RRB ALP New Exam Pattern 2024 In Hindi: एएलपी का न्यू एग्जाम पैटर्न जारी, CBT 1 & 2 यहां देखें

RRB ALP New Exam Pattern 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ALP असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा के लिए नए परीक्षा पैटर्न को जारी कर दिया है। साथ ही आरआरबी ने एएलपी की परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी है। इसलिए अभ्यर्थियों को अब आरआरबी के नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए। यहां आपको “RRB ALP New Exam Pattern 2024” की विस्तृत जानकारी मिलने वाली है। जिससे आप CBT 1, CBT 2 तथा CABT परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकते हैं।

रैली भर्ती बोर्ड असिस्टेंट लोको पायलट पद पर भर्ती के लिए तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन करता है। इसलिए किसी भी उम्मीदवार को चयनित होने के लिए तीनों ही परीक्षाएं पास करनी होती है। सबसे पहले CBT 1 परीक्षा आयोजित होती है जिसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों की CBT 2 के लिए आमंत्रित किया जाता है। फिर कबत 2 परीक्षा में पास होने वाली भर्ती को CBAT परीक्षा के लिए योग्य माना जाता है। तत्पश्चात CBAT परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को दस्तावेज सत्यापन के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाता है।

इसलिए उम्मीदवारों को स्मार्ट तरीके से नवीनतम परीक्षा पैटर्न के अनुसार ही अपनी तैयारी करनी चाहिए। ताकि आसानी से सभी चरणों की परीक्षा एक बार में क्रैक कर सकें। CBT 1 तथा CBT 2 में कुल कितने प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रश्नों को हल करने के लिए कितना समय दिया जाएगा, आपको इस लेख में मिलने वाली है। इसलिए लेखक पूरा पढ़ते हुए आरआरबी ALP का परीक्षा पैटर्न (RRB ALP Ka Exam Pattern 2024) समझे और इसी के अनुसार अपनी तैयारी जारी रखें।

RRB ALP New Exam Pattern 2024: Overview

Recruitment NameRRB ALP Vacancy 2024
Post NameAssistant Loco Pilot
AuthorityRailway Recruitment Board (RRB)
RRB ALP Exam Date25 To 29 November 2024
RRB ALP New Exam Pattern 2024Given Below
RRB ALP Exam Pattern 2024CBT 1: 75 Question, Total Duration 60 Minute
CBT 2: 175 Question, Total Duration 2 Hour 30 Minutes
Official Websitewww.rrbapply.gov.in

RRB ALP New Exam Pattern 2024 In Hindi

RRB ALP New Exam Pattern 2024 In Hindi: रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी ALP परीक्षा का आयोजन अगले महीने 25 नवंबर से 29 नवंबर 2024 के मध्य आयोजित करने वाला है। यह परीक्षा तिथि CBT 1 के लिए है। ऐसे में अब भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों के पास अब काफी कम समय बचा है। आपको बता दें कि CBT 1 की तुलना में सीबीटी 2 में अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं। नीचे आप CBT 1, CBT 2 तथा CABT का नवीनतम परीक्षा पैटर्न न्यूनतम पासिंग मार्क्स के साथ देख सकते हैं।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें
RRB ALP New Exam Pattern 2024 In Hindi
RRB ALP New Exam Pattern 2024 In Hindi

RRB ALP CBT 1 Exam Pattern 2024 In Hindi

RRB ALP CBT 1 Exam Pattern 2024 In Hindi: आरआरबी ALP सीबीटी 1 परीक्षा में कुल 75 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है। अभ्यर्थियों को सही प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 60 मिनट का समय दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक का नकारात्मक अंकन भी किया जाएगा। प्रश्न maths, General Intelligence & Reasoning, general science, और general awareness से पूछे जाएंगे।

CBT 1 परीक्षा में पास होने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को न्यूनतम 30% अंक, वहीं अनुसूचित जनजाति की उम्मीदवार को न्यूनतम 25% अंक प्राप्त करने होते हैं। इससे अधिक लाने वाले उम्मीदवारों को ही अगले चरणों CBT 2 के लिए योग्य माना जाएगा। आरआरबी ALP सीबीटी 1 एग्जाम पैटर्न का संक्षिप्त विवरण निम्न तालिका में देख सकते हैं।

SubjectTotal QuestionsTotal Marks
Math’s2020
General Intelligence & Reasoning2525
General Science2020
General Awareness & Current Affairs1010
Total7575

RRB ALP CBT 2 Exam Pattern 2024 In Hindi

RRB ALP CBT 2 Exam Pattern 2024 In Hindi: सीबीटी 1 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को सीबीटी 2 के लिए बुलाया जाता है। सीबीटी 2 की परीक्षा में कुल 175 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है। इसमें भी गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाता है। 175 प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। सीबीटी 2 का सिलेबस दो भाग में विभाजित किया गया है।

पार्ट 1 में math, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग, तथा पार्ट 2 में Relevent Trade शामिल है। पार्ट 1 से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसे हल करने के लिए 90 मिनट तथा पार्ट 2 से 75 प्रश्न पूछे जाएंगे जिस हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। अभ्यर्थी निम्न तालिका के माध्यम से आरआरबी ALP सीबीटी परीक्षा पैटर्न का संक्षिप्त विवरण देख सकते हैं।

SubjectTotal QuestionsTotal Marks
Math’s2525
General Intelligence & Reasoning2525
Basic Science & Engineering4040
General Awareness & Current Affairs1010
Total100100

RRB ALP CBAT Exam Pattern 2024

RRB ALP CBAT Exam Pattern 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड सीबीएसई की परीक्षा ALP पदों के लिए आयोजित करता है। ALP पदों के 8 गुना अभ्यर्थियों को CBAT के लिए बुलाया जाता है, परंतु उम्मीदवारों को CBT 2 के पार्ट 1 में प्रदर्शन के आधार पर बुलाया जाता है। साथ ही उम्मीदवारों को सीबीटी 2 के पार्ट भी में भी उत्तीर्ण होना चाहिए। CBAT के प्रश्न पत्र सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी में होते हैं। आरआरबी एएलपी की मेरिट सूची तैयार करने के लिए सीबीटी 2 के पार्ट A को 70% तथा CBAT को 30% वेटेज दिया जाता है।

Also Read: RRB ALP Exam 2024 Kab Hoga Date: CBT 1 तथा CBT 2 की परीक्षा इस दिन से शुरू, यहां से देखें पूरा शेड्यूल

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट ALP की तैयारी के लिए बेस्ट बुक

आरआरबी ALP की तैयारी के लिए बेस्ट बुक कौन सी है, अक्सर अभ्यर्थियों को तलाश रहती है। ताकि उनकी परीक्षा की तैयारी आसानी से हो सके। एवं समस्त टॉपिक और सिलेबस आसान भाषा में समझ आए। विषय विशेषज्ञों के अनुसार क्विक अरिथमेटिक के लिए आशीष अग्रवाल, जनरल रीजनिंग के लिए आरएस अग्रवाल तथा सामान्य ज्ञान के लिए लुसेंट बुक सबसे बेस्ट होती है। अभ्यर्थी इन पुस्तकों से अध्ययन करके आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट ALP की परीक्षा आसानी से पास कर सकते हैं। हालांकी इसके अतिरिक्त भी आपको मॉक टेस्ट, अनसोल्वड पेपर, इसके अतिरिक्त आपको पिछले वर्षों के प्रश्नों पर भी ध्यान देना होगा।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – (FAQ’s)

आरआरबी एएलपी सीबीटी 1 का परीक्षा पैटर्न क्या है?

आरआरबी एएलपी सीबीटी 1 की परीक्षा में 75 प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है।

आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 का परीक्षा पैटर्न क्या है?

आरआरबी एएलपी सीबीटी 1 की परीक्षा में कल 175 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसे हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है।

Leave a Comment