Rajasthan BSTC Fees Refund 2024: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार जिन्हें काउंसलिंग के दौरान नहीं मिला कोई DELED कॉलेज, उनकी काउंसलिंग फीस होगी वापस। “राजस्थान बीएसटीसी रिफंड 2024 कैसे होगी“, फीस रिफंड प्रक्रिया क्या है और जल्द से जल्द अपनी फीस वापस लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है? सभी जानकारी यहां विस्तारपूर्वक साझा की गई है।
राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा में 5 से 6 लाख उम्मीदवार प्रतिवर्ष शामिल होते हैं। जिनमें से काउंसलिंग के जरिए लगभग 26000 उम्मीदवारों को सरकारी डीएलएड कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है। एडमिशन के लिए काउंसलिंग के जरिए परीक्षा संचालन निकाय द्वारा सीट आवंटित की जाती है।
साथ ही उम्मीदवारों को काउंसलिंग में शामिल होने के लिए ₹3000 का रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होता है। जिस सीट आवंटित न होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग समाप्त होने के बाद रिफंड कर दिया जाता है। अगर आप भी अपनी काउंसलिंग वापस पाना चाहते हैं तो बिल्कुल सही प्रक्रिया से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
आपकी काउंसलिंग फीस भी परीक्षा संचालन निकाय द्वारा आपके बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी। बीएसटीसी काउंसलिंग फीस फंड के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय कोई त्रुटि होने पर आपकी काउंसलिंग फीस रुक सकती है। इसलिए इस लेख में साझा की गई “Rajasthan BSTC Fees Refund 2024 Process” देखें।
Rajasthan BSTC Fees Refund 2024: Overview
Organization Name | Vardhman Mahaveer Open University Kota (VMOU) |
Course Name | BSTC (DELED) |
Year | 2024 |
Article | Rajasthan BSTC Fees Refund 2024 Process Apply Online |
Rajasthan BSTC Fees Refund 2024 Process | Step By Step Given Below |
BSTC Counselling Fees Refund 2024 Apply Online Date | 28/08/2024 to 15/09/2024 |
Mode Of Application | Online |
BSTC Fees Refund Total Amount | ₹3000 |
Official Website | predeledraj2024.in |
Rajasthan BSTC Fees Refund 2024 Process
Rajasthan BSTC Fees Refund 2024 Process: वर्ष 2024 की राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा तथा काउंसलिंग वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित की गई थी। काउंसलिंग के अंतर्गत सीट आवंटन प्रक्रिया तीन चरणों में की गई है। तृतीय चरण सीट आवंटन परिणाम 16 सितंबर 2024 को जारी हुआ है। ऐसे में सीट न मिलने पर काउंसलिंग फीस रिफंड की जाएगी।
राजस्थान बीएसटीसी फीस रिफंड प्रक्रिया में सबसे पहले उम्मीदवारों को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा संचालित प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए काउंसलिंग आईडी रोल नंबर बैंक अकाउंट आदि जानकारी दर्ज करनी होती है।
रिफंड एप्लीकेशन का सफलतापूर्वक सत्यापन होने के बाद निर्धारित कार्य दिवस के भीतर ₹3000 आपके बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया जाता है। बता दें कि काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करने वाले ऐसे उम्मीदवार जिन्हें कॉलेज नहीं मिला है, या किसी कारण वस एडमिशन निरस्त हो गया है, सभी को Rajasthan BSTC Fees Refund की जाएगी।
Rajasthan BSTC Fees Refund 2024 Kab Hogi?
राजस्थान बीएसटीसी फीस रिफंड कब होगी यह वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में देखा जा सकता है। शेड्यूल के अनुसार रिफंड प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर 28 सितंबर से 15 अक्टूबर 2024 के बीच ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके उपरांत 45 दिनों के भीतर सभी उम्मीदवारों की राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग फीस आवेदनकर्ताओं के बैंक खाते में रिफंड कर दी जाएगी।
Rajasthan BSTC Fees Refund 2024 Last Date
Rajasthan BSTC Fees Refund 2024 Apply Online Date | 28-09-2024 (Saturday) |
BSTC Fees Refund 2024 Apply Last Date | 15-10-2024 (Tuesday) |
Rajasthan BSTC Fees Refund 2024 Last Date | With in 45 Days |
Required Documents For Rajasthan BSTC Fees Refund 2024
राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग फीस रिफंड (Rajasthan BSTC Counselling Fees Refund) प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी –
- रोल नंबर
- काउंसलिंग आईडी
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- जन्म तिथि
- मोबाइल नंबर आद
Rajasthan BSTC Fees Refund 2024 Process Apply Online
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड काउंसलिंग फीस रिफंड के लिए निम्न प्रकार से उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, तभी रिफंड जल्द से जल्द बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएगा।
- Step 1: राजस्थान प्री डीएलएड काउंसलिंग फीस रिफंड प्राप्त करने हेतु सबसे पहले प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2024 के ऑफिसियल वेबसाइट predeledraj2024.in ओपन करें।
- Step 2: होम पेज पर “Pre D. El. Ed. Examination : 2024” क्षेत्र में उपलब्ध लिंक “Apply For BSTC Refund” पर क्लिक करें, या आप नीचे दी गई लिंक से भी डायरेक्ट रिफंड एप्लीकेशन फॉर्म पर जा सकते हैं।
- Step 3: आपके स्क्रीन पर नया लॉगिन पेज प्रदर्शित होगा।
- Step 4: यहां आप काउंसलिंग आईडी, रोल नंबर, जन्मतिथि, बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड आदि जानकारी दर्ज कर “Submit” करें।
- Step 5: ध्यान दें कि सबमिट करने से पहले एक बार सभी विवरण पुनः जांच लें।
- Step 6: अंत में सबमिट करने के बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें अथवा प्रिंटआउट निकलवा लें।
Rajasthan BSTC Counselling Fees Refund Status 2024 Kaise Check Kare?
राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग फीस रिफंड एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके आवेदन की जांच कर कुछ दिनों के भीतर आपकी फीस रिफंड की जाएगी। राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग फीस रिफंड स्टेटस 2024 निम्न प्रकार से चेक कर सकते हैं –
- Step 1: बीएसटीसी काउंसलिंग फीस रिफंड स्टेटस चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले नीचे दिए गए “BSTC Counselling Fees Refund Status Check 2024” लिंक पर क्लिक करें।
- Step 2: आपकी स्क्रीन पर एक नया लॉगिन पेज खुल जाएगा।
- Step 3: एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे काउंसलिंग आईडी, रोल नंबर, जन्मतिथि, आदि दर्ज कर “Proceed” बटन पर क्लिक करें।
- Step 4: कुछ नहीं क्षणों में आपको “Rajasthan BSTC Counselling Fees Refund Status 2024” दिखाई देगा।
- Step 5: इस प्रकार उम्मीदवार चेक कर सकेंगे की उनकी बीएसटीसी काउंसलिंग फीस रिफंड हुई है या नहीं।
DELED Counselling Fees Refund 2024- Important Links
BSTC Fees Refund 2024 Apply Online | Click Here |
BSTC Counselling Fees Refund Status Check 2024 | Click Here |
Official Website | predeledraj2024.in |
FAQ’s- Rajasthan DELED Counselling Fees Refund 2024
राजस्थान बीएसटीसी फीस रिफंड प्रक्रिया क्या है?
राजस्थान बीएसटीसी फीस रिफंड पाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिवेट डायरेक्ट लिंक से रिफंड एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म प्राधिकरण द्वारा सत्यापन होने के बाद बैंक खाते में ₹3000 की काउंसलिंग फीस रिफंड की जाएगी।
राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग फीस रिफंड 2024 कैसे होगी?
Rajasthan BSTC Pre DELED Counselling Fees Refund के लिए आपको प्राधिकरण द्वारा निर्धारित तिथियां के भीतर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के समय सभी जानकारी सावधानीपूर्ण दर्ज करें ताकि आपके बैंक खाते में ₹3000 बीएसटीसी काउंसलिंग फीस रिफंड हो जाए।
बीएसटीसी काउंसलिंग फीस रिफंड 2024 किसे मिलेगा?
बीएसटीसी काउंसलिंग फीस रिफंड होने उम्मीदवारों को मिलेगा जिन्हें सीट आवंटित नहीं की गई है या किसी कारणवश आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग नहीं कर पाए थे। इसके अतिरिक्त किसी भी स्थिति में आपको ₹3000 काउंसलिंग फीस रिफंड नहीं की जाएगी।
राजस्थान बीएसटीसी डीएलएड काउंसलिंग फीस रिफंड 2024 कब होगी?
राजस्थान बीएसटीसी डीएलएड काउंसलिंग फीस रिफंड 28 सितंबर से 15 अक्टूबर 2024 के बीच ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आवेदन संपन्न होने के 45 दिनों के अंदर की जाएगी।
राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग फीस रिफंड स्टेटस कैसे चेक करें?
राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग फीस रिफंड स्टेटस काउंसलिंग आईडी, रोल नंबर, जन्म तिथि आदि के जरिए खुला विश्वविद्यालय कोटा संचालित प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज डायरेक्ट लिंक से चेक करें।
Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator with 2+ years experience. I publish various articles on this website (result247.in) related to exam results, cutoff marks, admit cards, merit lists, career-related information, and other educational updates.