UP BEd 1st Round Seat Allotment Result 2024: एलॉटमेंट रिजल्ट जारी 75,000 अभ्यर्थियों को मिली सीट, डाउनलोड करें एलॉटमेंट लेटर

UP BEd 1st Round Seat Allotment Result 2024: यूपी बीएड शैक्षिक वर्ष 2024-26 में एडमिशन के लिए काउंसलिंग 13 अगस्त 2024 से शुरू की गई थी। काउंसलिंग में शामिल हुए उम्मीदवारों को पहले चरण के तहत सीट आवंटित की जा रही है। यूपी बीएड काउंसलिंग में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी ने “यूपी बीएड 1st राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2024” की घोषणा 21 अगस्त 2024 को की है। पहली आवंटन सूची जारी होने पर अभ्यर्थी अपना नाम यहां से चेक कर सकते हैं। यूपी बीएड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2024 चेक करने की लिंक एक्टिवेट कर दी गई है।

यूपी बीएड पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए काउंसलिंग में शामिल सभी उम्मीदवारों को बिल्कुल भी परेशान नहीं होना है। क्योंकि इस वर्ष परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी उम्मीदवारों को राजकीय b.Ed संस्थानों में सीट आवंटित की जाएगी। B.Ed में एडमिशन इस वर्ष कुल चार राउंड में किया जाएगा। 1st राउंड की मुख्य काउंसलिंग के अंतर्गत दो चरणों में सीट आवंटित की जाएगी। Round 2 तक ही उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन तथा चॉइस फिल्म करने का अवसर दिया जाएगा।

ऐसे में जो अब 13 अगस्त से 19 अगस्त तक यूपी बीएड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किए थे। तथा 14 अगस्त से 20 अगस्त 2024 तक चॉइस फिलिंग प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न किए थे। उन्हें 21 अगस्त 2024 को यूपी बीएड Roud 1 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जारी करते हुए सीट आवंटित कर दी गई है। अभ्यर्थी लोगों क्रेडेंशियल से सीट एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। एलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आगे साझा की गई है।

UP BEd 1st Round Seat Allotment Result 2024 Highlights

परीक्षा का नामउत्तर प्रदेश b.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024
परीक्षा संचालन निकायबुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी
यूपी बीएड काउंसलिंग13/08/2024 (मंगलवार) से शुरू
लेख का प्रकारUP BEd 1st Round Seat Allotment Result 2024
UP BEd 1st Round Seat Allotment Result 202421 August 2024
यूपी बीएड जेईई 1st राउंड सीट एलॉटमेंट लेटर21/08/2024 (बुधवार)
आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग21/08/2024 (बुधवार) – 24/08/2024 (शनिवार)
आधिकारिक वेबसाइटbujhansi.ac.in

UP BEd 1st Round Seat Allotment Result 2024

यूपी बीएड 1st राउंड कॉलेज सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2024” की घोषणा बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी द्वारा 21 अगस्त 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर की गई है। एलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करने पर ही उम्मीदवारों को यह जानकारी प्राप्त होगी कि यूपी b.Ed पाठ्यक्रम के लिए किस कॉलेज या संस्थान में सीट आवंटित की गई है। 1st राउंड मुख्य काउंसलिंग के अंतर्गत प्रथम चरण में 21 अगस्त 2024 को रैंक 1 से 75000 स्टेट रैंक (State Rank) वाले उम्मीदवारों को सीट आवंटित हुई है।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

जिन्हें 1st राउंड के अंतर्गत सीट नहीं मिली है उन्हें बता दें कि 25 अगस्त 2024 से 1st राउंड के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। तथा चॉइस फिलिंग करने के लिए 26 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक का समय दिया जाएगा। उम्मीदवारों को पहले राउंड में सीट मिल गई है उन्हें अपना अलॉटमेंट लेटर आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके डाउनलोड करने से पहले सीट कंफर्मेशन के लिए “Accept” बटन पर क्लिक करना होगा।

UP BEd 1st Round Seat Allotment Result 2024
UP BEd 1st Round Seat Allotment Result 2024

क्योंकि काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन का चॉइस फिलिंग करते समय ₹750 रुपए का काउंसलिंग शुल्क तथा ₹5000 अग्रिम कॉलेज स्कूल की जमा करना होता है। पहले आवंटन सूची में सीट आवंटित होने पर यदि कॉलेज शुल्क अग्रिम कॉलेज शुल्क से अधिक होता है तो शेष राशि 22 अगस्त से 24 अगस्त 2024 के बीच जमा करनी होगी। इसके बाद भी आप अपना “Up BEd Allotment Letter 2024” डाउनलोड कर सकेंगे।

यूपी बीएड जेईई 1st राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2024 के बाद क्या करें?

यूपी बीएड 1st राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 21 अगस्त 2024 को जारी किया गया है। उम्मीदवारों को सबसे पहले अपना एलॉटमेंट रिजल्ट चेक करना होगा ताकि इस बात की पुष्टि हो सके कि उन्हें सीट आवंटित की गई है या नहीं। यदि आपको फर्स्ट राउंड में सीट आवंटित की जाती है तो कुछ अन्य महत्वपूर्ण चरणों का पालन करने के बाद ही एडमिशन ले सकेंगे। जैसे 21 अगस्त 2024 को सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद 22 से 24 अगस्त 2024 तक सीट की पुष्टि शुल्क भुगतान तथा अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने का समय दिया गया है।

अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने से पहले आपको सीट कंफर्मेशन के लिए Accept बटन पर क्लिक करना होगा। यदि कॉलेज की फ़ीस आपके द्वारा जमा की गई अग्रिम कॉलेज शुल्क (₹5000) से अधिक होती है तो शेष राशि 22 से 24 अगस्त 2024 के मध्य ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही जमा करनी होगी। यदि कॉलेज की फीस अग्रिम कॉलेज शुल्क से कम है तो शेष राशि आपके बैंक खाते में वापस कर दी जाएगी। यह नियम सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए बाध्य है।

अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के बाद आप उसका प्रिंट आउट निकलवा लें। आधिकारिक यूपी बीएड काउंसलिंग दिशा निर्देश के अनुसार आपको आवंटन की तारीख से 3 दिनों के भीतर सभी मूल दस्तावेजों के साथ अनंतिम आवंटन पुष्टि पत्र (Allotment Letter) के साथ आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा। अर्थात 10 अगस्त को सेट अलॉट होने के बाद उम्मीदवारों को 24 अगस्त 2024 तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी। अन्यथा एडमिशन निरस्त कर दिया जाएगा।

UP BEd 1st Round Seat Allotment: महत्वपूर्ण तिथियां

यूपी बीएड 1st राउंड काउंसलिंग सीट एलॉटमेंट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तिथियां की जानकारी जो सभी उम्मीदवारों को अवश्य होनी चाहिए, निम्न तालिका के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है।

यूपी बीएड काउंसलिंग (Phase/Round 1)महत्वपूर्ण तिथियां
पंजीकरण13/08/2024 (मंगलवार)
पंजीकरण और विकल्प भरना15/08/2024 (बुधवार) से 19/08/2024 (सोमवार)
विकल्प भरना20/08/2024 (मंगलवार)
सीट आवंटन21/08/2024 (बुधवार)
सीट की पुष्टि और शुल्क भुगतान / डाउनलोड आवंटन पत्र22/08/2024 (गुरुवार) से 24/08/2024 (शनिवार)
आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग21/08/2024 (बुधवार) से 24/08/2024 (शनिवार)

यूपी b.Ed कॉलेज में रिपोर्टिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसी भी राउंड में सीट आवंटित होने पर सभी उम्मीदवारों को आवंटन की तिथि से 3 दिनों के भीतर ही निम्न मूल दस्तावेजों के साथ अवंती कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी। जहां आवंटित महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। यदि महाविद्यालय द्वारा दस्तावेज मान्य नहीं पाए जाते हैं तो आपका एडमिशन निरस्त कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों की मूल प्रति (ओरिजिनल कॉपी) ले जानी होगी।

Document Required For Reporting

  • एलॉटमेंट लेटर का प्रिंट आउट
  • आवेदन पत्र की प्रति
  • प्रवेश पत्र
  • स्कोरकार्ड की प्रति
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट (जन्म तिथि का प्रमाण)
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • B.Ed परीक्षा पास करने से पहले के सभी कक्षाओं में अंक पत्र और प्रमाण पत्र
  • निर्धारित प्रारूप में मूल रूप में श्रेणी, उप श्रेणी और वेटेज प्रमाण पत्र
  • सरकार द्वारा जारी मूल फोटो पहचान पत्र (आधार कार/ pan card आदि)
  • अभ्यर्थी की 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • सभी शुल्क प्राप्तियां की प्रतियां

UP BEd 1st Round Seat Allotment Result 2024 कैसे चेक करें?

यूपी b.Ed फर्स्ट राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए कुछ ऑनलाइन चरणों का पालन करना होगा। एलॉटमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है, जिसे निम्न प्रकार से चेक किया जा सकता है।

  • Step 1: यूपी बीएड राउंड 1 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए पहले उत्तर प्रदेश b.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें।
  • Step 2: होम पेज पर एलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक “Click Here To Check UP BEd 1st Round Seat Allotment Result 2024” दिखाई देगी।
  • Step 3: लिंक पर क्लिक करते ही नया लॉगिन पेज स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • Step 4: यूजर आईडी तथा पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
  • Step 5: लॉगिन करते ही “यूपी बीएड जेईई एलॉटमेंट रिजल्ट 2024” आ जाएगा।
  • Step 6: रिजल्ट में उपलब्ध जानकारी से आवंटित कॉलेज का नाम व पता देख सकते हैं।
  • Step 7: ऐसे “यूपी बीएड जेईई 1st राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2024” चेक करें।

यूपी बीएड जेईई 1st राउंड सीट एलॉटमेंट लेटर 2024 कैसे डाउनलोड करें?

यूपी बीएड पाठ्यक्रम के लिए आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग के समय एलॉटमेंट लेटर की आवश्यकता होती है। जिन उम्मीदवारों को एडमिशन के लिए सीट आवंटित की गई है, निम्न प्रकार से अपना यूपी बीएड जेईई सीट एलॉटमेंट लेटर 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

  • Step 1: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Step 2: वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध सेक्शन में जाएं।
  • Step 3: अब “Click Here To Download UP BEd 1st Round Seat Allotment Letter 2024 (Phase 1 Seat Allotment) “पर क्लिक करें।
  • Step 4: नए लॉगिन पेज में यूजर आईडी तथा पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
  • Step 5: अब आपको आवंटित कॉलेज का नाम, पता व अन्य जानकारी प्रदर्शित होगी।
  • Step 6: आवंटित कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो “ACCEPT” बटन पर क्लिक करें।
  • Step 7: स्वीकार करते ही, यदि आपके द्वारा काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के समय जमा किया गया अग्रिम कॉलेज शुल्क आवंटित कॉलेज की फीस से कम होगा तो शेष शुल्क भुगतान करने के लिए विकल्प आ जाएगा। आवंटित कॉलेज की फीस एग्रीमेंट कॉलेज शुल्क से कम होने पर शेष राशि आपके बैंक खाते में वापस कर दी जाएगी।
  • Step 8: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग अथवा अन्य किसी विकल्प के जरिए शुल्क भुगतान करते ही “यूपी b.Ed जेईई 1st राउंड सीट एलॉटमेंट लेटर 2024” आ जाएगा।
  • Step 9: अब आप आसानी से डाउनलोड आइकन पर क्लिक करके “UP BEd JEE 1st Round Seat Allotment Letter 2024 Download” करें।
  • Step 10: अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड प्रिंट आउट निकलवा ले और कॉलेज में रिपोर्टिंग के समय ले जाना ना भूलें।

UP BEd 1st Round Seat Allotment 2024 Links

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी द्वारा किया गया था। B.ed एडमिशन के लिए प्रथम आवंटन सूची जारी कर दी गई है। अगर आप भी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, तो निम्न तालिका में उपलब्ध डायरेक्ट लिंक से परिणाम तथा काउंसलिंग का शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।

UP BEd 1st Round Seat Allotment Result 2024 LinkClick Here
Download UP BEd 1st Round Seat Allotment Letter 2024Click Here
Download Counseling ScheduleClick Here
Check Counseling GuidelinesClick Here
Official WebsiteClick Here

UP BEd 1st Round Seat Allotment: अक्सर पूछें जानें वाले प्रश्न

यूपी बीएड राउंड 1 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2024 कब आएगा?

यूपी बीएड राउंड 1 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 21 अगस्त 2024 को बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी द्वारा उत्तर प्रदेश b.Ed प्रवेश परीक्षा 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर आएगा। उम्मीदवार अपने यूजर आईडी तथा पासवर्ड से एलॉटमेंट रिजल्ट देख सकेंगे।

यूपी बीएड जेईई एलॉटमेंट लेटर 2024 कैसे डाउनलोड करें?

यूपी b.Ed जेईई एलॉटमेंट लेटर 2024 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने की उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें। यूजर आईडी तथा पासवर्ड से लॉगिन करने पर शुल्क भुगतान करने का पेज खुलता है, तो निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और अपना यूपी b.Ed जेईई सीट एलॉटमेंट लेटर 2024 डाउनलोड करें।

यूपी बीएड 1st राउंड सीट एलॉटमेंट के लिए कॉलेज में रिपोर्टिंग करने की तिथि?

यूपी b.Ed फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट के तहत जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें निर्धारित तिथि तक आवंटित कॉलेज में आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रतियों के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। प्रथम राउंड में चयनित उम्मीदवारों को आवंटन तिथि से 3 दिनों के भीतर कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा। अर्थात 21 अगस्त को एलॉटमेंट रिजल्ट आने के बाद 24 अगस्त 2024 के अंदर ही रिपोर्टिंग करनी होगी।

Leave a Comment