UP BED Round 2 Seat Allotment Result 2025 – देखें अभी एलॉटमेंट रिजल्ट @bujhansi.ac.in

By: Suchit

On: September 1, 2025

Follow Us:

UP BED Round 2 Seat Allotment Result 2025

UP BED Round 2 Seat Allotment Result 2025: अगर आप भी यूपी बीएड में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हुए थे और पहले चरण के अंतर्गत सीट अलॉट नहीं की गई थी तो, अब यहां से यूपी बीएड राउंड 2 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं, जो आज 1 सितंबर 2025 को बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी द्वारा जारी कर दिया गया है।

आवंटन परिणाम आज 1 सितंबर 2025 को उपलब्ध हुए हैं इसलिए सभी कैंडिडेट अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके आवंटन परिणाम चेक कर सकते हैं। यहां एलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया दी जा रही है। अगर कॉलेज मिलता है तो आगे की प्रक्रिया क्या रहने वाली है, महत्वपूर्ण तिथि भी बताई गई है।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

UP BED 2nd Round Seat Allotment Result 2025: Overview

एडमिशनयूपी बीएड एडमिशन 2025
वर्ष2025-27
परीक्षाउत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025
संयोजकबुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी
काउंसलिंगRound 2
एलॉटमेंट रिजल्ट तिथि1 सितंबर 2025
ऑफिशियल वेबसाइटwww.bujhansi.ac.in

UP BED Round 2 Seat Allotment Result 2025

उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के अंतर्गत प्रदेश के सभी बीएड संस्थानों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू की गई थी। द्वितीय चरण की काउंसलिंग के अंतर्गत सीट आवंटन परिणाम 1 सितंबर को जारी हुआ है। सीट कन्फर्मेशन फीस जमा करने और अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए विंडो 2 सितंबर से 4 सितंबर तक ओपन रहेगी।

UP BED Round 2 Counselling : महत्वपूर्ण तिथियां

B.ed एडमिशन के लिए द्वितीय चरण काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल नीचे दिया जा रहा है। सीट आवंटित होती है तो यदि तिथियां के अनुसार रिपोर्टिंग करना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना और कंफर्मेशन फीस जमा करना होगा। यदि नहीं मिलता तो अगले चरण में शामिल हो सकते हैं।

Round 2 CounselingDates
REGISTRATION27/08/2025
REGISTRATION & CHOICE
FILLING
27/08/2025 to 30/08/2025
CHOICE FILLING31/08/2025
SEAT ALLOTMENT01/09/2025
SEAT CONFIRMATION & FEE
PAYMENT / DOWNLOAD
ALLOTMENT LETTER
02/09/2025 to 04/09/2025
SEAT RELEASE & MERGE05/09/2025

How To Download UP BED Round 2 Seat Allotment Letter?

यूपी बीएड राउंड 2 सीट एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से रहने वाली है –

  • सबसे पहले आपको “UP BEd JEE 2025” के ऑफिशियल पोर्टल पर आ जाना है।
  • अब आपको “CLICK HERE TO COUNSELLING LOGIN” पर क्लिक करें।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • “Allotment Letter” पर क्लिक करके यूपी बीएड राउंड 2 सीट एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर लेना है।

Some Useful Links

Round 2 Seat Allotment LetterCheck Now
Official WebsiteVisit Now
Join Our GroupWhatsApp

Telegram

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment