IGNOU June Result 2025: अगर आप भी जून टर्म एंड एग्जाम 2025 में शामिल हुए हैं जो इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) द्वारा आयोजित किया जाता है, तो सभी को अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर लेना है। इग्नू जून परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने अगस्त 2025 में जारी किया जाएगा। यहां हम आपको बताने वाले हैं रिजल्ट कहां और कैसे आप ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।
जैसा कि आपकी परीक्षाएं अलग-अलग तिथियां को 12 जून से 19 जुलाई 2025 तक आयोजित की गई है। परीक्षा पूरी तरह से ऑफलाइन पेन पेपर मोड में हुई है। तो आप सभी को अब रिजल्ट जारी होने पर पूरी तरह से ऑनलाइन चेक करना है। देखना है कि विषयवार कितने अंक मिले हैं फेल हुए हैं या पास सभी डिटेल। यहां ऑनलाइन प्रक्रिया और सीधे लिंक दी जा रही है।
IGNOU JUNE TTE RESULT 2025 : Overview
परीक्षा का नाम (Exam Name) | IGNOU Term-End Examination (TTE) June 2025 |
आयोजन संस्था (Conducting Body) | Indira Gandhi National Open University (IGNOU) |
परीक्षा तिथि (Exam Dates) | 12 जून से 19 जुलाई 2025 |
रिजल्ट जारी करने की तिथि (Result Declaration Date) | August 2025 |
रिजल्ट मोड (Result Mode) | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) | ignou.ac.in |
चेक करने के लिए जरूरी जानकारी | Enrollment Number |
रिजल्ट में उपलब्ध डिटेल्स (Details in Result) | नाम, एनरोलमेंट नंबर, प्रोग्राम कोड, विषयवार अंक, कुल अंक, ग्रेड |
पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) | रिजल्ट जारी होने के बाद |
अगला चरण (Next Step After Result) | मार्कशीट और सर्टिफिकेट वितरण, अगले सत्र में एडमिशन/प्रमोशन |
IGNOU June Result 2025 (IGNOU JUNE TTE RESULT)
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की तरफ से जून 2025 के लिए कराई गई इग्नू टर्म इंड परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों को लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार था क्योंकि परीक्षा 19 जुलाई 2025 तक ही समाप्त कर ली गई थीं। इसलिए अब किसी भी समय अगस्त 2025 के दूसरे सप्ताह में इग्नू जून का रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
IGNOU June TTE Result 2025 – ऐसे करें ऑनलाइन डाउनलोड
इग्नू का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आपको अपने एनरोलमेंट नंबर का प्रयोग करना होगा। रिजल्ट किस प्रकार से ऑनलाइन चेक किया जाएगा पूरी प्रक्रिया चरण दर चरण यहां नीचे बताइए जा रहे हैं। ध्यानपूर्वक किस समझकर इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है।
- होम पेज पर दिए गए रिजल्ट विकल्प को चुनकर नए पेज में आ जाए।
- आपकी स्क्रीन पर टर्म एंड एग्जाम (TTE) या रिवैल्युएशन रिजल्ट का पेज दिखाई देगा।
- आप अपने रिजल्ट का टाइप चुने जैसे IGNOU June TTE Result देखना है तो TERM-END-EXAM (TTE) चुनें।
- अब एनरोलमेंट नंबर भरकर “Search” बटन पर क्लिक करना है।
- आपका इग्नू जून 2025 रिजल्ट आ जाएगा डाउनलोड कर ले।
इस प्रकार से सभी विद्यार्थी अपने एनरोलमेंट नंबर से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। रिवैल्युएशन का रिजल्ट भी इसी प्रकार से डाउनलोड किया जाता है। सिर्फ आपको रिजल्ट का टाइप चुनने में रिवैल्युएशन विकल्प चुनना होगा। फिर अपने गवर्नमेंट नंबर भरकर सर्च करेंगे तो रिवैल्युएशन का रिजल्ट भी दिखाई देगा।
रिजल्ट में उपलब्ध डिटेल्स (Details in Result)
- नाम
- एनरोलमेंट नंबर
- प्रोग्राम कोड
- विषयवार अंक
- कुल अंक
- ग्रेड
Useful Links
IGNOU JUNE TTE Result 2025 (Soon) | Check Now |
Official Website | Visit Now |
Official Group | Join WhatsApp Join Telegram |
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) जून 2025 टर्म-एंड एग्जामिनेशन (TTE) का रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जारी करेगा। IGNOU के अधिकांश प्रोग्राम में पास होने के लिए थ्योरी में न्यूनतम 40% अंक और असाइनमेंट में 50% अंक आवश्यक होते हैं। जो छात्र पासिंग मार्क्स हासिल नहीं कर पाएंगे, उन्हें अगले सत्र में पुनः परीक्षा देनी होगी। रिजल्ट जारी होने के बाद री-इवैल्यूएशन का विकल्प भी उपलब्ध होता है, जिसमें छात्र अपने अंकों की पुनः जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं।