AP OAMDC Seat Allotment Result 2025: Direct Link Active Soon at @oamdc.ucanapply.com

By: Suchit

On: September 12, 2025

Follow Us:

ap oamdc seat allotment result 2025

AP OAMDC Seat Allotment Result 2025: आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ़ हायर एजुकेशन AP OAMDC का सीट एलॉटमेंट रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट oamdc.ucanapply.com पर अब किसी भी समय जारी करने वाला है। ईमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से एलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करेंगे। 

AP OAMDC 2025-26 के ऑफिशियल पोर्टल पर जानकारी दी गई है कि काफी कैंडिडेट के डॉक्यूमेंट मिसमैच के कारण सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 10 सितंबर 2025 तक प्रस्तावित किया जा रहा है। इसके बाद अब सितंबर 2025 को अंतिम रूप से सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जारी किए गए हैं। 

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

AP OAMDC Seat Allotment Result 2025: Overview

AdmissionAP OAMDC-2025-26 ADMISSIONS (UG)
Counselling(ONLINE ADMISSIONS MODULE FOR DEGREE COLLEGES)
ADMISSIONS INTO DEGREE PROGRAMMES WEB BASED COUNSELLING
AuthorityAndhra Pradesh State Council of Higher Education (APSCHE)
AP OAMDC Seat Allotment Result 202511 September 2025 (Postponed)
DownloadOnline
Official Websiteoamdc.ucanapply.com

AP OAMDC Seat Allotment Result 2025

आंध्र प्रदेश ओएएमडीसी काउंसलिंग का सीट एलॉटमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इसे डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया हम आपके यहां बताने वाले हैं। एलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करके सभी कैंडिडेट को आवंटित कॉलेज में बताए गए समय पर रिपोर्टिंग करके ऐडमिशन लेना है।

Steps To Download AP OAMDC Seat Allotment Result 2025

आंध्र प्रदेश ओएएमडीसी काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया गया है। डाउनलोड करने के लिए ईमेल आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी नीचे पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप बताई जा रही है – 

  1. आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ़ हायर एजुकेशन (APSCHE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होम पेज पर स्टूडेंट लॉगिन क्षेत्र मिलेगा। 
  3. सभी कैंडिडेट अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें। 
  4. अपने पेज में सीट एलॉटमेंट रिजल्ट लिंक मिलेगी। 
  5. एलॉटमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करते ही आंध्र प्रदेश ओएएमडीसी सीट एलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड हो जाएगा।

अपना आवंटन परिणाम डाउनलोड करके आवंटित कॉलेज का नाम तथा अन्य डिटेल चेक कर सकते हैं। आवश्यक दस्त भेजो की फोटो कॉपी तथा एलॉटमेंट रिजल्ट के प्रिंटआउट के साथ निर्धारित तिथि पर उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन करा लें।

AP OAMDC Admission Process

आंध्र प्रदेश को एमडीसी सीट एलॉटमेंट के बाद एडमिशन के लिए सबसे पहले अपना अलॉटमेंट लेटर प्रिंट करें और आवंटित कॉलेज में सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन कराएं तथा अन्य चरणों जैसे फीस जमा करना, को पूरा करके एडमिशन प्राप्त करें।

Required Documents For Admission :-

  1. AP OAMDC Allotment Letter
  2. Intermediate / 12th Class Marks Memo
  3. SSC / 10th Class Marks Memo & Certificate
  4. Transfer Certificate
  5. Study Certificate / Bonafide Certificate
  6. Caste Certificate
  7. Domicile Certificate
  8. Aadhar Card
  9. Passport Size Photographs
  10. Migration Certificate
  11. Fee Payment Receipt

Some Useful Links

OAMDC Seat Allotment Result 2025
(Coming Soon)
Check Now
Home PageCheck Now
Join Social GroupWhatsApp

Telegram
Official WebsiteCheck Now

सुचित "result247.in" पर एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें शिक्षा और सार्वजनिक जानकारी जैसे सरकारी नौकरी, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक ख़बरों के क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे पाठकों तक सरल और भरोसेमंद जानकारी को पहुँचाने में माहिर हैं। उनका उद्देश्य है कि हर पाठक को जरूरी जानकारी साफ़ और आसानी से समझ में आ जाए।

Leave a Comment