NCVT MIS ITI Marksheet 2024 Pdf Download: एमआईएस आईटीआई रिजल्ट घोषित, अभ्यर्थी यह से डाउनलोड करें अपनी मार्कशीट

NCVT MIS ITI Marksheet 2024: एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई रिजल्ट 16 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (NCVT MIS) द्वारा जारी कर दिया गया है। परीक्षा में उपस्थित परीक्षार्थी यहां से अपने रिजल्ट को ऑनलाइन डाउनलोड तथा “NCVT MIS ITI Marksheet 2024 Pdf Download” कर सकते हैं। मार्कशीट पीडीएफ डाउनलोड करने की प्रक्रिया तथा डायरेक्ट लिंक यहां उपलब्ध है।

समस्त विद्यार्थी जो एनसीवीटी मिस आईटीआई परीक्षा में उपस्थित हुए थे और अपना रिजल्ट चेक करने के बाद मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं, उनकी लिए यहां मार्कशीट डाउनलोड करने की चरणबद्ध प्रक्रिया विस्तार पूर्वक बताइए। मार्कशीट को पीडीएफ प्रारूप में ऑनलाइन मात्र कुछ ही समय में डाउनलोड कर सकेंगे। परंतु उससे पहले आपको मार्कशीट डाउनलोड करने की प्रक्रिया यहां से समझनी होगी।

ताकि आप राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम द्वारा जारी मार्कशीट को आसानी से डाउनलोड कर सकें। बता दे कि परीक्षार्थियों के लिए मार्कशीट काफी आवश्यक दस्तावेज होता है, जिसे रिजल्ट जारी होने के बाद अवश्य डाउनलोड करना चाहिए। अतः परीक्षार्थी यहां से तुरंत अपनी एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई मार्कशीट 2024 पीडीएफ डाउनलोड करें तथा वेरिफिकेशन करने की प्रक्रिया भी जानें।

NCVT MIS ITI Marksheet 2024: Overview

परीक्षा का नामएनसीवीटी एमआईएस आईटीआई परीक्षा
परीक्षा तिथि7 अगस्त से 27 अगस्त 2024
वर्ष2024
परिणाम की तिथि16 सितंबर 2024
प्राधिकरणराष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद
मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (MIS)
लेख का प्रकारNCVT MIS ITI Marksheet 2024
एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई मार्कशीटReleased
ऑफिसियल वेबसाइट@ncvtmis.gov.in

NCVT MIS ITI Marksheet 2024

NCVT MIS ITI Marksheet 2024: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ITI MIS की परीक्षाओं का आयोजन अगस्त 2024 में किया गया था। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 अगस्त से 6 अगस्त 2024 तक तथा थ्योरी की परीक्षा 7 अगस्त से 27 अगस्त 2024 के बीच आयोजित की गई थी। और अब प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों का परिणाम 16 सितंबर 2024 का जारी किया गया है। रिजल्ट के साथ मार्कशीट भी उपलब्ध कराई गई है।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें
NCVT MIS ITI Marksheet 2024
NCVT MIS ITI Marksheet 2024

परीक्षार्थी अपनी मार्कशीट कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत प्रबंधन सूचना प्रणाली द्वारा संचालित एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर / रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होगी। अतः परीक्षार्थी अपना रोल नंबर निकाल लें जो आपके प्रवेश पत्र पर अंकित होगा तभी आगे प्रक्रिया से मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे।

NCVT MIS ITI Marksheet 2024 Pdf Download Kaise Kare?

एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थी जिनका रिजल्ट 16 सितंबर 2024 को जारी किया गया है निम्न प्रक्रिया का पालन करते हुए अपनी आईटीआई की मार्कशीट सत्यापित तथा डाउनलोड करें। अर्थात इसी प्रक्रिया से आप अपने अंक पत्र का सत्यापन कर सकते हैं तथा डाउनलोड भी कर सकते हैं।

steps to download iti marksheet 2024

  • Step 1: सर्वप्रथम अपने डिवाइस में NCVT MIS की आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in ओपन करें।
  • Step 2: वेबसाइट के होम पेज पर मेनू बार में उपलब्ध “Verification” विकल्प पर क्लिक करें।
  • Step 3: अब तीन विकल्पों में से आपको मार्कशीट वेरिफिकेशन विकल्प पर क्लिक करना है।
  • Step 4: स्क्रीन पर नया लॉगिन पेज खुल जाएगा।
  • Step 5: Trainee Marksheet सेक्शन में आपको अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर, एक्जाम सिस्टम (वार्षिक / सेमेस्टर) तथा वर्ष भरना होगा, कुछ इस प्रकार –
NCVT ITI Marksheet 2024
  • Step 6: अंत में सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपकी “NCVT MIS ITI Marksheet 2024” कुछ इस प्रकार दिखाई देगी –
NCVT ITI Marksheet 2024 Download
NCVT ITI Marksheet 2024 Download
  • Step 7: अपनी मार्कशीट डाउनलोड आइकन पर क्लिक करके पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर लें।
  • Step 8: इस प्रकार परीक्षार्थी ऑनलाइन अपनी ITI Marksheet सत्यापित तथा पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं।

एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई मार्कशीट में उपलब्ध विवरण

एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई मार्कशीट डाउनलोड करने पर आपको निम्न विवरण देखने को मिलेंगे

  • रोल नंबर
  • विद्यार्थी का नाम
  • शैक्षणिक सत्र
  • ट्रेड का नाम
  • परीक्षा सत्र
  • आईटीआई कोड
  • आईटीआई का नाम
  • रिजल्ट स्टेटस (पास या फेल)
  • सभी विषयों के नाम
  • अधिकतम अंक
  • न्यूनतम पासिंग मार्क्स
  • विषय वार प्राप्त अंक
  • कुल प्राप्तांक
  • रिजल्ट की तिथि

NCVT ITI Marksheet 2024 Ka Pdf Download

NCVT ITI Marksheet 2024 Ka Pdf Download करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया से गुजरना होगा। वर्तमान में प्रथम तथा द्वितीय वर्ष की आईटीआई परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी एनसीवीटी आईटीआई मार्कशीट 2024 का पीडीएफ डाउनलोड करने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं। अगर आप भी अपनी एमआईएस आईटीआई मार्कशीट पीडीएफ प्रारूप में बिलकुल आसानी से डाउनलोड करना चाहते हैं तो निम्न चरणों का पालन अवश्य करें –

  • स्किल इंडिया डिजिटल हब (SIDH) की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आते ही आपको Directorate General Of Training “ITI RESULTS 2024” की लिंक मिलेगी।
  • जिसके नीचे दिए गए “Click Here” बटन पर क्लिक करें।
  • नए लॉगिन पेज में अपना PRN नंबर तथा जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका एनसीवीटी आईटीआई एमआईएस रिजल्ट 2024 मार्कशीट आ जायेगी।
  • अंत में स्क्रीन पर प्रदर्शित हो रहे NCVT ITI Marksheet 2024 Ka Pdf Download कर लें।

Conclusion: NCVT MIS ITI मार्कशीट डाउनलोड करने की 2 प्रक्रिया साझा की गई है। इनमें से आप किसी का भी प्रयोग करके ऑनलाइन डिजिटल मार्कशीट PDF प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपको आपकी संस्था द्वारा भी आईटीआई की ओरिजिनल मार्कशीट या सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जाएगा।

Direct Links To Download NCVT ITI Marksheet 2024

NCVT ITI Marksheet 2024 Pdf DownloadClick Here
ITI Marksheet 2024 Result Download LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
Home Pageresult247.in

NCVT MIS ITI Marksheet 2024- (FAQ’s)

एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई मार्कशीट 2024 कैसे डाउनलोड करें?

एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई मार्कशीट 2024 कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत DGT-प्रबंधन सूचना प्रणाली द्वारा संचालित राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद एनसीवीटी की आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in से रोल नंबर का उपयोग करके डाउनलोड करें।

आईटीआई मार्कशीट 2024 का पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें?

आईटीआई मार्कशीट 2024 का पीडीएफ स्किल इंडिया डिजिटल अथवा NCVT MIS की आधिकारिक वेबसाइट से लेख में साझा की गई प्रक्रिया का पालन करते हुए डाउनलोड करें।

Leave a Comment