RPSC RAS Result 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से RAS और आरटीएस संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट मेरिट लिस्ट के साथ आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किए जा रहे हैं। इसके लिए इंटरव्यू मंगलवार तक कराए गए थे। अगर आप भी शामिल हुए थे तो यहां से पीडीएफ डाउनलोड करके सिलेक्शन चेक करें।
972 पदों पर राजस्थान लोक सेवा आयोग नियुक्तियां करने वाला है। आयोग की तरफ से अब फाइनल रिजल्ट मेरिट लिस्ट के रूप में पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होगा। अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट डाउनलोड करके रोल नंबर और कैटिगरी सर्च करके अपना सिलेक्शन चेक कर सकते हैं। यहां पूरी प्रक्रिया बताई गई है।
RPSC RAS Result 2025: Overview
Recruitment Name | RAJ. STATE AND SUB. SERVICES 2023 |
Exam Conducting Authority | Rajasthan Public Service Commission (RPSC) |
Total Seats | 972 |
Selection Process | 1. Prelims Exam 2. Mains Exam 3. Interview |
RPSC RAS Prelims Exam | 1 October 2023 |
Exam Name | RAJ. STATE AND SUB. SERVICES COMB. COMP EXAM 2023 |
Mains Result Date | 2 January 2025 |
RAS Interview Starts On | 21 April 2025 |
Article Category | Sarkari Result |
RPSC RAS Final Result Date | 15 October 2025 (Expected) |
Result/Merit List Format | |
Official Website | rpsc.rajasthan.gov.in |
RPSC RAS Result 2025
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा इस भर्ती के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू की गई थी जो 14 अक्टूबर को समाप्त हो गई है। अब आरपीएससी RAS फाइनल रिजल्ट अब किसी भी समय जारी हो सकता है। बता दें कि मेंस परीक्षा 20, 21 जुलाई 2024 को हुई थी जिसका रिजल्ट 2 जनवरी 2025 को घोषित हुआ था।
RPSC RAS Final Result 2025 Merit List PDf Download
राजस्थान आरएएस (RAS) का फाइनल रिजल्ट और मेरिट लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप नीचे दी जा रही है –
- आरपीएससी RAS फाइनल रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट आरपीएससी डॉट rajasthan.gov.in पर जाना है।
- होम पेज पर Result विकल्प चुनकर नए पेज में आ जाएं।
- “RAJ. STATE AND SUB. SERVICES COMB. COMP EXAM 2023” के सामने दिए गए Final Result लिंक चुनें।
- फाइनल रिजल्ट मेरिट लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा।
- पीडीएफ में अपना रोल नंबर सर्च करके सिलेक्शन चेक करें।
अंतिम रूप से चयनित किए गए अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक ही इस लिस्ट में शामिल हुए देखने को मिलेंगे। अगर आपका भी रोल नंबर मिलता है तो या निश्चित हो जाएगा कि आपका सिलेक्शन कर लिया गया है।
RPSC RAS Selection Process
- Prelims Examination
- Mains Examination
- Interview
Important Links
RPSC RAS Final Result Download
कृपया (60 sec) प्रतीक्षा करें लिंक एक्टिव हो रही है…