खुशखबरी! जल्दी जारी होगी जीडीएस की 3rd मेरिट सूची, कम अंक वालों का भी सिलेक्शन: GDS Ki 3rd Merit List Kab Aayegi 2024?

GDS Ki 3rd Merit List: भारतीय डाक विभाग इंडिया पोस्ट जीडीएस में भर्ती हेतु अब जारी होगी जीडीएस की 3rd मेरिट लिस्ट। ग्रामीण डाक सेवक की तृतीय मेरिट सूची में कम अंक वाले अभ्यर्थियों को भी जगह दी जाएगी। ऐसे में जिनका सिलेक्शन हाल ही में जारी द्वितीय मेरिट सूची में नहीं किया गया है, उनके लिए यह जानना अति महत्वपूर्ण है कि जीडीएस की 3rd मेरिट लिस्ट कब आएगी?

जीडीएस की तीसरी चयन सूची द्वितीय सूची में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के बाद जारी होगी। इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस की सेकंड मेरिट लिस्ट हाल ही में 17 सितंबर 2024 को रात्रि 8:00 बजे जीडीएस ऑनलाइन इंगेजमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर हरियाणा तथा जम्मू कश्मीर के अलावा सभी सर्किल की अलग-अलग पीडीएफ प्रारूप में जारी की गई है।

द्वितीय चयन सूची में यह देखा जा सकता है कि सभी राज्यों के लिए कट ऑफ पुनः 90 प्रतिशत से अधिक देखने को मिल रही है। ऐसे में तृतीय मेरिट सूची के अंतर्गत किन अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा, कितने नंबर वालों का सिलेक्शन होगा (gds 3rd list cut off) तथा “भारतीय डाक विभाग की तीसरी मेरिट सूची कब जारी होगी?” सभी जानकारी आइए विस्तार पूर्वक समझते हैं।

GDS Ki 3rd Merit List
GDS Ki 3rd Merit List

GDS Ki 3rd Merit List Kab Aayegi 2024?

भारतीय डाक विभाग में 44228 पदों पर आयोजित हो रही ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए जीडीएस की 3rd मेरिट लिस्ट अगले महीने अक्टूबर 2024 में आएगी। हरियाणा तथा जम्मू कश्मीर राज्य के अलावा सभी प्रदेश के अभ्यर्थी सर्किल वाइज अलग-अलग थर्ड मेरिट लिस्ट पीडीएफ विभाग की इस वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

दूसरे चरण की सिलेक्शन लिस्ट में जितने अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है उन्हें 3 अक्टूबर तक अपना दस्तावेज सत्यापन कर लेना होगा अन्यथा उनका चयन रद्द कर दिया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन की क्रिया संपन्न होने के बाद विभाग सभी सर्कल में हरित सीटों की गणना करेगा ताकि तृतीय में सूची जारी की जा सके।

GDS Ki 3rd Merit List 2024: Overview

Post NameGramin Dak Sevak (GDS)
AuthorityIndia Postal Department
Total Vacancy44228
Selection TypeMerit Base
GDS 1st Merit List19, 22 August 2024
GDS 2nd Merit List17 September 2024
GDS Ki 3rd Merit List 2024October 2024
Official Websiteindiapostgdsonline.gov.in

भारतीय डाक विभाग जीडीएस 3rd मेरिट लिस्ट 2024 तक आएगी?

भारतीय डाक विभाग जीडीएस 3rd मेरिट लिस्ट अक्टूबर 2024 के द्वितीय सप्ताह में जारी की जाएगी। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी विभाग की ओर से तृतीय मेरिट सूची किस दिन जारी होगी इसकी तिथि सार्वजनिक नहीं की गई है। पिछले 2 मिनट सूची जारी होने के अंतराल को देखते हुए या अनुमान लगाया जा रहा है कि जीडीएस 3rd मेरिट सूची 10 अक्टूबर 2024 के बाद आएगी।

बता दे की दूसरी मेरिट सूची में भी चयनित सभी उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन के दौरान हजारों की संख्या में फर्जी उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया से निकाला जाएगा। उनके स्थान पर योग्य तथा कम अंक वाले अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा। तीसरी मेरिट लिस्ट की सूचना सबसे पहले अपने के लिए विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in विजिट करते हैं।

GDS Ki 3rd Merit List
GDS Ki 3rd Merit List

जीडीएस 3rd मेरिट लिस्ट में कितने नंबर पर होगा सिलेक्शन?

ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए अब तक जारी प्रथम तथा द्वितीय मेरिट सूची की कट ऑफ सभी सर्कल के लिए लगभग 90% से ऊपर देखने को मिल रही है। अर्थात जितने भी अभ्यर्थियों का चयन किया जा रहा उनके कक्षा दसवीं के 90% से अधिक देखने को मिले हैं। हालांकि कुछ अभ्यर्थियों के ही अंक सही है। बाकी अन्य हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र में फर्जी अंक डालकर मेरिट सूची में जगह बनाई है।

ऐसे में अगर आपका marks 80, 85% है और आप जानना चाहते हैं जीडीएस 3rd मेरिट लिस्ट में कितने नंबर पर सिलेक्शन होगा तो आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि फर्जी तरह से सिलेक्शन लेने वाले विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन के दौरान बाहर किया जाता है। उनके स्थान पर नए अभ्यर्थियों को अगली मेरिट सूची में शामिल किया जाता है। अर्थात जीडीएस की तीसरी मेरिट सूची भी जारी की जाएगी।

जिसमें 90% से कम अंक वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के नाम देखे जा सकेंगे। हालांकि जनरल और ओबीसी श्रेणी से 85% से अधिक अंक वाले व्यक्तियों का ही चयन तृतीय मेरिट सूची में किया जाएगा। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा अन्य श्रेणी से 80% से अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। राज्यवार श्रेणी अनुसार ये आंकड़े भिन्न हो सकते हैं।

post office 3rd selection list 2024 download link

post office 3rd selection list 2024Click Here
post office gds 2nd selection list 2024Click Here
official websiteClick Here

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – (FAQ’s)

इंडिया पोस्ट जीडीएस 3rd मेरिट लिस्ट 2024 कब तक आएगी?

इंडिया पोस्ट जीडीएस 3rd मेरिट लिस्ट अक्टूबर 2024 के द्वितीय सप्ताह तक आएगी।

जीडीएस 3rd मेरिट सूची में कितने नंबर पर होगा सिलेक्शन?

जीडीएस 3rd मेरिट सूची में द्वितीय मेरिट सूची को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 80% से अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों का ही सिलेक्शन किया जाएगा।

Leave a Comment