GDS 7th Merit List Cut Off 2025: भारतीय डाक जीडीएस 7वीं मेरिट लिस्ट जल्द, देखें Cut Off

By: Suchit

On: August 5, 2025

Follow Us:

GDS 7th Merit List 2025

GDS 7th Merit List 2025: भारतीय ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के सातवें मेरिट लिस्ट जल्द जारी की जाएगी, जिनका सिलेक्शन छठवीं मेरिट लिस्ट में नहीं किया गया उन्हें इसमें मौका दिया जाएगा। इसलिए अगर आपका भी सिलेक्शन अभी तक नहीं हुआ है तो यहां से जीडीएस 7th मेरिट लिस्ट कब तक जारी की जाएगी, सभी कैटिगरी की कट ऑफ क्या रहने वाली है, पूरी डिटेल चेक करें।

30 जुलाई 2025 को gds की 6th लिस्ट 5वीं मेरिट लिस्ट के दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि के 6 दिन बाद ही जारी कर दी गई है। इस सूची में जिनका नाम शामिल नहीं किया गया है उन्हें सातवें मेरिट लिस्ट से उम्मीद है जो इसी महीने 20 अगस्त तक जीडीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

क्योंकि पिछली मेरिट सूची में जिनका सिलेक्शन हुआ है उन्हें 14 अगस्त तक दस्तावेज सत्यापन कराने का समय दिया गया है। इसलिए अगर आप भी अगली मेरिट लिस्ट रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो उसके लिए सभी कैटिगरी की कट ऑफ क्या रहने वाली है, जनरल ओबीसी एससी एसटी EWS यहां बताया जा रहा है।

INDIA जीडीएस 7th मेरिट लिस्ट 2025 : Overview

Recruitment NameGDS Vacancy 2025
Total Post21413
OrganisationIndian Postal Department
GDS 7th List DateTill 20 August 2025
GDS 6th List Date30 July 2025
Official PortalGDS Online Engagement
Website@indiapostgdsonline.gov.in

GDS 7th Merit List 2025 कब आएगी?

भारतीय ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2025 के अंतर्गत इंडिया जीडीएस 7th मेरिट सूची 20 अगस्त 2025 तक जीडीएस ऑनलाइन इंगेजमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। सभी 28 राज्यों में अन्य केंद्र शासित प्रदेश के लिए मेरिट लिस्ट कुल 23 सर्कल के अंतर्गत पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध होगी डाउनलोड करके अपने एप्लीकेशन नंबर से सिलेक्शन चेक कर सकते हैं।

जीडीएस 7th मेरिट लिस्ट cut-off 2025

जीडीएस में सिलेक्शन कक्षा दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है। यानी हाई स्कूल में अपने जितने अंक प्राप्त किए हैं उसी के आधार पर मेरिट लिस्ट में आपके नाम शामिल किए जाते हैं। मेरिट लिस्ट में हाई स्कूल अंक का प्रतिशत दर्ज होता है। सातवें मेरिट लिस्ट में कितने अंक तक वाले य कितने प्रतिशत अंक वाले विद्यार्थियों का सिलेक्शन होगा यहां से कट ऑफ मार्क्स में चेक करें।

GDS CUT-OFF – (General OBC SC ST EWS PWD)

CategoryCut Off Marks (%)
सामान्य (General)95+
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)94+
अनुसूचित जाति (SC)90+
अनुसूचित जनजाति (ST)88+
EWS93+
PWD60+

PWD के सभी कैटिगरी वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन कम अंक पर ही हो जाता है। जानकारी के लिए बता दे कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जैसे राज्यों में यहां दी गई कट ऑफ से अधिक अंक आने पर ही सिलेक्शन होता है। उत्तर पूर्वी राज्यों में कट ऑफ के आंकड़े इससे कुछ कम होते हैं।

GDS 7th Merit List 2025 PDF कैसे डाउनलोड करें?

  • स्टेप 1: जीडीएस ऑनलाइन इंगेजमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2: candidate corner का क्षेत्र दिखाई देगा।
  • स्टेप 3: इसमें से लिस्ट आफ सिलेक्टेड कैंडिडेट लिंक पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 4: आप अपने राज्य या सर्कल के नाम पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: Supplementary List VII पर क्लिक करते ही GDS 7th मेरिट लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा।

ग्रामीण डाक सेवक के लिए 7वीं मेरिट लिस्ट जारी होने पर सीधा लिंक यहां सक्रिय कर दी जाएगी, ताकि आप सभी डायरेक्ट लिंक से पीडीएफ डाउनलोड कर सकें, जीडीएस की लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त करने के लिए यहां से टेलीग्राम और व्हाट्सएप ऑफिशियल ग्रुप ज्वाइन कर लें।

India Post GDS 7th List Link

GDS 7th Merit List PDFComing Soon
Official GroupWhatsapp | Telegram

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment