Up Board Exam Form Correction 2025: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज ने हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए आज से विंडो ओपन कर दी है। वर्ष 2025 की यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे कक्षा 10वीं 12वीं के विद्यार्थी अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में ऑनलाइन संशोधन करवा सकते हैं। यूपी बोर्ड एग्जाम फॉर्म करेक्शन 2025 की पूरी प्रक्रिया क्या है तथा किन-किन तृतीय का सुधार किया जा रहा है, सभी जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़ें।
बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा दसवीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों का पंजीकरण किया जा चुका है। ऐसे में अगर आपके आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि है, तो परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको समस्या हो सकती है। इसी समस्या का समाधान करते हुए उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड आफ हाई स्कूल इंटरमीडिएट एजुकेशन ने आज आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन पत्र में सुधार हेतु करेक्शन विंडो खोल दी है। इसमें विभिन्न प्रकार के संशोधन किए जा रहे हैं।
Up Board Exam Form Correction 2025: Overview
सुधार की जानकारी | विवरण |
---|---|
नाम | विद्यार्थी का पूरा नाम |
माता-पिता का नाम | माता-पिता का सही नाम |
जन्मतिथि | जन्मतिथि |
परीक्षा वर्ष | सही परीक्षा वर्ष का चयन |
विद्यालय का नाम | विद्यालय का सही नाम |
विषय | सही विषय का चयन |
फोटो | सही फोटो का आकार एवं गुणवत्ता |
हस्ताक्षर | त्रुटि रहित हस्ताक्षर |
मोबाइल नंबर | सही मोबाइल नंबर |
आवेदन की तिथि | 15 अक्टूबर से 12 नवंबर 2024 |
Up Board Exam Form Correction 2025: इन विवरण में होगा संशोधन
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज ने करेक्शन विंडो ओपन करने के साथ-साथ संशोधन के लिए कुछ शर्ते भी रखें हैं। इसके अनुसार विद्यार्थी कुछ निर्धारित विवरण में ही संशोधन कर सकते हैं। यूपी बोर्ड एग्जाम फॉर्म में कलेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अक्टूबर से 12 नवंबर 2024 तक किए जाएंगे। विद्यार्थी बिना देरी के अपने आवेदन का विवरण चेक कर, उसमें संशोधन के लिए यहां साझा की गई प्रक्रिया से ऑनलाइन आवेदन करें।
आवेदन फार्म में मौजूद विवरण में ही ऑनलाइन करेक्शन किए जाएंगे। आमतौर पर विद्यार्थियों के नाम, माता पिता का नाम, जन्म तिथि तथा विषय चुनने में त्रुटि देखने को मिलती है। आवेदन पत्र में संशोधन के लिए निर्धारित की गाइडलाइंस माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सचिव भगवती सिंह द्वारा सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेज दी गई है। जिसमें स्पष्ट रूप से संशोधन के प्रकार देखे जा सकते हैं।
बोर्ड ने जिन विवरण में ऑनलाइन करेक्शन का अवसर दिया है वह कुछ इस प्रकार है – विद्यार्थी तथा माता-पिता के नाम की वर्तनी में त्रुटि, विषय, वर्ग, जेंडर, जाति, फोटो तथा कक्षा ग्यारहवीं के पंजीकरण में मौजूद कक्षा दसवीं के अनुक्रमांक में त्रुटि होने पर ऑनलाइन संशोधन किया जा रहा है। यदि विद्यार्थी अपने नाम माता-पिता के नाम जन्मतिथि में पूर्ण संशोधन करवाना चाहते हैं तो ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
Up Board Exam Form Correction 2025 कैसे करें?
यूपी बोर्ड एग्जाम फॉर्म में करेक्शन के लिए इस समय ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार के ऑप्शन दिए गए हैं। परंतु आपको यह समझना होगा कि किस प्रकार की त्रुटि के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है और किस प्रकार की थोड़ी के लिए ऑफलाइन आवेदन करना है। इस समय डीआईओएस के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म में उपलब्ध विद्यार्थी के नाम माता-पिता के नाम की स्पेलिंग में त्रुटि तथा विषय वर्ग आदि गलत होने पर ऑनलाइन संशोधन किया जा रहा है।
इसके लिए आपको अपने आवेदन पत्र में हुई त्रुटि की जानकारी अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को देनी होगी। इसके बाद प्रधानाचार्य आपसे आवश्यक दस्तावेज लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक DIOS को संशोधन के लिए आवेदन पत्र सौंप देंगे। यदि आप अपने नाम या माता-पिता के नाम को बदलवाना चाहते हैं या उसमें कुछ अन्य शब्द हटाना या जुड़ना चाहते हैं तथा जन्मतिथि में संशोधन के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
इसके लिए विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन फार्म की प्रति, टीसी, पिछली कक्षा की मार्कशीट, हलफनामा, प्रधानाचार्य से प्रति हस्ताक्षरित आवेदन दिवस कार्यालय में 15 नवंबर 2024 तक जमा करने होंगे। हालांकि इसके लिए विद्यार्थियों को सिर्फ आवश्यक दस्तावेज अपने विद्यालय की प्रधानाचार्य को प्रदान करने होंगे। तत्पश्चात प्रधानाचार्य आवेदन डीआईओएस कार्यालय में जमा करेंगे। इसके बाद संशोधन किया जाएगा।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – (FAQ’s)
यूपी बोर्ड एग्जाम फॉर्म में करेक्शन के लिए आवेदन की तिथि?
यूपी बोर्ड एग्जाम फॉर्म में करेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अक्टूबर से 12 नवंबर 2024 तक किए जाएंगे।
यूपी बोर्ड एग्जाम फॉर्म में करेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें?
यूपी बोर्ड एग्जाम फॉर्म करेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन जिला विद्यालय निरीक्षक डीआईओएस के माध्यम से किया जा रहे हैं।