Bihar Police Constable PET Physical Date 2024 : जानें कब से होगा फिजिकल टेस्ट, 14 नवंबर को आया था रिजल्ट

Bihar Police Constable PET Physical Date 2024 : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम सांस 14 नवंबर 2024 को सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड आफ कांस्टेबल की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जारी कर दिया गया है। चयनित उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट शुरू होने का इंतजार है, इसलिए लगातार बिहार पुलिस कांस्टेबल पीईटी फिजिकल डेट 2024 की तलाश कर रहे हैं। अतः आप फिजिकल टेस्ट डेट यहां चेक कर सकते हैं।

जैसा की लिखित परीक्षा का आयोजन 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को किया गया था। परीक्षा में कुल 11 लाख 95 हजार 101 उम्मीदवार शामिल हुए थे। अब सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड आफ कांस्टेबल ने रिजल्ट जारी करते हुए फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। परीक्षा में कुल 106995 उम्मीदवार सफल हुए हैं। इन्हीं उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। आइए जानते हैं कि बिहार पुलिस कांस्टेबल की फिजिकल टेस्ट डेट क्या है?

Bihar Police Constable PET Physical Date 2024 : Overview

Recruitment NameBihar Police Constable Vacancy
AuthorityCentral Selection Board of Constable
Total Posts21391
Bihar Police Constable Result Date14 November 2024
Bihar Police Constable PET Physical Date 2024December 2024
Official Websitecsbc.bihar.gov.in
Bihar Police Constable PET Physical Date 2024
Bihar Police Constable PET Physical Date 2024

Bihar Police Constable PET Physical Date 2024

Bihar Police Constable PET Physical Date 2024 : सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ़ कांस्टेबल ने बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के परिणाम 14 नवंबर को जारी कर दिए हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा फिजिकल टेस्ट के लिए योग्य उम्मीदवारों के ही परिणाम जारी किए गए हैं जिनकी संख्या 106955 है। इन्हीं अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

आपको बता दे कि उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक परीक्षण के आधार पर किया जाता है। शारीरिक दक्षता परीक्षा अर्थात फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों को अलग-अलग क्रियाकलाप के लिए अंक दिए जाते हैं। इन अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए किया जाएगा।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

इसलिए आपको बिहार पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट डेट के साथ-साथ इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि फिजिकल टेस्ट में आपको कौन-कौन सी क्रिया करनी होती है। बिहार पुलिस कांस्टेबल पीईटी फिजिकल टेस्ट दिसंबर 2024 में कराया जाएगा। बोर्ड ने अभी फिजिकल टेस्ट की तिथि निर्धारित नहीं की है परंतु अगले डेढ़ महीने के भीतर आयोजित करने का आश्वासन दिया है।

Bihar Police Constable PET Physical Test Detail

शारीरिक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई सामान्य तथा ओबीसी श्रेणी के लिए 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए। जबकि अनुसूचित जारी तथा अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए। पुरुषों द्वारा किसी ने की न्यूनतम आप 81 सेंटीमीटर होनी चाहिए जो फूलने पर कम से कम 86 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 155 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है। शारीरिक परीक्षण के लिए महिला पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग मानक निर्धारित किए गए हैं। इनमें सफल होने वाली उम्मीदवारों को अंक भी दिए जाएंगे जिसके आधार पर फाइनल मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इसमें दौड़ना ऊंची कूद शामिल है।

पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट में 1600 मी की दौड़ पूरी करनी होगी। जबकि महिला उम्मीदवारों को 5 मिनट के भीतर 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। उनकी कूद में पुरुष उम्मीदवारों को 16 फीट की ऊंची कूद पार करनी होगी। महिला उम्मीदवारों को 12 फीट की ऊंची कूद पार करनी होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अभी तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

Also Read: Bihar Police Constable Cut Off 2024: GEN, EWS, OBC, SC और ST की सटीक कटऑफ यहां देखें, क्वालीफाइंग मार्क्स के साथ

Note: बिहार पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट के लिए तिथि तथा पूरे कार्यक्रम की घोषणा विज्ञप्ति के माध्यम से सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड आफ कांस्टेबल द्वारा आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर की जाएगी। उम्मीदवार समय-समय पर वेबसाइट विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसकी अतिरिक्त आप बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – (FAQ’s)

बिहार पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट 2024 कब होगा?

बिहार पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट दिसंबर 2024 में करवाया जाएगा।

बिहार पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट शेड्यूल कब आएगा?

बिहार पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल जल्द ही सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा।

Leave a Comment