Lucknow University UG 4th Allotment Result 2025 – LU 4th एलॉटमेंट रिजल्ट यहां से देखें और डाउनलोड करें

By: Suchit

On: August 12, 2025

Follow Us:

Lucknow University UG 4th Allotment Result 2025

Lucknow University UG 4th Allotment Result 2025 : लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए 4TH राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन विद्यार्थियों को तीसरे राउंड तक सीट नहीं मिली थी या तीसरे राउंड में अपग्रेड विकल्प का चयन किए थे, अब यहां से लखनऊ विश्वविद्यालय UG 4th एलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

क्योंकि 11 अगस्त को ही लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस करते हुए या जानकारी दे दी है कि सभी विद्यार्थियों के लिए उनके पाठ्यक्रमों का मेरिट लिस्ट के अनुसार सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया गया है। 12 अगस्त को दोपहर 12:00 के बाद अपने-अपने आवंटन परिणाम चेक कर सकते हैं।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

इस राउंड में जिन विद्यार्थियों को जिस भी विषय से किसी भी कोर्स में सीट आवंटित होती है उन्हें अपनी ऑनलाइन सीट कन्फर्मेशन फीस 14 अगस्त रात्रि 12:00 बजे से पहले जमा करनी होगी। यह LU 4th Round Seat Allotment Result निम्न अंडरग्रैजुएट कोर्स के लिए जारी किया गया है।

  • D. Pharma
  • BBA
  • BSC (Agriculture)
  • BCOM (Hons)
  • BCOM (NEP)
  • BCA

LU UG 4th Allotment Result 2025 : Overview

AdmissionLucknow University Admission
Year2025-28
CoursesD. Pharma
BBA
BSC (Agriculture)
BCOM (Hons)
BCOM (NEP)
BCA
LU 4th Allotment Date12 August 2025, 12:00 PM
Online Fee SubmissionTill 14 August
Official Websitelkouniv.ac.in

Lucknow University UG 4th Allotment Result 2025

लखनऊ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के लिए काउंसलिंग में शामिल हुए विद्यार्थियों को लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से नोटिस जारी करते हुए या जानकारी दी गई है की अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए चौथे चरण की अलॉटमेंट की लिस्ट या एलॉटमेंट रिजल्ट 12 अगस्त 2025 को दो बार 12:00 के बाद से लाइव कर दिया जाएगा।

LU UG 4th एलॉटमेंट रिजल्ट 2025 ऐसे चेक करें

  • एलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर आ जाना है।
  • यहां आते ही आपके सामने एक पॉप अप दिखाई देगा।
  • “Ug Programmes” सेक्शन में आएं।
  • “Allotment Result and Fee Submission” पर क्लिक करना है।
  • फोन नंबर, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि से लॉगिन कर लेना है।
  • यदि कॉलेज आवंटित हुआ है तो 4th एलॉटमेंट रिजल्ट के माध्यम से आपका परिणाम दिखाई देगा।
  • इसमें चेक कर पाएंगे कि आपको किस कोर्स और किस सब्जेक्ट से कौन सा कॉलेज आमंत्रित किया गया है।
  • अपना एलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड कर लें।
  • 14 अगस्त रात्रि 12:00 से पहले ऑनलाइन फीस जमा कर के अपनी सीट सुरक्षित कर ले।

अपने अलॉटमेंट लेटर और अन्य दस्तावेज जिसमें आधार कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र, टीसी, इंटर मार्कशीट आदि शामिल हैं, के साथ बताए गए कॉलेज या कैंपस में जाकर अपने दस्तावेज सत्यापन कर ले। दस्तावेज सत्यापन कहां कराना है, स्थान क्या रहने वाला है इसकी जानकारी एलॉटमेंट रिजल्ट में ही मिल जाएगी।

Useful Links

D. Pharma 4th Allotment ResultCheck Now
BBA 4th Allotment ResultCheck Now
BSC (Agriculture) 4th Allotment ResultCheck Now
BCOM (Hons) 4th Allotment ResultCheck Now
BCOM (NEP) 4th Allotment ResultCheck Now
BCA 4th Allotment ResultCheck Now
Official WebsiteVisit Now
Official GroupJoin WhatsApp

Join Telegram

लखनऊ विश्वविद्यालय अंडर ग्रेजुएट का 4th एलॉटमेंट रिजल्ट कैसे देखें?

लखनऊ विश्वविद्यालय अंडर ग्रेजुएट का 4th एलॉटमेंट रिजल्ट लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से अपने फॉर्म नंबर मोबाइल नंबर और जन्मतिथि से डाउनलोड करके देखें।

लखनऊ विश्वविद्यालय 4th एलॉटमेंट रिजल्ट और ऑनलाइन फीस जमा करने की तिथि?

लखनऊ विश्वविद्यालय 4th एलॉटमेंट रिजल्ट 12 अगस्त 2025 को दोपहर 12:00 से लाइव कर दिया जा रहा है। जिन विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित किए जाएंगे, उन्हें ऑनलाइन फीस 14 अगस्त क्रांति 12:00 बजे से पहले जमा कर देना है।

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment