HTET Result 2025 – Check Result & Scorecard यहां से Direct Link @bseh.org.in

By: Suchit

On: August 16, 2025

Follow Us:

htet result 2025

HTET Result 2025: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 30 और 31 जुलाई 2025 को बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन हरियाणा द्वारा कराई गई थी। इसके बाद से सभी परीक्षार्थियों को HTET रिजल्ट 2025 का इंतजार है जो आधिकारिक वेबसाइट bses.org.in पर अगस्त 2025 के आखिरी सप्ताह तक जारी किया जाएगा।

परीक्षा के बाद प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी हुई थी जिस पर अभ्यर्थियों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। बोर्ड के अध्यक्ष ने यह जानकारी दी है कि आपत्तियों की समीक्षा कर फाइनल उत्तर कुंजी तैयार कर ली गई है जल्द ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। रिजल्ट जारी हो जाने पर लिंक एक्टिव हो जाएगी।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

HTET Result 2025 : Overview

परीक्षा का नामहरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा
स्तरराज्य स्तरीय
प्रकारलेवल 1 (PRT), 2 (TGT), 3 (PGT)
परीक्षा संचालन निकायबोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन हरियाणा
परीक्षा तिथि30 और 31 जुलाई 2025
प्रोविजिनल उत्तर कुंजीReleased
हरियाणा TET रिजल्ट डेटअगस्त 2025
मोडऑनलाइन
लॉगिन क्रेडेंशियलरोल नंबर + जन्म तिथि
आधिकारिक वेबसाइटbseh.org.in

HTET Result 2025 (Coming Soon)

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा लेवल 1, 2 और 3 का रिजल्ट अभ्यर्थी अपने लॉगिन क्रेडेंशियल से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड कर पाएंगे। रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। स्कोरकार्ड और रिजल्ट कैसे ऑनलाइन डाउनलोड करना है पूरी प्रक्रिया हम आपको यहां बता रहे हैं।

Haryana TET Passing Marks 2025

पात्रता परीक्षा में पास होने के लिए बोर्ड की तरफ से सभी श्रेणी के लिए अलग-अलग न्यूनतम पासिंग मार्क्स निर्धारित किया गया है। हरियाणा और अन्य स्टेट के सामान्य, ओबीसी और SC ST PH (जो हरियाणा के नहीं है) परीक्षार्थियों को कम से कम 90 अंक प्राप्त करना है और हरियाणा राज्य के SC ST PH अभ्यर्थियों को कम से कम 82 अंक प्राप्त करना है।

वर्गों के नामन्यूनतम पासिंग प्रतिशतन्यूनतम पासिंग मार्क्स
सामान्य60%90
ओबीसी60%90
SC/ST/PH55%82
SC/ST/PH (Other State)60%90

HTET Result 2025 कैसे डाउनलोड करें?

हरियाणा टेट का रिजल्ट निम्न प्रकार से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं –

  • सबसे पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bses.org.in पर जाना है।
  • मुख्य पेज पर आपको रिजल्ट कैटिगरी मिल जाएगी।
  • Htet रिजल्ट लेवल 1, 2, 3 लिंक पर क्लिक करना है।
  • स्क्रीन पर लॉगिन पेज दिखाई देगा।
  • अपना लॉगिन विवरण भरकर सबमिट करें।
  • HTET रिजल्ट आ जाएगा चेक करके डाउनलोड कर ले।

इस प्रकार से अभ्यर्थी अपना रिजल्ट स्कोर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं बिलकुल आसानी से। साथ ही अपनी इसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं ताकि भविष्य में किसी भी कार्य में उपयोग में लिया जा सके। डाउनलोड डायरेक्ट लिंक आगे दी जा रही है।

प्राइमरी, माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक में शिक्षक बनने के लिए पात्रता परीक्षा कराई जाती है। एक बार परीक्षा पास कर लेने के बाद इसके सर्टिफिकेट की वैधता लाइफ टाइम तक होती है। अभ्यर्थी जिस लेवल से परीक्षा पास किए हैं, उस लेवल की भर्ती आने पर फॉर्म भर सकते हैं।

Detail Mentioned In HTET Result

  • परीक्षा का नाम
  • HTET 2025 परीक्षा की तिथि
  • HTET में चुना गया विषय
  • HTET में प्राप्त कुल अंक
  • HTET 2025 कट-ऑफ
  • योग्यता स्थिति

Useful Links

HTET Result LinkLink 1 | Link 2
Official WebsiteVisit Now
Home PageVisit Now
Join GroupWhatsApp | Telegram

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment