JEECUP Polytechnic 6th Round Counselling 2024: उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन पाने का एक और मौका, राउंड 6 काउंसलिंग के अंतर्गत आवंटित की जाएंगी सीटें। वर्ष 2024 में आयोजित यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में सफल उम्मीदवार जिन्हें अभी तक आयोजित काउंसलिंग से किसी भी राजकीय या निजी कॉलेज में सीट आवंटित नहीं की गई है “यूपी पॉलिटेक्निक 6th राउंड काउन्सलिंग 2024” में शामिल हो सकते हैं। जानें राउंड 6 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग तथा सीट आवंटन कि तिथी क्या है?
संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा पॉलिटेक्निक परीक्षा तथा काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर एलॉटमेंट सूची में विद्यार्थियों का नाम शामिल किया जाता है। अधिकतम रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम वरीयता दी जाती है। आपको बता दें कि 6th राउंड काउंसलिंग अवश्य आयोजित की जाएगी।
यदि आप पॉलिटेक्निक एडमिशन लेना चाहते हैं, अब तक आयोजित की गई राउंड 1 से राउंड 5 काउंसलिंग तक किसी भी राउंड में आपको सीट नहीं दी गई है तो 6 राउंड में कॉलेज मिलने वाला है। काउंसलिंग शामिल होने के लिए पहले आपको संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश की अधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन तथा च्वाइस फिलिंग करनी होगी। “JEECUP Polytechnic 6th Round Counselling 2024 Schedule” आगे चेक करें।
JEECUP Polytechnic 6th Round Counselling 2024: Overview
परीक्षा का नाम | यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (JEECUP) |
वर्ष | 2024 |
परीक्षा संचालन निकाय | संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश |
लेख का प्रकार | JEECUP Polytechnic 6th Round Counselling 2024 Date |
JEECUP Polytechnic 6th Round Counselling 2024 Date | 5 September 2024 |
Up Polytechnic 6th Round Counselling 2024 Schedule | Released |
आधिकारिक वेबसाइट | https://jeecup.admissions.nic.in/ |
JEECUP Polytechnic 6th Round Counselling 2024 Date
JEECUP Polytechnic 6th Round Counselling 2024: यूपी पॉलिटेक्निक 5th राउंड के लिए चॉइस फिलिंग 24 से 26 अगस्त 2024 तक की गई थी। 5th राऊंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 28 अगस्त 2024 उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था। 5वें चरण में चयनित सभी विद्यार्थियों को आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग करने के लिए तक का समय लिया गया है। ऐसे में रिपोर्टिंग के बाद जब सभी विद्यार्थियों के एडमिशन सुनिश्चित कर लिए जाएंगे, तब सभी राजकीय तथा निजी पॉलिटेक्निक कॉलेज में रिक्त सीटों की गणना की जाएगी।
तत्पश्चात अगले राउंड यानी “यूपी पॉलिटेक्निक 6th राउंड काउंसलिंग 2024” का आयोजन किया जाएगा। अगर आप खोज रहे थे कि यूपी पॉलिटेक्निक 6th राउंड काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा या नहीं तो आपको बता दें कि प्रत्येक राउंड के बाद कुछ सीटें रिक्त रह जाती है। जिन्हें भरने के लिए अगले चरण की काउंसलिंग आयोजित की जाती है। जिस प्रकार पिछले वर्ष कल 9 रूम काउंसलिंग आयोजित की गई थी।
वर्ष 2024 में यूपी पॉलिटेक्निक 6th राउंड काउंसलिंग 5 सितंबर 2024 से शुरू की जाएगी। अभी काउंसिल द्वारा 6th राउंड काउंसलिंग की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। पॉलिटेक्निक के अगले सभी राउंड काउंसलिंग के संबंध में आधिकारिक सूचना जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
Up Polytechnic 6th Round Counselling 2024 Schedule
संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश अगले चरण की काउंसलिंग के संबंध में आधिकारिक सूचना जारी करते हुए शेड्यूल भी जारी करेगा। यूपी पॉलिटेक्निक एग्जाम काउंसलिंग शेड्यूल में आप रजिस्ट्रेशन तिथि, चॉइस फिलिंग डेट, सीट एलॉटमेंट रिजल्ट डेट तथा रिपोर्टिंग की तारीख देख सकेंगे। यूपी पॉलिटेक्निक 6th राउंड काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया गया है। शेड्यूल जारी होते ही निर्धारित तिथि पर रजिस्ट्रेशन तथा चॉइस फिलिंग के लिए लिंक एक्टिवेट हो जाएगी।
Choice Filling | 5th to 7th September 2024 |
Seat Allotment Result | 8th September 2024 |
Fee Deposite For Seat Acceptance | 9th to 11th September 2024 |
Document Verification | 9th to 11th September 2024, till 5 pm |
Online Balance Fees Depsite | 9th to 12th September 2024, till 11:59 P.M |
Seat Withdrawal | 13th September 2024 |
यूपी पॉलिटेक्निक 6th राउंड काउंसलिंग 2024 होगी या नहीं?
उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए जो उम्मीदवार जो वर्ष 2024 के प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। परंतु किसी कारणवश उन्हें अब तक कुल पांच राउंड काउंसलिंग में सीट आवंटित नहीं की गई है, उन्हें यूपी पॉलिटेक्निक 6th राउंड काउंसलिंग 2024 शुरू होने की प्रतीक्षा है। चूंकि अभी आधिकारिक रूप से राउंड 6 काउंसलिंग के लिए शेड्यूल या नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इसलिए विद्यार्थियों आपको यह जानना आवश्यक है कि यूपी पॉलिटेक्निक 6th राउंड काउंसलिंग 2024 होगी या नहीं? फिलहाल पिछले वर्षों की काउंसलिंग को देखती हुई इस बात की पूरी संभावना है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश जल्द ही यूपी पॉलिटेक्निक 6th काउंसलिंग 2024 का आयोजन करेगा। यूपी पॉलिटेक्निक 6th राउंड काउंसलिंग 5 सितंबर 2024 से शुरू की जाएगी.
Up Polytechnic Round 6 Counselling 2024 Important Link
JEECUP UP Polytechnic 6th Round Seat Allotment Result 2024 Live | Check Here |
Up Polytechnic 6th Round Counselling 2024 Schedule | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQ’s-JEECUP Polytechnic 6th Round Counselling 2024
यूपी पॉलिटेक्निक 6th राउंड काउंसलिंग 2024 कब होगी?
यूपी पॉलिटेक्निक 6th राउंड काउंसलिंग 5 सितंबर 2024 से शुरू की जाएगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश जल्द ही काउंसलिंग का शेड्यूल अधिकारी वेबसाइट https://jeecup.admissions.nic.in/ पर अपलोड करेगा। इस राउंड में भी हजारों की संख्या में विद्यार्थियों को सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज में सीट आवंटित होने वाली है।
यूपी पॉलिटेक्निक 6th राउंड काउंसलिंग शेड्यूल 2024 कब आएगा?
यूपी पॉलिटेक्निक 6th राउंड काउंसलिंग शेड्यूल 5वें चरण काउंसलिंग में चयनित उम्मीदवारों के एडमिशन के बाद जारी किया जाएगा। यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 6 काउन्सलिंग शेड्यूल आ गया है।