BTEUP Re Evaluation Fee Refund 2024 : फीस रिफंड के लिए यहां से करें आवेदन, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

BTEUP Re Evaluation Fee Refund 2024 : बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश ने सम सेमेस्टर का परिणाम जारी होने के बाद जिन विद्यार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था उनकी फीस रिफंड के लिए पोर्टल पर लिंक एक्टिवेट कर दी है। जो विद्यार्थी फीस रिफंड चाहते हैं, यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करते हुए अपना बैंक खाता अपडेट कर दें। BTEUP रि ईवैल्युएशन फीस रिफंड 2024 के लिए बैंक खाता अपडेट करने की प्रक्रिया तथा डायरेक्ट लिंक यहां दिए हैं।

अगर आपने भी परिणाम घोषित होने के बाद अपनी कॉपी के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था आपके यहां से जानकारी होगी कि प्रत्येक विषय के लिए कुछ शुल्क भुगतान भी करना था। ऐसे में जिन विद्यार्थियों ने प्रति विषय के अनुसार ₹500 का शुल्क भुगतान किया है, उन्हें ₹250 रुपए प्रति विषय के अनुसार शुल्क वापसी बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश द्वारा की जाएगी।

अर्थात जितने भी विद्यार्थियों ने ₹500 एक विषय के लिए शुल्क भुगतान किया है उन्हें 50% शुल्क अर्थात ₹250 उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे। परंतु उन्हें विद्यार्थियों के शुल्क वापस किए जाएंगे जो आधिकारिक पोर्टल पर अपना बैंक खाता अपडेट करेंगे। क्योंकि इस खाते में बोर्ड रिफंड फीस ऑनलाइन माध्यम से ट्रांसफर करेगा। तो आईए जानते हैं आपको फीस रिफंड के लिए क्या प्रक्रिया अपनानी होगी।

BTEUP Re Evaluation Fee Refund 2024 : Overview

Name Of BoardUttar Pradesh Board of Technical Education
Examination NameBTEUP Even Semester Exam 2024
Result Date3 October 2024
BTEUP Re Evaluation Form Apply Date5 October To 20 October 2024
Re Evaluation Fees Payment DateTill 22 October 2024
BTEUP Re Evaluation Fee Refund 2024 Apply Date13 November To 19 November 2024
Re Evaluation Fee Refund Amount₹250 / Subject
BTEUP Official Websitebteup.ac.in
BTEUP Re Evaluation Fee Refund 2024
BTEUP Re Evaluation Fee Refund 2024

BTEUP Re Evaluation Fee Refund 2024

BTEUP Re Evaluation Fee Refund 2024 : बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश में सम सेमेस्टर, बैक पेपर तथा विशेष बैक पेपर वाले ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अपने रिजल्ट के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था, उनके फीस 50% रिफंड के लिए आधिकारिक सूचना 12 नवंबर 2024 को विज्ञप्ति के माध्यम से प्रकाशित की गई है। अगर आप अपना फीस रिफंड चाहते हैं तो अपना बैंक खाता अपडेट करें।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

बैंक खाता अपडेट करने के लिए 13 नवंबर से 19 नवंबर 2024 तक का समय निर्धारित किया गया है। 19 नवंबर रात्रि 12:00 के बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपके पास एनरोलमेंट नंबर, जन्मतिथि, जनहित पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड होना चाहिए। यदि कोई छात्र-छात्र निर्धारित तिथि से पहले अपना बैंक खाता अपडेट नहीं करता है तो यह माना जाएगा कि वह रिफंड लेने के इच्छुक नहीं है।

BTEUP Fee Refund Form Kaise Bhare?

बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश के अंतर्गत सम सेमेस्टर वाले विद्यार्थी जिन्होंने परिणाम जारी होने के बाद पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था, उन्होंने ₹500 का ऑनलाइन शुरू भुगतान भी किया था। इसलिए बोर्ड द्वारा अब ₹500 प्रति विषय के अनुसार से फीस जमा करने वाले विद्यार्थियों को 250 रुपए प्रति विषय के अनुसार शुल्क वापसी की जाएगी। फीस रिफंड के लिए फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है सिर्फ पोर्टल पर बैंक खाता विवरण अपडेट करना है, इसकी प्रक्रिया नीचे उपलब्ध है।

BTEUP Re Evaluation Fee Refund 2024 Process

बीटीईयूपी रिवैल्युएशन फ्री रिफंड 2024 के लिए बैंक खाता विवरण अपडेट करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है –

“UPDATE BANK DETAILS FOR RE-EVALUATION REFUND FEES (UPDATE BANK DETAILS DATE : 13-NOVEMBER -2024 TO 19-NOVEMBER-2024)”

  • उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट registration.bteupexam.in ओपन करें।
  • वेबसाइट की होम पेज पर आपको फीस रिफंड करने की लिंक मिलेगी।
  • UPDATE BANK DETAILS FOR RE-EVALUATION REFUND FEES” पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर नया लॉगिन पेज खुल जाएगा।
  • अपना एनरोलमेंट नंबर, जन्मतिथि तथा मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉगिन पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगी जिससे दर्ज कर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको रिवैल्युएशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा।
  • जिसके सबसे अंत में “BANK DETAILS” का विकल्प दिखाई देगा।
  • इसमें अपना Account Number, IFSC CODE, BANK NAME तथा BANK BRANCH NAME भरें।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करते ही फीस रिफंड फॉर्म सबमिट होकर प्रिंटआउट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें।

Also Read: BTEUP Re Check Result 2024: इन विद्यार्थियों का बढ़ा नंबर, फटाफट देखें अपना BTEUP रि-चेक रिजल्ट

UPDATE BANK DETAILS FOR RE-EVALUATION REFUND FEESClick Here To Apply
BTEUP Official PortalClick Here To Visit

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – (FAQ’s)

BTEUP रि ईवैल्युएशन फीस रिफंड फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

BTEUP रि ईवैल्युएशन फीस रिफंड फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2024 रात्रि 12:00 बजे तक है।

BTEUP रि ईवैल्युएशन फीस रिफंड फॉर्म 2024 भरने की लिंक?

BTEUP रि ईवैल्युएशन फीस रिफंड फॉर्म 2024 भरने की लिंक http://registration.bteupexam.in/Refund_Login.aspx है।

Leave a Comment