GDS 6th Merit List 2025: देखें मेरिट लिस्ट & Cut Off इतने नंबर वालों का होगा सिलेक्शन @indiapostgdsonline.gov.in

By: Suchit

On: July 19, 2025

Follow Us:

GDS 6th Merit List 2025

GDS 6th Merit List 2025: 21413 पदों पर निकाली गई ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में जिनका नहीं हुआ अभी तक सिलेक्शन छठवीं मेरिट लिस्ट में आएगा नाम। भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में जिन्हें अब तक सिलेक्शन 5 मेरिट सूची में नहीं मिला है, जीडीएस के 6th मेरिट लिस्ट में नाम शामिल किया जा सकता है। यहां से पीडीएफ डाउनलोड करते हुए मेरिट लिस्ट में सिलेक्शन चेक करें, साथ ही कैटिगरी वाइज कट ऑफ भी देखें कितने नंबर पर सिलेक्शन हो जाएगा?

ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्ट मास्टर पदों पर भर्ती के लिए भारतीय डाक की तरफ से अब तक 5 मेरिट सूची जारी की जा चुकी है। अब तक जारी हुई लिस्ट को देखें तो कट ऑफ के आंकड़े 90, 95 प्रतिशत से अधिक ही देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि अगली मेरिट सूची की कट ऑफ में कुछ कमी आएगी या नहीं कितने नंबर पर सिलेक्शन हो सकता है?

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

हम आपको यहां बताएंगे की छठवीं मेरिट सूची के लिए सभी कैटिगरी की कट ऑफ कितनी जाने वाली है, सबसे कम अंक पर किन उम्मीदवारों के सिलेक्शन किए जाएंगे? हाल ही में पांचवी मेरिट सूची 15 जुलाई को जारी की गई है। जिसमें शामिल किए गए उम्मीदवार 24 जुलाई तक अपना दस्तावेज सत्यापन कराएंगे। इसके बाद gds 6th Merit List आएगी।

GDS 6th Merit List 2025

भारतीय डाक विभाग में जीडीएस भर्ती की छठवीं मेरिट लिस्ट सभी 28 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश के लिए अगले महीने 10 अगस्त के पहले जारी कर दी जाएगी। छठी मेरिट लिस्ट में सिलेक्शन के लिए पहले 24 जुलाई के बाद बचे पदों की गणना की जाएगी। उसके बाद ही सभी सर्कल के लिए अलग-अलग मेरिट सूची पीडीएफ जीडीएस की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

GDS 6th Merit List Cut Off 2025

इंडिया पोस्ट जीडीएस की छठवीं मेरिट लिस्ट में सिलेक्शन कितने नंबर पर होगा इसकी जानकारी यहां दिए जा रहे हैं कट ऑफ से पता कर सकते हैं। हालांकि भारतीय डाक की तरफ से किसी भी मेरिट सूची के लिए कट ऑफ के आधिकारिक आंकड़े साझा नहीं किए जाते हैं। परंतु पिछली कुछ मेरिट सूची तथा पिछले वर्ष की भर्ती को देखते हुए यह सटीक आंकड़े तैयार किए गए हैं।

  • सामान्य (General) – 95+
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 93+
  • अनुसूचित जाति (SC) – 88+
  • अनुसूचित जनजाति (ST) – 85+
  • EWS – 92+
  • PWD – 80+

इन अभ्यर्थियों का होगा कम नंबर पर सिलेक्शन

जीडीएस भर्ती में सिलेक्शन कक्षा दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किए जाते हैं। कम नंबर पर सिलेक्शन इस भर्ती में काफी मुश्किल होता है। क्योंकि अधिकतर सभी राज्यों की कट ऑफ 95% से 100% तक होती हैं। फिर भी नॉर्थ ईस्ट राज्य में अन्य राज्य की तुलना में कम अंक पर सिलेक्शन होता है। दिव्यांग (PWD) अभ्यर्थियों का सिलेक्शन सबसे कम अंक पर हो जाता है।

इंडिया पोस्ट जीडीएस 6th मेरिट लिस्ट pdf कैसे डाउनलोड करें?

जीडीएस की 6th मेरिट लिस्ट का पीडीएफ निम्न प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं –

  • सबसे पहले जीडीएस ऑनलाइन इंगेजमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • मुख्य पेज पर कैंडिडेट कॉर्नर का क्षेत्र दिखाई देगा।
  • यहां अलग-अलग प्रकार की लिंक मिलेगी।
  • सबसे नीचे शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट लिस्ट लिंक का चयन करना होगा।
  • अपने राज्य या सर्कल पर क्लिक करें।
  • Supplementary list VI पर क्लिक करके जीडीएस की 6th मेरिट लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड करें।

लिस्ट डाउनलोड होने के बाद ओपन हो जाएगी। बता दे कि इसमें किसी भी उम्मीदवार का नाम दर्ज नहीं होता है बल्कि पंजीकरण संख्या चयनित उम्मीदवारों की होती है। इसलिए आपको अपना पंजीकरण संख्या खोजना होगा। यदि पंजीकरण संख्या लिस्ट में शामिल है तो आपका सिलेक्शन जीडीएस भर्ती के लिए कर लिया गया है। अब आपको मेरिट लिस्ट में ही दिए गए तिथि से पहले बताए गए स्थान पर जाकर दस्तावेज सत्यापन करा लेना होगा।

Official WebsiteCheck Now
Join usJoin Whatsapp

Join Telegram

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment