Gujarat GNC Result 2025 Out- जारी हुआ गुजरात ANM, GNM तथा पोस्ट बेसिक डिप्लोमा रिजल्ट

By: Suchit

On: January 4, 2026

Follow Us:

Gujarat GNC Result 2025

Gujarat GNC Result 2025: गुजरात नर्सिंग काउंसिल की तरफ से सितंबर तथा अक्टूबर 2025 में आयोजित की गई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ANM GNM तथा पोस्ट बेसिक डिप्लोमा कोर्स मैं परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थी अब अपने रोल नंबर की मदद से ऑनलाइन रिजल्ट तथा मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

एएनएम जीएनएम और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट gujaratnursingcouncil.org पर जारी किए गए हैं। हम आपको यहां रिजल्ट डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं, कैसे ऑनलाइन अपना रिजल्ट रोल नंबर की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

Gujarat GNC Result 2025: Overview

Exam NameGujarat ANM GNM Exam2025
AuthorityGujarat Nursing Council
CourseANM, GNM, & Post Basic Diploma
Examination DateSept. to Oct. 2025
Gujarat GNC Result Date3 January 2026
GNC Official Websitegujaratnursingcouncil.org

Gujarat GNC Result 2025

गुजरात नर्सिंग काउंसिल ने 3 जनवरी 2026 को एएनएम तथा GNM और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा का रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं विद्यार्थी अब डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने की सीधी लिंक आगे उपलब्ध कराई गई है।

ऐसे डाउनलोड करें Gujarat GNC Result 2025?

गुजरात नर्सिंग काउंसिल 3 जनवरी को रिजल्ट जारी करते हुए अपने आधिकारिक वेबसाइट पर सभी कोर्स के लिए रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दी है। सभी परीक्षार्थी नीचे दी जा रही प्रक्रिया से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करें –

स्टेप 1: सबसे पहले गुजरात नर्सिंग काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट gujaratnursingcouncil.org पर जाना है।

स्टेप 2: होम पेज पर दिए गए रिजल्ट विकल्प पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: ANM GNM रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाएगा।

स्टेप 5: एग्जाम सेलेक्ट करें और सीट नंबर भरें।

स्टेप 6: Submit करके अपना रिजल्ट डाउनलोड करें।

स्टेप 7: इसी तरह से Gujarat GNC Result 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

इस प्रकार से स्टेप बाई स्टेप ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करके आप ANM, GNM तथा बेसिक पोस्ट डिप्लोमा कोर्स का स्कोर कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं।

Details Available On Gujarat GNC Result 2025

Gujarat GNC Result 2025 गुजरात नर्सिंग काउंसिल द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, जिसमें GNM, ANM और पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स से जुड़े विद्यार्थियों का रिजल्ट शामिल है। इस परिणाम में उम्मीदवार का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, कोर्स और सेमेस्टर विवरण, विषय-वार अंक, कुल अंक, प्रतिशत/ग्रेड और पास या फेल की स्थिति जैसी सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध हैं।

गुजरात नर्सिंग काउंसिल की तरफ से जारी रिजल्ट में आपको निम्न जानकारी देखने को मिलेगी –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रजिस्ट्रेशन / एनरोलमेंट नंबर
  • कोर्स का नाम (GNM / ANM / Post Basic आदि)
  • परीक्षा सत्र / वर्ष
  • वर्ष / सेमेस्टर
  • विषय-वार प्राप्त अंक
  • कुल अंक
  • परिणाम स्थिति (Pass / Fail)
  • प्रतिशत / ग्रेड
  • सप्लीमेंट्री (पूरक) की स्थिति (यदि लागू हो)
  • परीक्षा / कोर्स कोड (यदि उपलब्ध)
  • रिजल्ट जारी करने वाली संस्था का नाम
  • आधिकारिक वेबसाइट का उल्लेख
  • मार्कशीट डाउनलोड / प्रिंट की सुविधा

Important Links

आमतौर पर विद्यार्थियों को रिजल्ट चेक करने समस्या होती है, इसलिए हम आपको एएनएम, जीएनएम तथा पोस्ट बेसिक डिप्लोमा सभी का डायरेक्ट लिंक नीचे तालिका के माध्यम से दे रहे हैं।

GNC ANM GNM Result 2025Link Active
GNC Official WebsiteVisit Now

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment