ITI Supplementary Back Paper Result 2026: चेक करें आईटीआई बैक पेपर का रिजल्ट यहां से

By: Suchit

On: January 6, 2026

Follow Us:

ITI Supplementary Back Paper Result 2026

ITI Supplementary Back Paper Result 2026 : अगर आप भी आईटीआई बैक पेपर या सप्लीमेंट्री पेपर रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि 24 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक परीक्षा देने वाले बैक पेपर के सभी अभ्यर्थी अब अपना “आईटीआई सप्लीमेंट्री बैक पेपर रिजल्ट” चेक कर रहे हैं।

आप भी चेक करें ताकि पता चल सके इस बार कितने नंबर बने हैं। मुख्य परीक्षा में है एक या अधिक विषय में फेल होने वाले अभ्यर्थी बैक पेपर के लिए आवेदन किए थे, जिनकी परीक्षा चार जनवरी तक कराई गई है।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

सभी अभ्यर्थी रिजल्ट के जरिए पास या फेल की स्थिति चेक कर सकते हैं, कहीं फिर से बैक तो नहीं लग गया पूरी जानकारी मिल जाएगी। अगर आप पास हो गए हैं तो NCVT की तरफ से आईटीआई सर्टिफिकेट आपको जल्द ही दिया जाएगा।

ITI Supplementary Back Paper Result 2026: Overview

Exam NameITI Supplementary Exam 2025-26
Conducting AuthorityNational Council for Vocational Education and Training (NCVT)
PaperBack Paper
Back Paper Exam Date24 December 2025 to 04 January 2026
ITI Back Paper ResultComing Soon
Official Websitencvtmis.gov.in
Result Download LinkGiven Below

ITI Supplementary Back Paper Result 2026 : अभी चेक करें

आईटीआई की मुख्य परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को बैक लग गया था, उनके लिए सप्लीमेंट्री या बैक पेपर की सुविधा होती है। दरअसल आईटीआई एक स्कीम बेस्ड प्रोग्राम है, जिसके अंतर्गत फिटर, मैकेनिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन आदि के स्किल सर्टिफिकेट दिए जाते हैं।

ITI Supplementary Back Paper Result 2026 डाउनलोड कैसे करें : पूरी प्रक्रिया

आईटीआई सप्लीमेंट्री का बैक पेपर का रिजल्ट चेक करने के लिए हम आपके यहां पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं, ताकि आसानी से ऑनलाइन अपना आईटीआई रिजल्ट डाउनलोड कर सकें। आईटीआई रिजल्ट देखने की पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार है –

  1. सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट – ncvtmis.gov.in or skillindiadigital.gov.in पर जाना है।
  2. होम पेज पर “ITI Supplementary Result” लिंक ढूंढे।
  3. अगर रिजल्ट लिंक नहीं मिलती है, तो मुख्य मेनू से “Result” या “Trainee” सेक्शन में जाएं।
  4. अपने रजिस्ट्रेशन नंबर रोल नंबर या अन्य मांगी गई डिटेल भरें।
  5. सबमिट करते ही आपका “आईटीआई सप्लीमेंट्री या बैक पेपर रिजल्ट” दिखाई देगा।
  6. इसे डाउनलोड करके भविष्य में इस्तेमाल के लिए रख ले या आपकी डिजिटल आईटीआई मार्कशीट रहने वाली है।

ITI Back Paper Result 2026 में कौन-कौन सी जानकारी होगी

ITI Back Paper Result 2026 में छात्रों से जुड़ी निम्न महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी।

  • छात्र का नाम
  • रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर
  • ट्रेड का नाम
  • परीक्षा सत्र
  • विषय-वार प्राप्त अंक
ITI Supplementary Paper Result 2026Link 1 | Link 2
Official WebsiteVisit Now

ITI रिजल्ट में गलती होने पर क्या करें?

ITI रिजल्ट डाउनलोड करने पर आपको अगर इसमें किसी प्रकार की गलती मिलती है, तो जल्द से जल्द अपने ITI संस्थान में इसकी रिपोर्ट करें। ताकि इसमें समय से सुधार किया जा सके और आपको भविष्य में समस्या ना हो।

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment