VMOU BSTC 2nd List Cutoff 2024 Kitni Jayegi: इस दिन आएगी बीएसटीसी द्वितीय चरण अलॉटमेंट सूची, इतने नंबर होने अनिवार्य

VMOU BSTC 2nd List Cutoff 2024: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा डीएलएड कॉलेज में एडमिशन हेतु प्रथम आवंटन सूची के बाद अब द्वितीय चरण अलॉटमेंट लिस्ट के तहत सीटें आवंटित की जा रही है। प्राधिकरण ने बीएसटीसी सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट लिस्ट 2024 जारी करने की घोषणा कर दी है। द्वितीय आवंटन सूची में कितने नंबर वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, इसकी जानकारी आप यहां उपलब्ध “वीएमओयू बीएसटीसी 2nd लिस्ट कट ऑफ 2024 (BSTC 2nd List Cutoff 2024)” में देख सकते हैं।

बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट के तहत उम्मीदवारों को हाल ही में सीट आवंटित की गई थी। अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट 19 अगस्त 2024 को जारी किया गया था जिसमें शामिल उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग के लिए 23 अगस्त 2024 तक का समय दिया गया। ऐसे में अब प्रथम आवंटन सूची के मध्य रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए द्वितीय चरण एलॉटमेंट लिस्ट की घोषणा होने वाली है। द्वितीय चरण के अंतर्गत लगभग 3500 से 3600 उम्मीदवारों को सीट आवंटित की जाएगी। 2nd राउंड एलॉटमेंट रिजल्ट से संबंधित आवश्यक तिथि का विवरण आगे तालिका में उपलब्ध है।

VMOU BSTC 2nd List Cutoff 2024-Highlights

परीक्षाप्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा, 2024
परीक्षा संचालन निकायवर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा
बीएसटीसी सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट लिस्ट26 अगस्त 2024
कुल रिक्त सीटें3500-3600
लेख का प्रकारVMOU BSTC 2nd List Cutoff 2024 Kitni Jayegi
VMOU BSTC 2nd List Cutoff 2024Category Wise Given Below
आधिकारिक वेबसाइटhttps://predeledraj2024.in/

VMOU BSTC 2nd Round Seat Allotment Result 2024 Kab Aayega?

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा बीएसटीसी द्वितीय चरण अलॉटमेंट सूची (BSTC 2nd Round Seat Allotment Result 2024) 26 अगस्त 2024 सोमवार को जारी की जाएगी। द्वितीय चरण में चयनित उम्मीदवारों को 1355 रुपए का शुल्क भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई आदि किसी भी ऑनलाइन माध्यम से 26 अगस्त से 2 सितंबर 2024 के मध्य करना होगा। साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं उपस्थित होकर आवंटित किए गए अध्यापक शिक्षा संस्थान में 27 अगस्त से 3 सितंबर 2024 मंगलवार तक रिपोर्टिंग करनी होगी।

द्वितीय चरण सीट आवंटन के बाद पुनः अपवर्ड मूवमेंट का आयोजन किया जाएगा। अपवर्ड मूवमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 सितंबर से 5 सितंबर 2024 तक किए जा सकेंगे। बीएसटीसी सेकंड राउंड अपार्टमेंट रिजल्ट की घोषणा 8 सितंबर 2024 को कर दी जाएगी। यदि द्वितीय चरण सीट आवंटन के बाद सिम रिक्त रहती है तो बीएसटीसी तृतीय चरण एलॉटमेंट लिस्ट 16 अगस्त 2024 को जारी की जाएगी। बीएसटीसी सेकंड राउंड सीट अलॉटमेंट से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां का विवरण निम्न तालिका में देख सकते हैं।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें
S.Noबीएसटीसी द्वितीय चरण काउंसलिंगमहत्वपूर्ण तिथियां
1.बीएसटीसी द्वितीय चरण अलॉटमेंट सूची26-08-2024 (सोमवार)
2.द्वितीय चरण आवंटन के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन (ई-पेमेंट/नेट बैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई के माध्यम से) शुल्क (13555/-) का भुगतान तिथि26-08-2024 (सोमवार) से 02-09-2024 (सोमवार)
3.अभ्यर्थियों द्वारा आवंटित शिक्षक शिक्षा संस्थान में व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करना27-08-2024 (मंगलवार) से
03-09-2024 (मंगलवार)
4.शैक्षणिक संस्थानों द्वारा आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन तथा अधिकृत पोर्टल पर प्रवेश का ऑनलाइन सत्यापन करना27-08-2024 (मंगलवार) से
03-09-2024 (मंगलवार)
5.आवंटित संस्था द्वारा प्रमाणीकरण के बाद अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं के लॉगिन से प्रोविजनल प्रवेश स्लिप प्राप्त करना27-08-2024 (मंगलवार) से
04-09-2024(बुधवार) तक
VMOU BSTC 2nd List Cutoff 2024 Kitni Jayegi
VMOU BSTC 2nd List Cutoff 2024 Kitni Jayegi

VMOU BSTC 2nd List Cutoff 2024 Kitni Jayegi?

बीएसटीसी 2nd राउंड एलॉटमेंट लिस्ट की प्रतीक्षा करें सभी उम्मीदवारों को यह जानकारी होनी चाहिए कि राजस्थान बीएसटीसी 2nd लिस्ट कटऑफ 2024 कितनी जाएगी? महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों के लिए cut-off मार्क अलग-अलग होगी। पुरुष की अपेक्षा महिला उम्मीदवारों की कट ऑफ काफी कम रहने वाली है। क्योंकि आधिकारिक रूप से बीएसटीसी के कट ऑफ मार्क्स के आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए जाते हैं। इसलिए अनुमानित आंकड़े के अनुसार कट ऑफ मार्क्स यहां उपलब्ध कराई गई है।

बीएसटीसी सेकंड लिस्ट के लिए सामान्य वर्ग के पूर्व उम्मीदवार की कट ऑफ 405 से 415 अंकों के बीच जा सकती है, वहीं महिला उम्मीदवारों की कटऑफ 365 से 375 अंकों के बीच जाने की संभावना है। अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की कट ऑफ 390 से 400 अंकों के बीच जा सकती है जबकि महिला उम्मीदवारों की कट ऑफ 360 से 370 अंकों के बीच जाने की संभावना है। इसी प्रकार आप एमबीसी ईडब्ल्यूएस अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति की कट ऑफ निम्न तालिका में देख सकते हैं।

Pre DELED Second List Cut Off 2024

CategoryMale Candidate 2nd List CutoffFemale Candidate 2nd List Cutoff
General410 ± 5370 ± 5
OBC390 ± 5365 ± 5
SC375 ± 5355 ± 5
ST370 ± 5355 ± 5
MBC395 ± 5365 ± 5
EWS390 ± 5360 ± 5

Also Read: Rajasthan BSTC College Allotment 2nd List Cutoff 2024: इतने नंबर वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, चेक करें 2nd लिस्ट कट ऑफ

VMOU BSTC 2nd Round Seat Allotment Result 2024 कैसे देखें?

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने द्वितीय चरण आवंटन परिणाम प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2024 के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। निम्न प्रकार से बीएसटीसी सेकंड राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं तथा अलॉटमेंट लेटर भी डाउनलोड कर सकते हैं।

  • Step 1: बीएसटीसी 2nd राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट देखने के लिए पहले प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2024 की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in ओपन करें।
  • Step 2: वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध “2nd Round Allotment List” लिंक पर क्लिक करें।
  • Step 3: रिजल्ट चेक करने के लिए नया लॉगिन पेज खुल जाएगा।
  • Step 4: रोल नंबर, काउंसलिंग आईडी तथा जन्मतिथि भर कर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
  • Step 5:बीएसटीसी 2nd राउंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2024” आपके सामने आ जाएगा इसे डाउनलोड करें।
  • Step 6: इस प्रकार आसानी से “VMOU BSTC 2nd Round Seat Allotment Result 2024” देखें।

Conclusion: बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट 2nd लिस्ट में सीट जिन अभ्यर्थियों को नहीं प्राप्त हुई थी, द्वितीय चरण अपार्टमेंट के बाद राजस्थान बीएसटीसी 3rd राउंड सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू की गई थी। पंजीकृत उम्मीदवार 16 सितंबर 2024 को तृतीय चरण अलॉटमेंट सूची में अपना नाम प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2024 के आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।

VMOU BSTC 2nd List Cutoff 2024-अक्सर पूछें जानें वाले प्रश्न

राजस्थान बीएसटीसी 2nd लिस्ट कटऑफ 2024 क्या होगी?

राजस्थान बीएसटीसी सेकंड लिस्ट कट ऑफ अभी आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई है। परंतु आप संभावित आंकड़े के अनुसार तैयार की गई कैटिगरी वाइज बीएसटीसी 2nd लिस्ट कट ऑफ लेख में देख सकते हैं। महिला एवं पुरुष उम्मीदवार की कट ऑफ में काफी अंतर होता है।

बीएसटीसी द्वितीय चरण एलॉटमेंट रिजल्ट 2024 कब आएगा?

बीएसटीसी द्वितीय चरण एलॉटमेंट रिजल्ट 26 अगस्त 2024 सोमवार को जारी किया जा सकता है। सेकंड राउंड एलॉटमेंट रिजल्ट डेट प्री डीएलएड परीक्षा 2024 की संभावित समय सारणी के अनुसार बताई गई है।

Leave a Comment