UP Polytechnic 7th Round Counselling 2024: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन के लिए राउंड 6 एलॉटमेंट लिस्ट में नहीं आया नाम तो 7th राउंड काउंसलिंग के जरिए मिलेगी सीट। राजकीय अथवा निजी पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन से वंचित परीक्षार्थी यूपी पॉलिटेक्निक 7th राउंड काउंसलिंग शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं “UP Polytechnic 7th Round Counselling 2024 Date” क्या है।
वर्ष 2024 में आयोजित उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग के जरिए प्राप्तांक को के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर सीट आवंटित की गई है। पूर्व में काउंसलिंग का शेड्यूल मुख्य तथा स्पेशल फेज के अंतर्गत कुल 5 राउंड तक की काउंसलिंग के लिए जारी किया गया था।
परंतु 5th राउंड काउंसलिंग समाप्त होने के पश्चात हजारों की संख्या में सीट रिक्त रहने पर स्पेशल चरण के अंतर्गत राउंड 6 काउंसलिंग का आयोजन किया गया है। अगर आप भी पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन पाना चाहते हैं, और अभी तक आपको सीट आवंटित नहीं हुई है, तो यहां से JEECUP पॉलीटेक्निक 7th राउंड काउंसलिंग की तिथि चेक करें।
UP Polytechnic 7th Round Counselling 2024: Overview
Admission | Up Polytechnic |
Exam Name | Joint Entrance Examination Polytechnic, Uttar Pradesh |
Exam Conduting Body | Joint Entrance Examination Council (Polytechnic), Uttar Pradesh |
Admission Through | Online Counselling |
UP Polytechnic 7th Round Counselling 2024 Date | October 2024 |
Official Website | jeecup.admissions.nic.in |
UP Polytechnic 7th Round Counselling 2024 Date
UP Polytechnic 7th Round Counselling 2024 Date: यूपी पॉलिटेक्निक 7th राउंड काउंसलिंग की शुरुआत 6th राउंड काउंसलिंग समाप्त होने के बाद की जाएगी। राउंड 6 की काउंसलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग 5 से 7 सितंबर 2024 के बीच की गई थी। तथा एलॉटमेंट रिजल्ट 8 सितंबर 2024 को जारी किया गया है। चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए 11 सितंबर 2024 तक का समय दिया गया था।
तथा ऑफलाइन बैलेंस फीस जमा करने की तिथि 15 सितंबर 2024 है। इस प्रकार 6th राउंड काउंसलिंग 15 सितंबर को समाप्त हो जाएगी। तत्पश्चात संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा सभी राजकीय तथा निजी पॉलीटेक्निक संस्थान में रिक्त सीटों की गणना की जाएगी। ताकि अगले चरण की काउंसलिंग शुरू की जा सके।
जानकारी के लिए बता दे की 6th राउंड काउंसलिंग शुरू होने पर जारी की गई सीट मैट्रिक्स के अनुसार Total Intake में कुल रिक्त सीटों की संख्या 103781 है। ऐसे में पूरी संभावना है कि “UP Polytechnic 7th Round Counselling 2024” कराई जा सकती है। पॉलीटेक्निक 7th राउंड काउंसलिंग 15 सितंबर 2024 के बाद होगी।
JEECUP 7th Round Counselling 2024 Kab Hogi?
JEECUP 7th राउंड काउंसलिंग 15 सितंबर 2024 के बाद आयोजित की जा सकती है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने अभी राउंड 7 काउंसलिंग के लिए शेड्यूल की घोषणा नहीं की है। राउंड 6 के बाद यदि सीटें रिक्त रहती है तो राउंड 7 काउंसलिंग का आयोजन अवश्य किया जाएगा। जैसा कि पिछले वर्ष यह भी पॉलिटेक्निक की काउंसलिंग कुल 9 चरणों में आयोजित की गई थी।
Latest News: इस समय संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश राज्य के सभी पॉलीटेक्निक संस्थानों में रिक्त सीटों की गणना कर रहा है। ऐसे में उपलब्ध सीटों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन 7th राउंड काउंसलिंग के जरिए किया जाएगा। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी पॉलिटेक्निक 7th राउंड काउंसलिंग इसी सप्ताह शुरू की जाएगी।
UP Polytechnic 7th Round Counselling 2024 Schedule
उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन हेतु यदि 7th राउंड काउंसलिंग आयोजित होती है तो शेड्यूल जल्द ही निम्न तालिका में उपलब्ध करा दिया जाएगा :–
Choice filling and locking | September 2024 |
UP Polytechnic 7th Round Seat Allotment Result | September 2024 |
Online Fee Deposit for Seat Acceptance cum Counselling fee | September 2024 |
Document Verification | September 2024 |
Online balance fee deposit for Government/Aided/PPP Polytechnic Institutes | September 2024 |
Withdrawal of seats for round 7 | September 2024 |
UP Polytechnic 7th Round Seat Allotment Result 2024 कैसे डाउनलोड करें?
- Step 1: संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसलिंग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट https://jeecup.admissions.nic.in/ ओपन करें।
- Step 2: कैंडिडेट एक्टिविटी बोर्ड में उपलब्ध लिंक “Round 7 (Special Round) Seat Allocation Result for JEECUP Counselling 2024” पर क्लिक करें।
- Step 3: स्क्रीन पर नया लॉगिन पेज आ जाएगा।
- Step 4: एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड तथा सिक्योरिटी पिन भरकर साइन इन बटन पर क्लिक करें।
- Step 5: कुछ ही क्षणों में “UP Polytechnic 7th Round Seat Allotment Result 2024” आ जायेगा, इसे डाउनलोड कर लें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – (FAQ’s)
यूपी पॉलिटेक्निक 7th राउंड काउंसलिंग 2024 कब होगी?
यूपी पॉलिटेक्निक 7th राउंड काउंसलिंग 15 सितंबर 2024 के बाद होगी।
यूपी पॉलिटेक्निक 7th राउंड काउंसलिंग शेड्यूल 2024?
यूपी पॉलिटेक्निक 7th राउंड काउंसलिंग शेड्यूल 2024 जल्द ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator with 2+ years experience. I publish various articles on this website (result247.in) related to exam results, cutoff marks, admit cards, merit lists, career-related information, and other educational updates.