एसएससी MTS सेल्फ स्लॉट बुकिंग शुरू, चुनें परीक्षा शहर तिथि और समय: SSC MTS Self Slot Booking 2026 Starts

By: Suchit

On: January 15, 2026

Follow Us:

ssc mts self slot Booking 2026

SSC MTS Self Slot Booking 2026 Starts: एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए सिर्फ स्लॉट बुकिंग 15 जनवरी से शुरू हो गई है, सेल्फ स्टॉल बुकिंग के माध्यम से अपना मनपसंद परीक्षा शहर, परीक्षा का समय तथा परीक्षा की तिथि कैसे सेलेक्ट करना है? पूरी जानकारी क्रमानुसार यहां संबंधित लिंक के साथ दी जा रही है।

अगर आप भी 4 फरवरी 2026 को होने वाली कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो उससे पहले आपको आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सेल्फ स्टॉल बुकिंग करनी होती है, जिसमें परीक्षा शहर, तिथि और समय का चयन करना होता है।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

सभी अभ्यर्थी अपनी इच्छा के अनुसार इन सभी डिटेल को सेलेक्ट करके सबमिट करेंगे ताकि उनकी परीक्षा आयोग की तरफ से उसी दिन और इस समय पर निर्धारित की जाए। हम आपके यहां पूरी जानकारी विस्तार से बता रहे हैं ताकि किसी प्रकार की समस्या आपको स्टॉल बुकिंग के समय न हो।

Exam NameSSC MTS Exam 2026
Total Post7948
CategoryMulti-Tasking & Hawldar
MTS Slot Booking Starts On15 January 2026
SSC MTS Exam Date4 February 2026
Official Websitessc.gov.in

SSC MTS Self Slot Booking 2026 Starts

कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से मल्टी टास्क की पोस्ट के अंतर्गत नॉन टेक्निकल तथा हवलदार पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी को किया जाना है। इसके लिए एसएससी एमटीएस सिर्फ स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 से शुरू कर दी गई है।

एसएससी एमटीएस सेल्फ स्टार्ट बुकिंग करने पर अभ्यर्थियों को निम्न फायदे होने वाले हैं – 

  • मनपसंद परीक्षा शहर तथा तिथि व समय आयोग की तरफ से आवंटित होगी, जबकि पहले ऐसा नहीं था।
  • कोई अन्य परीक्षा इस समय होने पर आपकी परीक्षा तिथि उससे टकराएगी नहीं।
  • बेहतर प्लानिंग – स्लॉट बुकिंग के माध्यम से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक जाने तथा परीक्षा के लिए बेहतर प्लानिंग का समय मिलता है।

भूलकर भी न करें MTS सेल्फ स्लॉट बुकिंग में ये गलती?

एसएससी एमटीएस सेल्फ स्टार्ट बुकिंग करते समय आपको भूलकर भी गलतियों को नहीं करना है जिससे आपको आगे परीक्षा में समस्या हो सकती है। 

1. स्लॉट बुक करते समय आपको अपना परीक्षा शहर समय और तिथि ध्यान पूर्वक सेलेक्ट करना है।

2. स्लॉट बुक करने के बाद वैलिडेट और सबमिट करना ना भूले।

3. स्लॉट ना बुक करने पर आयोग की तरफ से आपको कोई भी रेंडम परीक्षा शहर तिथि और समय आवंटित कर दिया जाएगा।

4. एक बार स्लॉट बुक हो जाने पर इसमें कोई भी प्रकार का बदलाव नहीं होगा इसलिए अच्छे से चेक करने के बाद ही सबमिट करें।

SSC MTS Self Slot Booking 2026 कैसे करें पूरी जानकारी: Step by Step

एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा 2026 के लिए सेल्फ स्लॉट बुकिंग की पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार रहने वाली है – 

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • Login करें: अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • My Application सेक्शन में जाएं।
  • SSC MTS Examination के अंतर्गत Slot Booking लिंक मिलेगी।
  • Select City, Exam Date, Shift पर क्लिक करना है।
  • Slot Detail चेक करें: अपनी इच्छा अनुसार परीक्षा तिथि भरकर स्लॉट डिटेल चेक करें।
  • Slot Select करें: परीक्षा शहर तथा उपलब्ध स्लॉट की डिटेल मिल जाएगी, पसंदीदा स्लॉट चुनें।
  • Validate And Submit: स्लॉट सेलेक्ट करके वैलिडेट और सबमिट बटन पर क्लिक करके OTP से वेरीफाई करें।

इस तरह से आप एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए सेल्फ बुकिंग कर सकते हैं। बुक किए गए स्लॉट के अनुसार परीक्षा से 3-4 दिन पहले एडमिट कार्ड में परीक्षा तिथि शहर और समय देखने को मिलेगा।

SSC MTS Self Slot Booking 2026 Start Link 1 | Link 2
Official Website Visit Now

Slot Not Available होने पर क्या करें?

एसएससी एमटीएस में अगर स्लॉट डिटेल चेक करने पर कोई भी स्टॉल उपलब्ध नहीं है, "Not Available" दिख रहा है तो आपको अल्टरनेट सिटी में स्लॉट डिटेल चेक करनी है। यानी किसी अन्य शहर का चयन करके वहां उपलब्ध स्लॉट में से अपने मनपसंद स्लॉट को सेलेक्ट करना है।

निष्कर्ष : एसएससी एमटीएस स्लॉट बुकिंग करने के बाद आयोग आपको परीक्षा तिथि और समय सेलेक्ट किए गए स्लॉट में से ही एलॉट करता है। इसलिए ध्यानपूर्वक सभी डिटेल चेक करते हुए स्लॉट बुकिंग करनी चाहिए।

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment