SSC GD New Syllabus And Exam Pattern 2025 In Hindi: एसएससी जीडी में इस बार सिलेक्शन पक्का, नए सिलेबस एक्जाम पैटर्न से करें अपनी तैयारी

SSC GD New Syllabus And Exam Pattern 2025: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी भर्ती के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी किया है। किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को उसके संपूर्ण पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की समझ होनी चाहिए। एसएससी जीडी परीक्षा का आयोजन अगले वर्ष 2025 में होने वाला है। ऐसे में एसएससी जीडी के परीक्षार्थियों को यहां से एसएससी जीडी न्यू सिलेबस एंड एग्जाम पैटर्न 2025 हिंदी में चेक करना चाहिए।

एसएससी जीडी के अंतर्गत 39481 पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया गया है। जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एआर, एसएसएफ तथा एनसीबी पदों पर किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह एक सुनहरा अवसर है। यदि आप भी एसएससी जीडी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो नए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी अवश्य होनी चाहिए।

क्योंकि सही सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के आधार पर तैयारी करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन अन्य उम्मीदवारों की तुलना में जल्दी होता है। अर्थात उन्हें कम प्रयास में ही सरकारी नौकरी मिल जाती है। इसलिए किसी भी परीक्षा के लिए उसका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न तैयारी करने से पहले समझना आवश्यक होता है, जो यहां विस्तारपूर्वक साझा किया गया है। जानकारी के लिए बता दे कि एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 सितंबर से 14 अक्टूबर 2024 तक किए जाएंगे।

SSC GD New Syllabus And Exam Pattern 2025: Overview

Recruitment NameSSC GD Vacancy 2025
Post NameGeneral Duty (GD)
Examination NameConstable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs) and SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles, and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination-2025
AuthorityStaff Selection Commission [SSC]
SSC GD Exam DateJanuary / February 2024
SSC GD Online Application Date5th September To 14th October 2024
Article TypeSSC GD New Syllabus And Exam Pattern 2025 In Hindi
SSC GD New Syllabus And Exam Pattern 2025 Pdf DownloadFull Process Given Below
SSC GD New Syllabus 2025General Intelligence and Reasoning, General Knowledge and General Awareness, Elementary Mathematics, & English/ Hindi
SSC GD New Exam Pattern 2025Total Questions: 80
Total Marks: 160
Exam Duration: 60 Minutes
Questions TypeMultiple Choice Questions
Marking SchemeCorrect Answer : +02 Marks
Wrong Answer: -0.25 Marks
Exam ModeOnline
SSC GD New Syllabus And Exam Pattern 2025 In HindiCheck Below
SSC Official Websitehttps://ssc.gov.in/

SSC GD New Syllabus And Exam Pattern 2025 In Hindi

SSC GD New Syllabus And Exam Pattern 2025 एसएससी जीडी भर्ती नोटिफिकेशन के साथ जारी किया गया है। इन्ही सिलेबस में से आपका एसएससी जीडी प्रश्न पत्र बनाया जाएगा जिसमें कुल 80 प्रश्न होंगे। एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा उम्मीदवार हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में दे सकेंगे। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा देने की भाषा हिंदी चुना है यहां हिंदी में एसएससी भर्ती के नए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को देख सकते हैं।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें
SSC GD New Syllabus And Exam Pattern 2025 In Hindi
SSC GD New Syllabus And Exam Pattern 2025 In Hindi

SSC GD New Syllabus 2025 In Hindi

SSC GD New Syllabus 2025 In Hindi: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए गए एसएससी जीडी न्यू सिलेबस 2025 के अनुसार पाठ्यक्रम में मुख्य रूप से चार विषय शामिल किए गए हैं। सामान्य ज्ञान और जागरूकता, सामान्य बुद्धि और रिजनिंग, गणित तथा अंग्रेजी या हिंदी। प्रत्येक विषय के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम की जानकारी निम्न है :-

A. General Knowledge & General Awareness Syllabus 2025 In Hindi

  • भारतीय संविधान
  • आर्थिक दृश्य
  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • सामान्य राजनीति
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • इतिहास
  • खेल

B. SSC GD Elementary Mathematics Syllabus 2025 in Hindi

  • मौलिक अंकगणितीय प्रक्रियाएं
  • ब्याज
  • लाभ हानि
  • छूट
  • अनुपात समानुपात
  • प्रतिशत
  • समय और दूरी
  • औसत
  • मापन
  • संख्या प्रणाली
  • पूर्ण संख्याएं, दशमलव और संख्याओं के बीच संबंध

C. General Intelligence and Reasoning Syllabus 2025 In Hindi

  • दृश्य स्मृति
  • भेदभाव
  • अवलोकन
  • समानताएँ
  • मतभेद
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • अंकगणितीय तर्क
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला
  • स्थानिक दृश्यावलोकन
  • रिश्ते की अवधारणा

D. SSC GD New Hindi Syllabus 2025

  • संधि & संधि विच्छेद
  • उपसर्ग-प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • अनेकार्थक शब्द
  • विलोम शब्द
  • शब्द-युग्म
  • वाक्य-शुद्धि
  • वाच्य
  • क्रिया
  • शब्द-शुद्धि
  • मुहावरे , लोकोक्तियाँ
  • सामासिक पदों की रचना , समास विग्रह
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
  • अंग्रेजी के तकनीकी शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
  • कार्यालयी पत्र से संबंधित ज्ञान
  • सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण & हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण

E. SSC GD English New Syllabus 2025

  • Active/Passive Voice of Verbs
  • Conversion into Direct/Indirect narration
  • Fill in the Blanks
  • One Word Substitution
  • Idioms & Phrases
  • Shuffling of Sentence parts
  • Shuffling of Sentences in a Passage
  • Cloze Passage
  • Improvement of Sentences
  • Synonyms/Homonyms & Antonyms
  • Spellings/Detecting Mis-spelt words
  • Spot the Error

SSC GD New Exam Pattern 2025 In Hindi

SSC GD New Exam Pattern 2025 In Hindi: एसएससी जीडी के नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार पाठ्यक्रम के चार खंडों में से प्रत्येक खंड से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 80 बहुविकल्पीय प्रश्न एसएससी जीडी की परीक्षा में देखने को मिलेंगे। प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। फतेह उम्मीदवारों को कुल 80 बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर 60 मिनट में देना होगा। परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 2 अंक दिए जाएंगे। जबकि एक उत्तर गलत होने पर 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा। उम्मीदवारों को सभी प्रश्नों का उत्तर देते समय सावधानी दिखानी होगी। परीक्षा में यह जरूरी नहीं कि आप सभी प्रश्नों को हल करें बल्कि अधिकतम प्रश्नों का सही उत्तर देना ही उचित माना जाता है। क्योंकि सभी प्रश्न हल करने में कुछ प्रश्नों के उत्तर गलत भी हो जाते हैं जिससे आपका अंक कट जाता है।

SubjectTotal QuestionsTotal Answers
सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता2040
सामान्य बुद्धि और Reasoning2040
गणित2040
अंग्रेजी/हिंदी2040

SSC GD New Syllabus And Exam Pattern 2025 Pdf Download Kaise Kare?

एसएससी जीडी के नए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को बेहतर समझने के लिए आपको पीडीएफ डाउनलोड करना होगा। पीडीएफ डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नवत है : –

  • Step 1: एसएससी जीडी न्यू सिलेबस एंड एग्जाम पैटर्न 2025 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें।
  • Step 2: वेबसाइट के होम पेज में आपको नोटिस बोर्ड क्षेत्र दिखाई देना।
  • Step 3: जिसमें आपको 5 सितंबर को जारी की गई नोटिस “Notice of Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs) and SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles, and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination-2025” पर क्लिक करना होगा।
  • Step 4: एसएससी जीडी कांस्टेबल वेकेंसी 2025 नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा।
  • Step 5: अब आप पीडीएफ में भर्ती की समस्त जानकारी के साथ-साथ एसएससी जीडी न्यू सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025 (On Page 14) भी देख सकेंगे।
  • Step 6: इस प्रकार उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से “SSC GD New Syllabus And Exam Pattern 2025 Pdf Download” करें।

SSC GD New Syllabus And Exam Pattern 2025 Download Link

SSC GD New Syllabus 2025 Pdf DownloadClick Here
SSC GD New Exam Pattern 2025 Pdf DownloadClick Here
SSC GD Vacancy Notification 2024 PdfClick Here
SSC GD Vacancy 2024-25 Apply OnlineClick Here
Official Websitessc.gov.in
Home Pageresult247.in

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – (FAQ’s)

एसएससी जीडी न्यू सिलेबस और एक्जाम पैटर्न 2025 कैसे देखें?

एसएससी जीडी न्यू सिलेबस और एक्जाम पैटर्न 2025 कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 कब होगी?

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा जनवरी या फरवरी 2025 में होगी।

Leave a Comment