है। ई केवाईसी करने वाले विद्यार्थियों को ही उत्तर प्रदेश सरकार फ्री टैबलेट तथा स्मार्टफोन प्रदान करेगी।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

सभी विश्वविद्यालय एवं कॉलेज में यह प्रक्रिया शुरू की गई है। परंतु विद्यार्थी स्वयं से ही घर बैठे आधिकारिक रूप से जारी गाइडलाइन के अनुसार अपनी केवाईसी कुछ ही मिनट में कर सकते हैं। इस समय लाखों की संख्या में विद्यार्थियों का ई केवाईसी किया जा रहा है। अगर आपको भी इस योजना का लाभ लेना है, तो यहां बताई गई चरणबद्ध प्रक्रिया का पालन करते हुए, तुरंत अपना “Digishakti E-Kyc” संपन्न करना होगा।

Digishakti E Kyc Kaise Kare Mobile Se Online
Digishakti E Kyc Kaise Kare Mobile Se Online

Digishakti E Kyc Online के लिए जरूरी दस्तावेज

विद्यार्थियों को डिजीशक्ति पोर्टल पर ऑनलाइन ई केवाईसी करने से पहले अपने पास निम्न जानकारी रखनी होगी। तभी ई केवाईसी प्रक्रिया शुरू करें अन्यथा फेल होने पर आपको काफी समस्या आ सकती है।

  • यूनिवर्सिटी का नाम
  • अपने महाविद्यालय का नाम
  • Enrollment नंबर
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड संख्या

Digishakti E Kyc Kaise Kare Mobile Se Online?

डिजीशक्ति पोर्टल पर ऑनलाइन ई केवाईसी मोबाइल से करना एक काफी आसान सी प्रक्रिया है। विद्यार्थी टैबलेट स्मार्टफोन योजना के लिए केवाईसी करना चाहते हैं, उन्हें निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  • Step 1: सर्वप्रथम विद्यार्थी डीजीशक्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट “digishakti.up.gov.in” पर जाएं।
  • Step 2: वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध “मेरी पहचान पोर्टल के माध्यम से ई-केवाईसी” लिंक पर क्लिक करें।
  • Step 3: महाविद्यालय का चयन करें, कॉलेज का चयन करें, अपना “एनरोलमेंट नंबर” भरे तथा कैप्चा कोड दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • Step 4: आपकी स्क्रीन पर “Student Details” आ जायेगी।
  • Step 5: स्क्रॉल करके नीचे आने पर आपको “verify through the login using e-praman meri pehchaan” लिंक मिलेगी, उसपर क्लिक करें।
  • Step 6: आपकी स्क्रीन पर नया लॉगिन पेज खुल जाएगा।
  • Step 7: अब “New User? Sign up for MeriPehchaan” लिंक पर क्लिक करें।
  • Step 8: आपको एक नया साइन अप पेज दिखाई देगा।
  • Step 9: मोबाइल नंबर दर्ज कर “Generate OTP” बटन पर क्लिक करें।
  • Step 10: अब मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज कर वेरीफाई पर क्लिक करें।
  • Step 11: अपना नाम, Gender, जन्मतिथि दर्ज करें।
  • Step 12:personal message” में आप अपनी इच्छा अनुसार कुछ भी नाम या अन्य जानकारी लिख सकते हैं।
  • Step 13: अंत में आपको अपनी इच्छा अनुसार एक यूजरनेम तथा पासवर्ड बनाना होगा।
  • Step 14: अपना कोई भी यूजर नेम लिखें, पासवर्ड भरे अंत में कैप्चा कोड भरकर, नीचे बॉक्स को टिक करके साइन अप बटन पर क्लिक करें।
  • Step 15: अब अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज कर “Send OTP” पर क्लिक करें तथा आधार लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • Step 16: यदि आपकी स्क्रीन पर किसी भी प्रकार का एरर नहीं आता है तो आप पुनः डिजीशक्ति पोर्टल पर आ जाएंगे, जहां स्टूडेंट डिटेल्स के नीचे आधार ई केवाईसी स्टेटस के सामने “Verified” लिखा मिलेगा।
  • Step 17: इस प्रकार आप “मोबाइल से Digishakti E Kyc Online” कर सकते हैं।

Digishakti E Kyc Status Kaise Check Kare?

यदि आपने डिजीशक्ति पोर्टल पर यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना के लिए ई केवाईसी कर लिया है तो निम्न प्रकार से ई केवाईसी स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं –

  • Digishakti पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट “digishakti.up.gov.in” पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध “मेरी पहचान पोर्टल के माध्यम से ई केवाईसी” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी “यूनिवर्सिटी” तथा “महाविद्यालय का चयन करें, कैप्चा कोड तथा एनरोलमेंट नंबर” भरकर सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर “स्टूडेंट डिटेल्स” के रूप में कुछ जानकारी प्रदर्शित होगी।
  • साथ ही आपको आधार कार्ड ई केवाईसी स्टेटस के सामने ऑनलाइन ई केवाईसी का स्टेटस देख सकेंगे।
  • इस प्रकार विद्यार्थी “Digishakti E Kyc Status Online Check” करें।

Digishakti E Kyc Date Of Birth Or Detail Mismatch Problem Solution

कभी-कभी Digishakti ई केवाईसी करते समय डिटेल मिसमैच होने के कारण ई केवाईसी विफल हो जाती है। जिसमें आपको कुछ इस प्रकार का एरर देखने को मिलता है “Contact your Institution Nodal Officer to update the incorrect information on the Digishakti portal“. अगर आपके सामने भी ऐसी कोई समस्या आ रही है तो उसके लिए आपको अपने महाविद्यालय जाना होगा। क्योंकि यह समस्या सिर्फ महाविद्यालय के लॉगिन से ही सही की जाती है। लगभग एक हफ्ते बाद डाटा वेरीफाई होने पर आप “Digishakti E Kyc” कर सकेंगे।

Digishakti E Kyc Online Link

Digishakti E Kyc Online LinkClick Here For E-Kyc
Digishakti E Kyc StatusClick Here To Check
Official PortalClick Here To Visit

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – (FAQ’s)

डिजीशक्ति पोर्टल पर ई केवाईसी कैसे करें?

डिजीशक्ति पोर्टल पर ऑनलाइन ई केवाईसी करने के लिए लेख में साझा की गई प्रक्रिया का पालन करें।

डिजीशक्ति ई केवाईसी स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?

डिजीशक्ति ई केवाईसी स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट पर विश्वविद्यालय का नाम, महाविद्यालय का नाम तथा एनरोलमेंट नंबर दर्ज करके चेक करें।

1 thought on “Digishakti E Kyc Kaise Kare Mobile Se Online: ऐसे करें डिजीशक्ति ई केवाईसी, तभी मिलेगा फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन @digishakti.up.gov.in”

Leave a Comment