SBI PO Pre Result 2025 Live: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जल्द ही एसबीआई पीओ परीक्षा का रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी करने वाला है। उम्मीद है कि रिजल्ट की घोषणा इसी महीने अगस्त 2025 के अंतिम सप्ताह में कर दी जाएगी, क्योंकि अगले महीने सितंबर में एसबीआई पीओ की मेंस परीक्षा का आयोजन किया जाना है।
सभी परीक्षार्थी अपना रिजल्ट लॉगिन क्रेडेंशियल से ऑफिशल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं, डायरेक्ट लिंक रिजल्ट आने पर सक्रिय कर दी जाती है। जो उम्मीदवार प्रेलिम्स परीक्षा में सफल घोषित किए जाते हैं, उन्हें अगले चरण यानी मेंस परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाता है। इस भर्ती के तहत 541 पदों को भरा जाना है।
SBI PO Pre Result 2025 : Overview
Exam Name / परीक्षा का नाम | State Bank of India Probationary Officer (SBI PO) Prelims Exam 2025 / भारतीय स्टेट बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा 2025 |
Exam Date / परीक्षा तिथि | 2, 4 और 5 अगस्त 2025 |
Conducting Authority / आयोजन संस्था | State Bank of India (SBI) / भारतीय स्टेट बैंक |
Post Name / पद का नाम | Probationary Officer (PO) / प्रोबेशनरी ऑफिसर |
Total Post / कुल पद | 541 |
Exam Type / परीक्षा प्रकार | Preliminary Exam / प्रारंभिक परीक्षा |
Exam Mode / परीक्षा मोड | Online (Computer Based Test) / ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित) |
SBI PO Pre Result Release Date / परिणाम जारी होने की तिथि | August 2025 |
Result Format / परिणाम प्रारूप | Online PDF / Scorecard / ऑनलाइन पीडीएफ / स्कोरकार्ड |
Next Stage / अगला चरण | SBI PO Mains Exam 2025 / एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2025 |
Selection Process / चयन प्रक्रिया | Prelims → Mains → Interview/Group Exercise / प्रीलिम्स → मेन्स → इंटरव्यू/ग्रुप एक्सरसाइज |
Official Website / आधिकारिक वेबसाइट | sbi.co.in |
SBI PO Pre Result 2025 Live
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से अभी रिजल्ट को लेकर कोई ऑफिशल अपडेट नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि एसबीआई पीएफ क्लाइम्स रिजल्ट इसी महीने अगस्त में घोषित किया जाएगा। क्योंकि अगले महीना सितंबर 2025 में इसकी मेंस परीक्षा प्रस्तावित है। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से रिजल्ट डाउनलोड कर पाएंगे।
SBI PO Prelims परीक्षा कब हुई थी?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा एसबीआई पीओ भर्ती के लिए प्रेलिम्स परीक्षा का आयोजन 2, 4 और 5 अगस्त 2025 को किया गया था। जिन अभ्यर्थियों को प्रीलिम्स परीक्षा में सफल घोषित किया जाता है उन्हें मेंस परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य माना जाएगा।
SBI PO भर्ती 2025 – चयन प्रक्रिया
- प्रीलिम्स परीक्षा
- मेंस परीक्षा
- दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार
How To Check & Download SBI PO Prelims Result 2025?
एसबीआई पीओ रिजल्ट आ जाने के बाद उम्मीदवार निम्न प्रक्रिया का पालन करके इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं –
- सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना है।
- मुख्य पेज पर आपको Career विकल्प मिलेगा उसे पर क्लिक करें।
- अब “Recruitment of Probationary Officers (ADVERTISEMENT NO: CRPD/PO/2025-26/04)” विकल्प चुनें।
- SBI PO रिजल्ट लिंक मिल जाएगी, इस पर क्लिक करना है।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरकर सबमिट करें।
- एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 डाउनलोड हो जाएगा।
इस तरह से एसबीआई पीओ का रिजल्ट सभी भर्ती ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी इच्छा अनुसार पीडीएफ का प्रिंट आउट भी निकलवा लें। अगर प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होते हैं तो आगे जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार मेंस परीक्षा में शामिल होना है।