EMRS Non Teaching Answer Key 2025: EMRS नॉन टीचिंग उत्तर कुंजी चेक करें इतने नंबर पर सिलेक्शन

By: Suchit

On: December 21, 2025

Follow Us:

EMRS Non Teaching Answer Key 2025

EMRS Non Teaching Answer Key 2025: ईएमआरएस नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 21 दिसंबर को 2 शिफ्ट में किया गया है। हॉस्टल वार्डन, महिला स्टाफ नर्स, जूनियर सेक्रेटेरिएट अस्सिटेंट, लैब अटेंडेंट किसी भी पद पर भर्ती के लिए परीक्षा देने वाली कैंडिडेट को अब ईएमआरएस नॉन टीचिंग आंसर की चेक करने की आवश्यकता है।

नॉन टीचिंग 7267 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 21 दिसंबर को कर ली गई है। उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राईबल स्टूडेंट की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट nests.tribal.gov.in पर जारी की जाती है। कैंडिडेट अपने लॉगिन आईडी से उत्तर कुंजी पीडीएफ चेक कर सकते हैं।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

EMRS Non Teaching Answer Key 2025: Overview

VacancyEMRS Non-Teaching Vacancy 2025
Exam NameESSE 2025
Total Post7267
Exam Date21 December 2025
Exam Conducting BodyNational Education Society for Tribal Students (NESTS)
Post NameHostel Warden, Staff Nurse, Junior Secretariat Assistant (JSA) and Lab Attendant
Admit Card Release Date19 December 2025
Selection ProcessTier 1, Tier 2 & Interview
EMRS Non Teaching Answer KeyComing Soon
Non Teaching Cutoff MarksCheck Below
Official Website nests.tribal.gov.in

EMRS Non Teaching Answer Key 2025

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS) नॉन टीचिंग भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट nests.tribal.gov.in पर जारी की जाएगी। इसी तरह से पीजीटी तथा अन्य के लिए उत्तर कुंजी जारी की जाती है। कैंडिडेट को अपने शिफ्ट के अनुसार उत्तर कुंजी डाउनलोड करके उत्तरों का मिलन करना होता है।

EMRS Non Teaching Expected Cutoff 2025 Category Wise

नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए इस बार कट ऑफ क्या रहने वाली है? इसका संभावित आंकड़ा नीचे सभी श्रेणी के लिए अलग-अलग दिया जा रहा है। ये आंकड़े पिछली कट ऑफ पर आधारित है, इससे उम्मीदवार अपने सिलेक्शन का अनुमान लगा सकते हैं।

PostGeneralOBCSCST
हॉस्टल वार्डन60-6555-6050-5545-50
जूनियर सेक्रेटेरिएट अस्सिटेंट60-6555-6050-5545-50
महिला स्टाफ नर्स65-7060-6545-5040-45
लैब अटेंडेंट55-6055-6055-6050-55

How To Check EMRS Non Teaching Answer Key 2025

हॉस्टल वार्डन, फीमेल स्टाफ नर्स, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA) और लैब अटेंडेंट सभी पोस्ट के लिए EMRS आंसर की 2025 चेक करने की पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है –

  • Step 1: उत्तर कुंजी चेक करने के लिए सबसे पहले नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राईबल स्टूडेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Step 2: लेटेस्ट नोटिफिकेशन सेक्शन में जाएं।
  • Step 3: ESSE 2025 आंसर की लिंक चुनें।
  • Step 4: मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • Step 5: आपकी ईएमआरएस नॉन टीचिंग उत्तर कुंजी 2025 डाउनलोड हो जाएगी चेक करें।

Useful Link

EMRS Non Teaching Answer KeyLink 1 | Link 2
Official WebsiteVisit Now
Follow Us OnWhatsApp

Telegram
Home PageVisit Now

EMRS नॉन टीचिंग उत्तर कुंजी 2025 कब आएगी?

EMRS नॉन टीचिंग उत्तर कुंजी दिसंबर 2025 में जारी की जा सकती है।

EMRS कटऑफ 2025 कैसे चेक करें?

EMRS कटऑफ 2025 लेख में दिए गए विवरण के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment